प्रतापगढ़/31 जनवरी, राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ जिला कारागृह का श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा किया गया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश, प्रतापगढ़ द्वारा जिला कारागृह की भीतर स्थापित किये जा रहे वीसी कक्ष का अवलोकन किया गया। कारागृह में स्थापित किये जा रहे इस कक्ष से बंदियों की न्यायालयों में पेशी ऑनलाईन माध्यमों से की जा सकेगी इसके साथ ही बंदियों द्वारा परिवार जनों से मुलाकात भी ई-मुलाकात के जरिये संभव हो पाएगा। अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ द्वारा जिला कारागृह परिसर में लगे सीसी कैमरे एवं सुरक्षा, बंदियांे का स्वास्थ्य, बंदियों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, बैरेकों की स्थिति एवं उनमें मिल रही सुविधाओं, साफ-सफाई आदि बिन्दूओं पर कारागृह का निरीक्षण और आवश्यक निर्देश प्रदान किये। निरीक्षण के दौरा जैल अधीक्षक श्रवणलाल जाट द्वारा बताया गया कि प्रतापगढ़ जेल में वर्तमान में 372 कैदी मौजूद है। जेल अधीक्षक के मुताबिक वर्तमान में कोई बंदी कारोना पोजिटिव नहीं है। निरीक्षण के दौरान डॉ राजकुमार जोशी भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा बंदियों को नियमित रूप से देखा जा रहा है और डिस्पेंसरी से दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जेल निरीक्षण के दौरान माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय द्वारा बंदीयों से संवाद भी किया गया। बंदियों से संवाद के दौरान न्यायाधीश महोदय द्वारा उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण हेतु निर्देश प्रदान किये गए।
सोमवार, 31 जनवरी 2022
प्रतापगढ़ : आकस्मिक जैल निरीक्षण, वीसी रूम निर्माण का लिया जायजा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें