शिमला, आठ जनवरी, हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में शनिवार को वर्ष 2022 की पहली बर्फबारी हुई जबकि राज्य के अधिकतर इलाके भीषण शीत लहर की चपेट में हैं। जाखू, द रिज, बेनमोर और संजौली सहित शिमला शहर के कुछ ऊपरी हिस्सों में शनिवार सुबह हल्की बर्फबारी हुई। बेनमोर की पार्षद डॉ. किमी सूद ने 2022 की पहली बर्फबारी का स्वागत करते हुए अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया। हालांकि, छोटा शिमला, खलिनी और ढल्ली सहित शिमला शहर के कई हिस्सों में बर्फबारी नहीं हुई। राज्य के अधिकांश स्थानों में भीषण ठंड जारी है क्योंकि ऊपरी इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। हिमपात के कारण आदिवासी जिलों लाहौल-स्पीति, किन्नौर और पांगी और चंबा जिले के भरमौर में सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य में सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलांग में शून्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
शनिवार, 8 जनवरी 2022
शिमला शहर में वर्ष 2022 की पहली बर्फबारी हुई
Tags
# देश
# हिमाचल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
हिमाचल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें