पटना : स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन कोटे से बिहार विधान परिषद की खाली 24 सीटों को लेकर जदयू ने 12 सीटों पर तैयारी शुरू कर दी है। जदयू ने इन 12 सीटों पर तब तैयारी शुरू कर दी है, जबकि अभी तक NDA में सीटों का बंटवारा भविष्य के गर्भ में है। एक तरफ विजय चौधरी 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं तो दूसरी तरफ जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। 24 में से जिन 12 सीटों पर जदयू के संभावित उम्मीदवार चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, उनमें से कई सीटें जदयू की परंपरागत सीटें हैं। इनमें गया, नवादा, नालंदा और मुजफ्फरपुर हैं। गया में मनोरमा देवी को फिर से तैयारी करने को कहा गया है। इसी तरह नवादा में दो नामों की चर्चा तेज है, पहला नाम है निवर्तमान विधान पार्षद सलमान रागिब और दूसरे हैं यादव जाति से महिला उम्मीदवार। उसी तरह नालंदा में जदयू की निवर्तमान विधान पार्षद रीना यादव की तैयारी काफी तेज है, काफी संभावनाएं हैं कि इस बार फिर वही चुनावी मैदान में होंगी। मुजफ्फरपुर में जदयू से दुत्कारे और दुलारे रहे दिनेश सिंह को जदयू चुनावी मैदान में उतारेगी। इसके अलावा जदयू पश्चिम चंपारण, मुंगेर, सीतामढ़ी, बांका, वैशाली व भोजपुर सीट को लेकर दावेदारी ठोक रही है। इनमें से कुछ सीटों के सदस्य कांग्रेस और राजद छोड़कर जदयू का दामन थामे थे। इनमें से पहला नाम है भोजपुर से राधाचरण सेठ, दूसरा नाम है मुंगेर से संजय प्रसाद और पश्चिमी चंपारण से राजेश राम। वहीं, बांका से एक पुराने यादव नेता या अगड़ी जाति के किसी नेता को मौका मिल सकता है। एक दैनिक अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक सीतामढ़ी से पंकज पूर्वे को लेकर जदयू गंभीरता दिखा रही है। जबकि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा भी एमएलसी चुनाव लड़ने की इच्छा रख रहे हैं वह अपने गृह जिले यानी वैशाली से चुनाव लड़ना चाहते हैं इसीलिए जदयू वैशाली सीट पर अपना दावा ठोक रही है।
बुधवार, 12 जनवरी 2022
बिहार : MLC चुनाव में 12 सीटों पर जदयू ने शुरू की तैयारी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें