झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 जनवरी 2022

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 जनवरी

जिले के लिए एक बड़ी सौगात .....  जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सांसद खजुराहो श्री विष्णु दत्त शर्मा के कर कमलों से संपन्न हुआ  

  •  सीटी स्कैन की सुविधा बीपीएल एवं आयुष्मान कार्ड धारियों को मुफ्त रहेगी     
                               

jhabua-news
झाबुआ ! जिला चिकित्सालय झाबुआ में कई वर्षों से सीटी स्कैन मशीन की मांग की जा रही थी ए यह सौगात आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं माननीय सांसद खजुराहो श्री विष्णु दत्त शर्मा के कर कमलों द्वारा 7 जनवरी को शाम  जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में फीता काटकर शुभारंभ किया गया ! इस अवसर पर प्रथम पूज्य गणेश जी की मूर्ति पर पुष्प हार ए दीप प्रज्वलन एवं मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाया गया और गणेश जी के जयकारे भी लगे ! इस दौरान झाबुआ रतलाम के माननीय सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह जी नायक कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता एअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद सिह वास्केल एसडीएम श्री एम एल गर्गए सीएमएचओ डॉ श्री जे पी एस ठाकुर सिविल सर्जन डॉ श्री बीएस बघेल बीएमओ डॉ श्री सावन सिंह जी चौहान डॉक्टर संदीप ठाकुर डॉक्टर संदीप चोपड़ा भाजपा अजा मोर्चा के मध्य प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री कलसिंह जी भावर भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता विश्वास सोनी पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्री ओम प्रकाश शर्मा पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री दौलत जी भावसार पूर्व विधायक माननीय श्री शांतिलाल जी बिलवालए भाजपा जिला महामंत्री श्री सोमसिंह जी सोलंकी आदि उपस्थित थे  !  सभी अतिथियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया ! सीटी स्कैन के  श्री मनीष शर्मा ब्म्व् ;डवइण्छवण्9893033177द्ध ज्ीमजं क्पंहदवेजपबे च्ीपसपचे ब्ज् ैबंद डंबीपदम ।बबमेे ब्ज् चतव . 32 ैसपबम के द्वारा बताया गया कि यह मशीन अन्य मशीनों के मुकाबले में 30ः रेडिएशन कम करती है  ! इसमें बाल मरीजों को भी स्कैन का खतरा नहीं है ! एक दिन में 200 से ज्यादा स्कैन संभव होते हैं ! सुविधा बीपीएल एवं आयुष्मान कार्ड धारियों आईपी ओपीडी मरीजों को मुफ्त स्कैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी! मात्र ₹ 653ध्. में सामान्य स्कैन की सुविधा इस सेंटर पर उपलब्ध रहेगी ! ब्वदजतंेज के साथ भी न्यूनतम दरों में स्कैन हो सकेगा !  पीपीपी मॉडल पर मध्य प्रदेश सरकार को डायग्नोस्ट्रिक्ट  यह सेंटर संचालित कर रहा है ! आकस्मिक मरीजों के लिए 24 × 7 स्कैन सुविधा उपलब्ध रहेगी ! स्कैन की रिपोर्ट 2 घंटे में प्राप्त हो सकेगी  ! जिला अस्पताल के मरीजों को अब  बाहर जाने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है!  प्राइवेट मरीजों को भी बाजार मूल्य से कम में स्कैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी ! सेंटर में रेडिएशन के खतरों से बचने के सारे उपाय किए गए हैं ! डेट शीट दरवाजों पर लगी है ! जिला अस्पताल में प्राइवेट से भी बेहतर साज.सज्जा के  साथ सुविधा उपलब्ध करवाई गई है ! कोरोना की तीसरी लहर के लिए यह एक मील का पत्थर भी साबित होगी !                                   


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का झाबुआ जिले में प्रथम भ्रमण पर ऐतिहासिक और भव्य स्वागत हुआ।, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने मतदान केंद्र मजबूत करने का संदेश कार्यकर्ताओं को दिया।


jhabua-news
झाबुआ । मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा का झाबुआ जिले का एक दिवसीय तूफानी दौरे में स्थान स्थान पर उनका भव्य स्वागत किया गया वही धार और झाबुआ की सीमा पर दतिया घाटी पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ,पारा मंडल के अध्यक्ष सज्जन सिंह अमलियात, दिलीप डामोर ,अभी भावसार, राजा ठाकुर, अनिल पोरवाल सहित बड़ी संख्या में ढोल और मांदल के साथ प्रदेश अध्यक्ष शर्मा जी की भव्य अगवानी झाबुआ जिले की सीमा पर  की गई। इस अवसर पर पारा के समीप भाजपा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी जिले के प्रभारी हरिनारायण यादव क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर ओम प्रकाश शर्मा ने अगवानी कर उनका स्वागत किया। अगवानी और स्वागत कार्यक्रम पारा पलासड़ी खयडू बड़ी सेमलिया गड़वाड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज राजगढ़ नाका पुलिस लाइन चौराहा से होता हुआ राजवाड़ा चौक पर पंजाब की घटना को लेकर 2 घंटे के मौन धरने में तब्दील हो गया। तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष जी का कारवां अंबा पैलेस स्थित भाजपा के जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचा वहां भाजपा के जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष महामंत्री मोर्चा के जिला अध्यक्ष पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों तथा ठाकरे जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर मंडल विस्तारक एवं बूथ विस्तारको  को संबोधित कर मतदान केंद्र मजबूत करने का संदेश दिया। इस अवसर पर मंच पर उपस्थित पदाधिकारियों का भाजपा का दुपट्टा पहना कर भाजपा के जिला अध्यक्ष नायक ने स्वागत किया और स्वागत भाषण दिया। संगठनात्मक प्रतिवेदन जिले के प्रभारी हरिनारायण यादव द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखा गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ता और पदाधिकारी और विचारोंको को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सब यहां पर संगठन के शिल्पी राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्मशताब्दी समारोह के आयोजन को लेकर रणनीति बनाने हेतु एकत्रित हुए हैं ठाकरे जी को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम अपना मतदान केंद्र और शक्ति केंद्र स्वावलंबी आत्म निर्भर और मजबूत बना लेंगे। हम सब का फोकस मतदान केंद्रों को मजबूत बनाने की दिशा में होना चाहिए। इस अवसर पर शर्मा ने आगे बोलते हुए कहा कि पूरे देश में मध्यप्रदेश के संगठनात्मक ढांचे की तारीफ की जाती है और हम सब पर देश के अन्य प्रदेश के विभिन्न संगठनों की नजर रहती है इसलिए हम सबका दायित्व है कि जो संकल्प कुशाभाऊ जी ठाकरे के जन्म दिवस पर हमने लिया है उसको साकार करने हेतु हम मतदान केंद्र तक पहुंचे। कार्यकर्ताओं को आगे बोलते हुए शर्मा ने कहा कि आज देश के विभिन्न राजनीतिक दल राष्ट्र विरोधी शक्तियां संगठन देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता से हताश और निराश होकर षडयंत्र पूर्वक कार्यवाही कर उनके अस्तित्व को मिटाने का प्रयास कर रहे हैं हाल ही में पंजाब में चुनावी सभा में जाते वक्त वहां की सरकार और पुलिस ने जो कांग्रेस के नेता सोनिया गांधी के इशारे पर प्रधानमंत्री के काफिले की सुरक्षा व्यवस्थाओं में जो चूक की गई है वह किसी षड्यंत्र की ओर इंगित करती है इस घटना से सारा देश हद प्रद है उक्त घटना को लेकर पूरे देश में भाजपा सहित विभिन्न संगठन अपना विरोध जताकर कांग्रेस के षड्यंत्रकारी नीति का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह वर्ष संगठन पर्व के रूप में मनाना है इसलिए जिले में एक सुसज्जित जिला कार्यालय का निर्माण भी होना चाहिए उस दिशा में भी जिला संगठन अपनी भूमिका तय करें जब मैं अगली बार झाबुआ आऊंगा तब जिला भाजपा के कार्यालय में ही अपने बैठक लु ऐसा सुनिश्चित कार्यकर्ता करें। तत्पश्चात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का काफिला जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे वहां से गोपाल कॉलोनी स्थित भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार के बड़े भ्राता जो लोकतंत्र सेनानी है और मीसा बंदी भी है उनका सम्मान करने उनके निवास पर पहुंचे वहां श्री शर्मा ने योगेंद्र भावसार का साल श्रीफल उड़ा कर पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया तो वहीं दूसरी ओर जिले के प्रथम आगमन पर पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित कर उनकी अगवानी की। तत्पश्चात भावसार के निवास से प्रदेश अध्यक्ष जी का कारवां धरमपुरी स्थित शिवगंगा अभियान के प्रमुख पद्मश्री महेश जी शर्मा जी के आश्रम पर भेंट करने पहुंचा । वहां से भेंट के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष जी का कारवां कल्याणपुरा पहुंचा वहाँ उनका भव्य स्वागत पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री राजेश भटेवरा के नेतृत्व में किया गया वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को भी शर्मा ने इस अवसर पर संबोधित किया तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष जी का कारवां रात्रि निवास हेतु सारंगी की ओर कुच कर गया जहां जिला महामंत्री कृष्णपालसिंह के यहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया। इस अवसर पर झाबुआ धार सीमा से आपके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक प्रदेश मंत्री संगीता सोनी जिला प्रभारी हरिनारायण यादव क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार विधायक सुश्री निर्मला भूरिया जिला महामंत्री श्याम सिंह सोलंकी मंडल और जिला पदाधिकारियों का कारवां साथ चल रहा था प्रदेश अध्यक्ष के कारवां का स्वागत युवा मोर्चा ने रस्ते में जोरदार ढंग से किया उनकी अगवानी करने तो कई युवा कुलदीप चौहान के नेतृत्व में मोटरसाइकिल पर पहुंचे।


भाजपा मप्र अध्यक्ष वीडी शर्मा का भाजपा मंडल झाबुआ ने किया आत्मीय अभिनंदन, भाजपा मंडल मंत्री किशोर भाबोर के निवास पर जिले के प्रसिद्ध दाल-पानिये का उठाया लुत्फ

  • भाजपा मंडल झाबुआ के कार्य जानकार अभिभूत हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री की थपथपाई पीठ

jhabua news
झाबुआ। भाजपा के मप्र अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा 7 जनवरी, शुक्रवार को झाबुआ दौरे पर रहे। उनका शहर के राजगढ़ नाका पर भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, भाजपा के जिला प्रभारी हरिनारायण यादव, भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश शर्मा एवं पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार तथा शैलेष दुबे, क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक और जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी की उपस्थिति में भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक तथा मंडल महामंत्री और सक्रिय पार्षद जुवानसिंह गुंडिया के नेतृत्व में आत्मीय अभिनंदन किया गया। जिससे प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा अत्यधिक अभिभूत एवं प्रसन्नचित हुए। जानकारी देते हुए भाजपा मंडल झाबुआ मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे स्थानीय राजगढ़ नाका पर जैसे ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा का काफिला पहुंुंचा तो उनके वाहन से उतरने ही गर्मजोशी के साथ भाजपा मंडल झाबुआ की ओर से आत्मीय अभिनंदन किया गया। उन पर मंडल पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा की। बाद उक्त अतिथियों की उपस्थिति में मंडल के पदाधिकारियों में मडल महामंत्री एवं पार्षद पपीश पानेरी, उपाध्यक्ष अमित शर्मा एवं शोभा राकेश कटारा, मंडल मंत्री राजेश थापा ‘राजूभाई’ एवं किशोर भाबोर, मंडल कोषाध्यक्ष एवं पार्षद नरेन्द्र राठौरिया, मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी, आईटी सेल संयोजक विपिन गंगराडे़, नगर बुथ अध्यक्ष दीपक भागवत, वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता रवि थापा तथा दिलीप पालिया आदि के साथ यहां भाजपा के जनक पं. दिनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपा और पं. दिनदयाल उपाध्याय के सभी ने सामूहिक जयघोष लगाए।


स्वादिष्ट दाल-पानिये का लिया आनंद

तत्पश्चात् पुनः 11 किलो की माला से भाजपा मप्र अध्यक्ष श्री शर्मा को जोरदार स्वागत करते हुए उन्हंे इस दौरान भाजपा मंडल मंत्री किशोर भाबोर ने अपने निवास पर माधुर्य सह-भोज के लिए आमंत्रित किया। जिसे प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने सहर्ष स्वीकार किया। बाद राजवाड़ा पर मौन धरने में सम्मिलित होने के पश्चात् सीधे वहां से माधोपुरा स्थित मंडल मंत्री किशोर भाबर के निवास पर पहुंचे और यहां दाल-पानिये का लुत्फ लिया। इस दौरान मंडल मंत्री किशोर भाबोर के परिवारजनों की ओर से भी प्रदेश अध्यक्ष का आत्मीय स्वागत कर स्नेह व्यक्त किया।


भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री ने दी कार्यों की जानकारी

झाबुआ के अंबा पैलेस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा द्वारा भाजपा के प्रादेशिक, जिला, मंडल एवं मोर्चा पदाधिकारी-कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधियों की बैठक लेने के बाद पृथक से भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक एवं मंडल महामंत्री जुवानसिंह गुंडिया ने उन्हें मंडल द्वारा अब तक किए गए कार्यों से अवगत करवाया। जिसकी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सराहना करते हुए अध्यक्ष श्री पाठक एवं महामंत्री श्री गुंडिया की पीठ थपथपाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा के झाबुआ के संपंूर्ण दौर में उनके साथ भाजपा मंडल झाबुआ के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की सहभागिता रहीं।


वर्तमान में बढ़ रहे अपराधों के दौर में महिलाआंे को आत्मनिर्भर होना अत्यंत आवश्यक -ः विहिप प्रांत उपाध्यक्ष माला ठाकुर

  • झाबुआ के राजगढ़ नाका गरबा प्रांगण पर एक साथ सैकड़ों छात्राओं ने किया आत्मरक्षा का प्रदर्शन, समापन पर प्रशिक्षकों का सम्मान के साथ अतिथियों का भी प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय राजगढ नाका गरबा ग्राउंड पर 8 जनवरी, शनिवार को मातृशक्ति को आत्मरक्षार्थ आत्मनिर्भर बनाने हेतु मंां त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओ द्वारा ‘‘तेजस्विनी’’ कार्य्रक्रम के अंतर्गत आत्मरक्षा कौशल का प्रदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन शारदा समूह झाबुआ की ओर रखा गया था। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विश्व हिन्दू परिषद की प्रांत उपाध्यक्ष माला ठाकुर, विशेष अतिथि भारतीय स्त्री शक्ति की प्रांतीय सगठन मंत्री वीणा पैठनकर,ं झाबुआ डीएसपी महिला प्रकोष्ठ आशीष पटैल तथा शहर के समाजसेवी एवं युवा व्यवसायी अंकित छाजेड उपस्थित थे। छात्राओं के इस अभिनव शौर्य प्रदर्शन का लाईव प्रोग्राम के माध्यम से संपूर्ण शहर साक्षी बना। शारदा समूह की संचालिका एवं कार्यक्रम की मुख्य प्रणेता श्रीमती किरण शर्मा ने प्रारंभ में कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विगत कुछ समय से समाज में महिलाओं, विशेषकर युवतियों के साथ अभद्रता की घटनाओं में तेजी से उछाल आया है। महिलाओं के शारीरीक रुप से कमजोर होने की सामान्य जनधारणा, इसके लिए उत्तरदायी है। कोच बसंती कन्नोजे तथा दिनेश खराडी के कुशल मार्गदर्शन में अत्यंत अल्प समय में ही इन बालिकाओ ने इतनी मेहनत की है कि वे खुद न केवल आत्मरक्षा के गुर में पारंगत हो गई है, बल्कि वे अब मास्टर ट्रेनर की तरह अपने आसपास की अन्य युवतियों केा भी आत्मरक्षा का ये कौशल सीखा सकती है। श्रीमती किरण शर्मा ने आगे की योजना के बारे में बताते हुए कहा कि प्रत्येक गांव-फलिए में छोटी-छोटी संख्या में युवतियों के समूह बनाकर उन्हें आत्मरक्षा कौशल सिखाया जाएगा, ताकि संपूर्ण जिले मंें युवतियों के प्रति दुर्भावनापूर्वक होने वाली घटनाओ मंे कमी आ सके।


उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी

छात्राओं द्वारा किए गए शौर्यपूर्ण प्रदर्शन से अभिभूत होकर मुख्य अतिथि माला ठाकुर ने अपने उद्बोधन में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती का स्मरण करते हुए छात्राओं के इस साहसिक प्रदर्शन के लिए बधाई दी। छोटे-छोटे दृष्टांतो के मााध्यम से उन्होने बताया कि समाज मे तीन तरह के लोग होते है। एक वे जो कार्य को मजबूरी समझ कर करते है। दुसरे वे जो कार्य को जवबदारी समझ कर करते है तथा तीसरे वे जो किसी कार्य को अपना सोैभाग्य मानकर करते है। उन्होने छात्राओं को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आपको शारदा समूह के संचालक के रुप में तीसरे प्रकार के लोगो का सानिघ्य मिला है, तो आप भी उसी प्रकार का बनने की चेष्टा करना।


छात्राओं का प्रदर्शन आश्चर्यचकित करने वाला

इस अवसर पर संबोधित करते हुए डीएसपी आशिष पटेल ने कहा की इस कार्यक्रम को देखकर उन्हे ऐसा लग रहा है कि हमारा काम आप कर रहे है। छात्राओं के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए वे बोले कि इतने अल्प समय में तैयारी कर इतने सधे हुए तरीके से प्रदर्शन करना, पूर्व प्रशिक्षित लोगो के लिये भी संभव नही है। उन्होने कहा की झाबुआ जिलेे में हम आपके सहयोग से महिलाओं की जागरुकता के लिये सतत् कार्यक्रम चलाने की कार्य-योजना बनाकर उसे शीघ्र ही मूर्तरुप देने का प्रयास करेंगे।


इनका रहा सराहनीय सहयोग

कार्यक्रम में प्रशिक्षक बसंती कन्नोजे का ट्रेकसुट देकर सम्मान किया गया। वहीं अतिथियांे को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। केशव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियो द्वारा राष्ट्रगान की संगीतमय प्रस्तुती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था की स्मिता ने किया तथा आभार अंजली रेड्डी ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था प्राचार्य कपिल राठौर, जय डुके, विनोद नायक, निलेश त्रिवेदी सहित स्टॉफ में श्रीमती जागृति राठौर, पूजा पंचाल, सुश्री सुनिता भावसार, सुश्री जरीना मंडलोई, चंदा, मिरुन, निराली, संजन आदि की सराहनीय भूमिका रही।


श्री गौड़ी पार्श्वनाथ तीर्थ पर त्रि-दिवसीय गुरू महोत्सव के तहत 9 जनवरी को मनाई जावेगी गुरू सप्तमी

  • मुनिवर प्रसन्न विजयजी मसा का आगामी चार्तुमास आलासन में होगा, बाहर से आए श्री संघांे ने की भावभरी विनती

jhabua news
झाबुआ। श्री गौड़ीजी तीर्थेन्द्र धाम पर तीर्र्थेन्द्र सूरी समिति द्वारा प्रातः स्मरणीय विश्व पूज्य दादा राजेन्द्र सूरीश्वर मस एवं शांत मूर्ति आचार्य श्री लब्धिचन्द्र सूरीश्वरजी मसा की जयंती एवं पुण्यतिथी निमित्त त्रि-दिवसीय महोत्सव का आयोजन 7 से 9 जनवरी तक किया जा रहा है। शुरूवात आचार्य श्री तीथेन्द्र सूरी पाट परंपरा के मुनिराज प्रसन्न विजयजी मसा एवं श्री नन्दीसेन विजयजी मसा की पावन निश्रा में हुई। महोत्सव के प्रथम दिन 7 जनवरी को विभिन्न प्रांतों के श्री संघ ने महोत्सव में पहंुंचकर गुरूवर से चार्तुमास हेतु विनती की। आलासन (राजस्थान) कमाठीपुरा, झाबुआ श्री संघ के अलावा कई श्री संघो ने गुरूवर से चार्तुमास हेतु विनती की। झाबुआ श्री संघ की ओर आचार्य श्री तीथेन्द्र सूरी समिति के अलावा श्री संघ के कई वरिष्ठ समाजसेवियों ने विनती की। आलासन श्री संघ के वरिष्ठ रमेश संघवी ने श्री संघ के सदस्यों के साथ गुरूदेव से चार्तुमास की भावभरी विनती की। गुरूदेव ने समस्त श्री संघो की विनती की अनुमोदना करते हुए कहा कि आपका प्यार और स्नेह, गुरू भक्ति मुझे मेरे गुरूवर की याद दिलाते है। जिनके साथ मेने झाबुआ, आलासन, खरसौद कला एवं कई शहरों में चार्तुमास किया। आपने समस्त श्री संघो से आज्ञा लेते हुए विन्रम अनुरोध किया की यदि आप सभी आलासन श्री संघ की विनती पर अपनी सहमती दर्शाते हो तो मैं आलासन श्री संघ को स्वीकृती प्रदान करूंगा। सभी श्री संघो ने गुरूवर के अनुरोध पर आलासन श्री संघ को सहमति प्रदान की।


धनचंद सूरीजी एवं तीर्थेन्द्र सूरीजी की अष्टप्रकारी पूजन पढ़ाई

आलासन चार्तुमास की जय होते ही संघ ने गुरूदेव की जयकारों के साथ प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर आचार्य श्री तीर्थेन्द्र सूरी समिति से वरिष्ठ अशोक राठौर, अनिल राठौर, संजयकुमार कांठी, श्री संघ के वरिष्ठ यशवंत भंडारी, संजय मेहता, खरसौद कला के अशोक जैन ने अपने विचार व्यक्त किए। महोत्सव के अंतगर्त आचार्य श्री धनचन्द सूरीश्वरजी मसा एवं श्री तीथेन्द्र सूरी मसा की अष्टप्रकारी पूजन पढ़ाई गई। पूजन श्री हेमेन्द्र सूरी महिला मंडल ने पढ़ाई। त्रि-दिवसीय महोत्सव के लाभार्थी स्व. रमेश कुमारजी आसमल कटारिया संघवी जेठानी परिवार, हैदराबाद, श्री जुगराजजी वस्तिमलजी जी वाणीगोता हैदराबाद एवं राजेन्द्र स्पेयर पाटर््स हैदराबाद, मरूधर धुंम्बड़िया के विशेष सहयोग से हो रहा है। आयोजक तीर्थेन्द्र सूरी समिति की ओर से तीनों परिवार की अनुमोदना कीगई है।


आज मनाई जाएगी गुरू सप्तमी 

श्री गौड़ीजी तीर्थ तीथेन्द्र धाम पर त्रिदिवसीय महोत्सव के अंतर्गत 9 जनवरी, रविवार को कई धार्मिक आयोजन पपू गुरूवर की पावन निश्रा में होगे। जिसमें प्रातः 8 बजे आरती, गुरू भक्तों की नवकारसी, गुरूदेव और आचार्य श्री लब्धिचन्द्र सूरीश्वर की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन, दोपहर में दोनों गुरूवर की अष्टप्रकारी पूजन पढ़ाई जाएगी। संध्या को आरती एवं गुरू भक्ति आयोजित की जाऐगी। आचार्य श्री तीथेन्द्र सूरी समिति ने समस्त गुरू भक्तों से श्री गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर पधारने का अनुरोध किया हैं।


शहर की ऐतिहासिक स्मारकों की देखरेख और रखरखाव का जिम्मा सामाजिक महासंघ ने लिया, नगरपालिका परिषद् ने सामाजिक महासंघ के उक्त कार्य की सराहना की


झाबुआ। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद् झाबुआ से शहर में स्थित स्मारको की देखरेख का जिम्मा नगरपालिका से अनुबंध कर सामाजिक महासंघ ने लिया है। सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं जिला महासचिव उमंग सक्सेना ने बताया कि शहर के सभी स्मारको की नगरपालिका के सहयोग से पूर्ण निगरानी रखने के साथ रखरखाव की ओर भी पहल की जाएगी। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, सीएमओ एलएस डोडिया एवं नपा के स्वास्थ्य अधिकारी यूनूसउद्दीन कुरैशी ने सामाजिक महासंघ की इस निःस्वार्थ पहल की सराहना की है।


स्व. दत्ताजी उन्नगावंकर स्मृति न्यास द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की स्मृति में दो दिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन 15 एवं 16 जनवरी को अंबा पैलेस पर, आयोजन को लेकर न्यास की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न


jhabua news
झाबुआ। स्व. दत्ताजी उन्नगावंकर स्मृति न्यास द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की स्मृति में आगामी 15 एवं 16 जनवरी को रात्रि 8 बजे से शहर के अंबा पैलेस पर दो दिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है। इस व्याख्यान माला में वर्तमान के ज्वलंत मुद्दों पर देश के नामचीन हस्ताक्षरों का उदबोधन शहर के प्रबुद्ध वर्ग को सुनने को मिलेगा, ऐसा प्रयास इस व्याख्यान माला की आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है। इस तारतम्य में स्थानीय पैलेस गार्डन में आयोजन समिति की एक विशेष बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर व्याख्यान माला के प्रचार-प्रसार के लिए विस्तृत योजना बनाई गई। चिकित्सक, साहित्यकार, युवा उद्यमी, अधिवक्ता, शिक्षक, पत्रकार, शासकीय अधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों आदि श्रेणियों से संभावित आमंत्रितों के नाम पर चर्चा के साथ ही उनसे संपर्क की जवाबदारी आयोजन समिति के विभिन्न सदस्यों को दी गई। इस बार व्याख्यान माला में मातृ शक्ति की सहभागिता बढ़ाने के लिए शहर के विभिन्न महिला संगठनों के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन आगामी 9 जनवरी, रविवार को करने का निर्णय भी लिया गया। आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में आयोजन समिति के संरक्षक ओम शर्मा का विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। सचिव डॉ वैभव सुराणा ने आमंत्रण पत्र का प्रारूप सदस्यो के सम्मुख प्रस्तुत किया।


यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर व्याख्यान माला आयोजन समिति के उपाध्यक्ष उमंग सक्सेना, नीरजसिंह राठौर, श्रीमती किरण शर्मा, सुश्री रुक्मणी वर्मा, दीपेश बबलू सकलेचा द्वारा भी आयोजन को लेकर बहुमूल्य सुझाव दिए गए। वहीं बैठक में आयोजन समिति के संरक्षक मानसिह भूरिया, अध्यक्ष प्रो छगनसिंह चौहान, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र सोलंकी,  रविन्द्रसिंह सिसोदिया, दीपक भंडारी, मयंक रुनवाल, विवेक दुबे, उदय बिलवाल,, रत्नदीप जैन, योगेश्वर कहार एवं श्रीमती सुनीता बाबेल आदि उपस्थित थी।


“08 वर्षो से फरार लूट का आरोपी पुलिस गिरफ्त में”


jhabua news
झाबुआ । वर्ष 2013 में आरोपी दितिया पिता रणा उर्फ रणसिंह डामोर उम्र 48 वर्ष निवासी गोला छोटी ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना कोतवाली एवं रानापुर क्षेत्र में 02 लूट की वारदात को अंजाम दिया था। तब से ही आरोपी दितिया फरार चल रहा था, जिसे पकड़ना बहुत जरूरी था। इस हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा लगातार चौकी प्रभारी कंजावानी को निर्देशित किया जा रहा था।  उक्त निर्देशो के पालन में आरोपी दितिया को पकड़ने हेतु चौकी प्रभारी ने अपने विश्वसनीय मूखबीरो को लगा रखा था। दिनांक 08.01.2022 को मूखबीर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी दितिया सजवानी से छोटी गोला तरफ जाने वाला है। उक्त सूचना पर चौकी कंजावानी की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक प्रायवेट कार लेकर, कार मैकेनिक के रूप में अपना भेष बदलकर सजवानी- छोटी गोला रोड़ पर जाकर खड़े हो गये। करीब 02 घंटे से अधिक समय तक पुलिस टीम खड़ी रही। तभी आरोपी दितिया के पास आने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बड़ी ही सूझबूझ से आरोपी दितिया को पुलिस गिरफ्त में लिया गया। आरोपी दितिया के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा 02 स्थाई वारंट भी जारी किये थे। कुल उद्दघोषित ईनाम:- 10,000ध्-रू. था।  लूट के आरोपी दितिया को पकड़ने में थाना प्रभारी रानापुर निरी. कैलाश चौहान, चौकी प्रभारी कंजावानी उनि पीएस डामोर, प्रआर. 325 थानसिंह, आर. 265 दिनेश का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।


“30,000ध्-रू. ईनामी स्थाई वारंटी नाहटिया झाबुआ पुलिस गिरफ्त में”


jhabua news
झाबुआ । पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा स्थाई वारंटियो की धर-पकड़ हेतु एक विशेष अभियान की शुरूआत की गई। इसी तारतम्य में आरोपी नाहटिया पिता रमु निनामा उम्र 40 वर्ष निवासी सातसेरा को पकड़ने हेतु थाना काकनवानी की पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी। दिनांक 08.01.2022 को उक्त आरोपी को मुखबीर सूचना पर ग्राम सातसेरा से पकड़ने में सफलता प्राप्त की। आरोपी नाहटिया शातिर होकर वर्ष 2013 से फरार चल रहा था। जिसके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा 03 स्थाई वारंट भी जारी किये थे। आरोपी नाहटिया द्वारा थाना वागोडिया जिला बड़ोदा गुजरात में अपने साथियों के साथ मिलकर एक डकैती की वारदात को भी अंजाम दिया था। आरोपी नाहटिया पिता रमु निनामा उम्र 40 वर्ष निवासी सातसेरा का आपराधिक रिकार्ड काकनवानी 171ध्1998 147,148,324,506 भादवि काकनवानी 22ध्2008 294,323,506,34 भादवि काकनवानी 170ध्2013 294,323,324,506,34 भादवि थाना वागोडिया जिला बड़ोदा गुजरात 120ध्2019 395,397,459,337,338,427 भादवि एवं 135 जीपी एक्ट मे दर्ज। आरोपी नाहटिया को पकड़ने में थाना प्रभारी काकनवानी निरी. हीरूसिंह रावत, चौकी प्रभारी रंभापुर उनि नवलसिंह, उनि रमेश गेहलोत, सउनि मनोज परमार, सउनि प्रेमसिंह सउनि लालसिंह चौधरी, आर. 243 पहाड़सिंह, 453 राहुल, 668 संतोष, 452 शौभुसिंह, 167 संजय, सैनिक 13 संजय का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।


खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा डेरी दुकानों की जाँच


jhabua news
झाबुआ । खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिले मे संचालित डेयरी का निरीक्षण किया जाकर जाँच के लिए नमूने लिए गए है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा विभिन्न दुकानों पर कार्यवाही लगातार की जा रही है। आज झाबुआ नगर मे प्रातः से ही डेयरी पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी औचक निरिक्षण के लिए अटल कॉम्प्लेक्स स्थित नाकोड़ा डेयरी तथा भोज मार्ग स्थित जय गोपाल डेयरी पर उपस्थित होकर दुकान पर रखे दूध के नमूने जाँच के लिए लिये  जाकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला को भेजे जा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं: