गया, 25 जनवरी। ज़िला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से खाद्यान्न उठाव के लिए ट्रांसपोर्टरों द्वारा पर्याप्त वाहनों की संख्या, खाद्यान्न उठाव एवं वितरण, सी एम आर गोदाम, राशन कार्ड होल्डर, नए राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने खाद्यान्न उठाव के लिए चयनित ट्रांसपोर्टर को निरंतर निर्धारित वाहनों के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। निर्धारित क्षमता के अनुरूप रैक द्वारा आने वाले खाद्यान्न की ढुलाई के लिए गाड़ियों की आपूर्ति करने का निर्देश सभी ट्रांसपोर्टरों को दिया गया। उन्होंने सभी ट्रांसपोर्टर को निर्देश दिया कि खाद्यान्न को नियमित उठाव हेतु गाड़ियों की संख्या को बढ़ाए अन्यथा संबंधित ट्रांसपोर्टर को काली सूची में डाला जाएगा। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि 25000 क्विंटल अनाज प्रतिदिन उठाव किये जा रहे हैं। जिला पदाधिकारी ने अनाज के उठाव एवं डिस्ट्रीब्यूशन कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। राशन कार्ड होल्डर की समीक्षा के दौरान बताया गया कि गया जिले में कुल 671341 राशन धारी लाभार्थी हैं, जिसमें गया सदर अनुमंडल अंतर्गत 245165, शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत 234875, टिकारी अनुमंडल अंतर्गत 112775 तथा नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत 78526 लाभार्थी है। जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वैसे कार्ड होल्डर को चिन्हित करें जो लगातार छह माह से अनाज का उठाव नहीं किए हैं, वैसे संबंधित कार्डधारी को नोटिस भेजते हुए राशन कार्ड को रद्द करें। साथ ही उन्होंने सभी मार्केटिंग ऑफिसर को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में जन वितरण प्रणाली की दुकानों का लगातार जांच करते रहें। यदि कहीं से अनाज ना मिलने, निर्धारित क्षमता से कम अनाज बांटने, निर्धारित दर से ज्यादा पैसे की मांग करने इत्यादि की शिकायत मिलती है, तो संबंधित डीलर पर कठोर कार्रवाई करते हुए जन वितरण प्रणाली दुकान की लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को दें। जिला स्तर पर या अनुमंडल स्तर पर जन वितरण प्रणाली से संबंधित जितने भी शिकायतें प्राप्त होती है उसे नियमानुसार जांच करते हुए करवाई करें। आपूर्ति विभाग से संबंधित सभी पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी फील्ड विजिट के दौरान राशन कार्ड धारियों / ग्रामीणों से अनाज मिलने से संबंधित फीडबैक अनिवार्य रूप से लिया करें। बैठक में शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिसंबर माह में 5 जन वितरण प्रणाली की दुकानें, टिकारी अनुमंडल अंतर्गत दिसंबर माह में तीन जन वितरण प्रणाली की दुकानें तथा सदर अनुमंडल अंतर्गत दिसंबर माह में 10 जन वितरण प्रणाली की दुकानों का लाइसेंस रद्द किया गया है। जिला पदाधिकारी ने सभी मार्केटिंग ऑफिसर को अनाज उठाव के अनुपात में अनाज वितरण की प्रतिशत को बढ़ाने का निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने अनुमंडलवार महादलित टोलों को विकास मित्र के माध्यम से सर्वे कराएं तथा महादलित टोला में प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, भूमिहीन परिवार को जमीन इत्यादि आधारभूत योजनाओं से लाभान्वित कराने पर जोर दें। नए राशन कार्ड बनाने के लिए प्राप्त आवेदनों को नियमानुसार जांच कराते हुए अति शीघ्र राशन कार्ड निर्गत करते हुए डोर टू डोर डिस्ट्रीब्यूशन कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी द्वारा बताया गया कि प्रखंड स्तर पर आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से लाभार्थी, नए राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत कराते हैं साथ ही विभिन्न दस्तावेज आरटीपीएस काउंटर पर जमा करते हैं। प्रखंड कार्यालय के स्तर से विभिन्न दस्तावेजों का जांच ससमय नहीं होने के कारण अनुमंडल स्तर पर पेंडेंसी हो जाती है। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को ऑनलाइन आवेदन तथा ऑफलाइन दस्तावेजों को जांचोपरांत अतिशीघ्र अनुमंडल कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया ताकि संबंधित लाभुक का तेजी से राशन कार्ड बन सके। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के मार्केटिंग ऑफिसर ट्रांसपोर्टर्स सहित आपूर्ति विभाग से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
मंगलवार, 25 जनवरी 2022
गया : डिस्ट्रीब्यूशन कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें