प्रतापगढ़/03 जनवरी, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सचल विधिक सेवा क्रेन्द्र मोबाईल वाहन को प्रतापगढ़ न्यायक्षेत्र में संचालित किये जाने हेतु श्रीमान् महेन्द्र सिंह सिसोदिया, जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), प्रतापगढ़ श्री शिवप्रसाद तम्बोली द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उक्त वाहन दिनांक 03.01.2022 से 23.01.2022 तक प्रतापगढ़ न्यायक्षेत्र में संचालित रहेगा। उक्त वाहन के माध्यम से प्रतापगढ़ जिले के प्रत्येक तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भ्रमण अवधि के दौरान कार्यक्रम अनुसार जिले में कार्यरत पैनल लॉयर एवं पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स के माध्यम से जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। पैनल लॉयर एवं पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स द्वारा रूटचार्ट के अनुसार सम्पूर्ण जिले में निर्धारित दिवस को वाहन के साथ रह कर आमजन को स्थानीय भाषा में विभिन्न सामान्य कानूनी प्रावधानों की जानकारी एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जन कल्याण हेतु संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान श्री राम सुरेश प्रसाद-न्यायाधीश एनडीपाीएस एक्ट प्रतापगढ, श्री गोविन्द अग्रवाल-न्यायाधीश एम.ए.सी.टी. न्यायालय प्रतापगढ, श्री कृष्ण चन्द्र मोड-न्यायाधीश पोक्सो न्यायालय प्रतापगढ, श्री पूरणसिंह-मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रतापगढ़, श्री अंकित दवे- अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रतापगढ़, सुश्री शहनाज खान लौहार-अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रतापगढ़, श्री विकास जैन-न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय, प्रतापगढ़, श्री कमलसिंह गुर्जर-अधिवक्ता प्रतापगढ़, श्री मुकेश नागदा-अधिवक्ता प्रतापगढ़, श्री अरूण वैष्णव-अधिवक्ता प्रतापगढ़, श्री कमलसिंह सिंसोदिया-अधिवक्ता प्रतापगढ़, श्री भुपेन्द्र ग्वाला-अधिवक्ता प्रतापगढ़ आदि उपस्थित रहे।
सोमवार, 3 जनवरी 2022
प्रतापगढ़ : विधिक जागरूकता हेतु मोबाईल वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें