मधुबनी, आज दिनांक 31 जनवरी 2022 को श्री विशाल राज, भा. प्र. से. उप विकास आयुक्त, मधुबनी रहिका प्रखंड के मुखिया से जिला विकास ग्रामीण अभिकरण, मधुबनी के अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मिले। बताते चलें कि जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों के मुखिया से मुलाकात करने का मकसद सरकार की सभी योजनाओं का पंचायत स्तर पर सफल क्रियान्वयन करना है। संवाद बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त महोदय ने कहा कि हमारे पंचायत सभी प्रकार की योजनाओं की सफलता के केंद्र में हैं। ऐसे में सभी मुखिया को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना को बिना किसी भेदभाव व पक्षपात के जनहित में लागू करना आप सभी की संवैधानिक जिम्मेवारी है। ऐसा हो सकता है, कि किसी टोले से आपको वोट न मिले हों, परंतु उन्हें भी सरकारी योजनाओं में समान रूप से महत्व देना आपका कर्तव्य है। योजनाओं के चयन में ऐसे बसावट को प्राथमिकता दें जहां कठिनाई सबसे अधिक हो। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी मुखिया जनों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आपके द्वारा किया गया कार्य इस स्तर का कार्य होना चाहिए ताकि भारत सरकार को आदर्श पंचायत के रूप में आपका नाम प्रेषित किया जा सके। ऐसा तभी हो सकेगा जब आपके पंचायत अंतर्गत सभी विक्सोन्मुखी योजनाएं सफलता पूर्वक लागू की जाए। उन्होंने सभी मुखिया का आह्वान करते हुए कहा कि आपके पंचायत में लोगों को स्वरोजगार के क्षेत्र में इतने अवसर प्राप्त हो ताकि लोगों का पलायन बंद हो जाए। इस परिप्रेक्ष्य में जिला प्रशासन, मधुबनी आपसभी को सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर है। मुखिया जनों को उनके संबंधित पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों और विशेषकर टीकाकरण अभियान के संदर्भ में जागरूक करने के उद्देश्य से श्री प्रमोद कुमार झा, एस एम सी, यूनिसेफ, द्वारा संबोधित करते हुए विशेष जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के परिप्रेक्ष्य में टीकाकरण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश से चौदह आयु वर्ष से अधिक के युवाओं को भी अभियान चलाकर वैक्सिनेट किया जा रहा है। जिले के सभी पंचायतों में बड़ी संख्या में लोग वैक्सिनेट हुए हैं, परंतु हमें शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है। जनहित में चलाए गए इस अभियान को मुखिया जी के नेतृत्व में सफल बनाया जा सकता है। उनके द्वारा संस्थागत प्रसव और रूटीन इम्यूनाइजेशन के लिए जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में किए जा रहे विशेष प्रयासों की भी जानकारी दी गई। उक्त बैठक में डीपीआरसी से श्री शेख अब्दुल अयूब और श्री विकास कुमार मिश्र के साथ साथ जिले के रहिका प्रखंड के सभी मुखिया उपस्थित थे।
सोमवार, 31 जनवरी 2022
मधुबनी : रहिका प्रखंड के मुखिया को उप विकास आयुक्त ने किया संबोधित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें