मधुबनी : गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन में इस बार रहेंगी कोविड की पाबंदियां : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 जनवरी 2022

मधुबनी : गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन में इस बार रहेंगी कोविड की पाबंदियां : डीएम

republic-day-celebration-with-covid-guideline-dm
मधुबनी, आज दिनांक 10 जनवरी 2022 को श्री अमित कुमार, भा. प्र. से. जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के संबंध में समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बताते चलें कि इस बार राज्य में कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव अभी से ही देखा जा रहा है। इसके मद्देनजर राज्य स्तरीय निर्देश के आलोक में विभिन्न प्रकार के समारोहों के आयोजन पर कई प्रकार की रोक लगाई गई है। इस परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी द्वारा भी जिले के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य समारोह के आयोजन पर भी कई प्रकार के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।  बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना की तीव्र लहर फरवरी के बाद देखी गई थी, जो इस बार अभी से ही देखी जा रही है। जनहित को देखते हुए उन्होंने इस संबंध में पूर्व के वर्षों के परंपरागत तरीके में व्यापक एवं प्रभावी बदलाव के निर्देश दिए हैं। इस बार स्वतंत्रता सेनानियों एवं वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों को जिला प्रशासन के प्रतिनिधि उनके घर पर जाकर सम्मानित करेंगे। इस बार उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाएगा। साथ ही, आम जनता को भी इस बार कोरोना प्रतिबंधों के कारण आमंत्रित नहीं किया जाएगा। उन्होंने  सीमित लोगों को ही आमंत्रित करने व आमंत्रित करने हेतु ई कार्ड का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं।  इस बार के गणतंत्र दिवस परेड में एनसीसी और स्काउट के बच्चे शामिल नहीं होंगे। संध्या काल में नगर भवन मधुबनी में आयोजित किए जाने वाले आयोजन भी रद्द किए गए हैं।  गणतंत्र दिवस समारोह के संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन वॉटसन स्कूल के प्रांगण में पूर्वाह्न 09 बजे से किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर जिले में कोरोना की रोकथाम में प्रभावी भूमिका अदा करने वाले ग्राउंड वर्कर्स में से उत्कृष्ट स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा पंचायत चुनाव 2021 के दौरान जिस निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास, पदाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया था, उनमें से तीन सर्वोत्कृष्ट प्रदशन करने वाले निर्वाची पदाधिकारीयों को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इनका चयन, चयन समिति द्वारा किया जाएगा। साथ ही जिले की छात्रा बॉलीबॉल टीम द्वारा विगत दिनों राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किए जाने की उपलब्धि को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर इन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर पर्याप्त साफ सफाई और सेनिटाइजेशन की जिम्मेवारी नगर निगम, मधुबनी को दी गई है। इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा 23 जनवरी के समीक्षा बैठक में की जाएगी। उक्त बैठक में श्री अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी के साथ साथ जिले के सभी विभागों के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: