कांग्रेस और भ्रष्टाचार पर्यायवाची हैं : धामी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 जनवरी 2022

कांग्रेस और भ्रष्टाचार पर्यायवाची हैं : धामी

congress-coruption-equal-dhami
देहरादून, 10 जनवरी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कांग्रेस को भ्रष्टाचार का पर्यायवाची बताते हुए दावा किया कि प्रदेश में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में उसका प्रदर्शन 2017 से भी बुरा रहेगा । धामी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में भाजपा सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में शुरू की गई विकास परियोजनाएं स्वयं ही उनका प्रचार करेंगी और पार्टी 60 से ज्यादा सीटें जीतने का अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेगी । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के लिए एक लाख करोड रू से अधिक की विकास परियोजनाएं स्वीकृत की हैं जिनमें से कई पूरी हो चुकी हैं और कई अन्य पर काम चल रहा है । कांग्रेस पर हमला बोलते हुए धामी ने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार पर्यायवाची हैं । उन्होंने कहा, ' कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्यायवाची हैं । वास्तव में वह भ्रष्टाचार का फाउंटेनहेड है । वह भ्रष्टाचार की जननी है । उत्तराखंड ने उनकी सरकार देखी है जिसने माफियाओं को संरक्षण दिया ।' उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव भाजपा के काम और कांग्रेस के कारनामों के बीच होने वाला है । कांग्रेस के कार्यकाल में एक प्रभागीय वन अधिकारी पर माफियाओं के हमले की घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और दूसरों पर आरोप नहीं लगाने चाहिए । कांग्रेस प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम लिए बिना उन पर हमला करते हुए धामी ने कहा कि उत्तराखंड निर्माण का विरोध करने वाले आज 'उत्तराखंडियत' की बात कर रहे हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा राष्ट्रीय हित के साथ समझौता करती रही है और तुष्टिकरण में शामिल रही है । धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता कांग्रेस के 'काले और खूनी पंजे' को आगामी चुनावों के जरिए पिछली बार की तरह बाहर कर देगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें मुख्य सेवक के रूप में काम करने के लिए करीब छह माह का समय मिला और इस दौरान उन्हें हर क्षण का उपयोग जनता की सेवा के लिए किया। उन्होंने कहा, 'अटलजी ने उत्तराखंड को बनाया और मोदी जी ने उसे संवारा । हम उत्तराखंड को 2025 में अपने अस्तित्व के 25 साल पूरा होने के मौके पर देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे ।' धामी ने कहा कि उन्होंने सभी विभागों को 10 वर्ष का रोडमैप तैयार करने और उसके अनुसार कार्य करने को कहा है । उन्होंने कहा, ' हम राज्य के विभिन्न् क्षेत्रों में जा रहे हैं और लोगों का मूड भांप रहे हैं । हमें पूरा भरोसा है कि इस बार भी हमें सभी वर्गों का आशीर्वाद मिलेगा ।'

कोई टिप्पणी नहीं: