मधुबनी, जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में दिनांक 15 जनवरी से 21 जनवरी 2022 तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। बताते चलें कि भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर मधुबनी जिला अंतर्गत चयनित प्रमुख विद्यालयों, समाहरणालय परिसर एवं रेलवे स्टेशन, मधुबनी के परिसर में निरीक्षक एस डी आर एफ, मधुबनी की टीम द्वारा मॉकड्रिल का आयोजन किया जाना है। इसके लिए दिनांक 15 जनवरी 2022 को जवाहर उच्च विद्यालय, प्रखंड मधेपुर, 17 जनवरी 2022 को केजरीवाल उच्च विद्यालय, प्रखंड झंझारपुर, 18 जनवरी 2022 को श्री कृष्ण +2 उच्च विद्यालय, सिसवा बरही, प्रखंड फुलपरास, 19 जनवरी 2022 को लीलाधर उच्च विद्यालय, प्रखंड बेनीपट्टी, 20 जनवरी 2022 को जिला आपदा शाखा, समाहरणालय परिसर, मधुबनी एवं दिनांक 21 जनवरी 2022 को रेलवे स्टेशन परिसर एवं सदर अस्पताल, मधुबनी परिसर में दिन के 11 बजे से मॉक ड्रिल का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। भूकंप को लेकर आम जनों में व्यापक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी स्तर से निर्गत निर्देश पत्र के माध्यम से समाज के हर तबके को इस आयोजन से जोड़ने का प्रयास किया गया है। ताकि, भूकंप की आपातकालीन चुनौतियों के दौरान लोगों की सापेक्ष प्रतिक्रिया से जान माल के नुकसान को रोका जा सके। चूंकि भूकंप की सटीक भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है, ऐसे में भूकंप के बाद सुरक्षा/ बचाव की पूर्व तैयारियों की जानकारियां बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं। इस परिप्रेक्ष्य में भूकंपरोधी भवनों के निर्माण की पहल और सुरक्षा/ बचाव की जानकारियों का प्रचार प्रसार बेहद अहम है। जिलाधिकारी द्वारा भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान जन जागरूकता के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आम नागरिकों के साथ साथ स्काउट्स, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, एवं एनसीसी की सक्रिय भागीदारी को भी रेखांकित किया गया है। साथ ही उनके द्वारा भूकंप सुरक्षा सप्ताह के सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, सभी अंचल अधिकारी, मधुबनी एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी की विशेष भूमिकाएं तय की गई हैं।
बुधवार, 19 जनवरी 2022
मधुबनी : भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जारी किए गए निर्देश
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें