उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक द्वारा "मेरे हमसफ़र" पुस्तक का लोकार्पण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 जनवरी 2022

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक द्वारा "मेरे हमसफ़र" पुस्तक का लोकार्पण

book-inaugration
देहरादून/ नई दिल्ली । वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तथा उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा "मेरे हमसफ़र" पुस्तक का पुलिस मुख्यालय में लोकार्पण किया। इस अवसर पर "मेरे हमसफ़र" पुस्तक के लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार एस.एस डोगरा सहित प्रसिद्ध फिल्मकार शिवनारायण सिंह रावत,प्रमुख शिक्षाविद स्वर्लीन कौर तथा मीनाक्षी भी उपस्थित रहीं। इस मौके पर लेखक  एस.एस डोगरा पुस्तक में प्रकाशित साक्षात्कारों के बारे में अपने कई अनुभव साझा किये।  उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार  ने पुस्तक को बेहद रोचक बताया और कहा कि इस प्रकार की पुस्तकों से नए आने वाले युवा पत्रकारों बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। गौरतलब है कि पुस्तक के लेखक एसएस डोगरा कि इस पुस्तक में उनके द्वारा लिए गए शिक्षा, राजनीति,साहित्य, खेल,सिनेमा, समाज सेवा आदि क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों के संतालिस साक्षात्कार सम्मिलित हैं। वर्तमान में एसएस डोगरा, गुरु गोविंद सिंह आई पी यूनिवर्सिटी के मान्यता प्राप्त फेयरफील्ड इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कालेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत हैं। साथ  ही काठमांडू नेपाल से प्रकाशित हिंदी मासिक पत्रिका के ब्यूरो प्रमुख भी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: