- एडीजे तम्बोली ने किया विधिक साक्षरता शिविर आयोजन
प्रतापगढ़/04 जनवरी, आज दिनांक 04.01.2022 को माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा जारी एक्शन प्लान के तहत माननीय रालसा की पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011, एंटी रेगिंग कानून एवं मनरेगा की जानकारी हेतु ग्राम मनोहरगढ़ में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकरण सचिव शिव प्रसाद तम्बोली (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने ग्राम मनोहरगढ़ में योगेश्वर महादेव मंदिर के पास शिविर आयोजित करते हुए नालसा की उक्त योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा मृत्यु भोज निषेध कानून, बाल विवाह निषेध कानून, कन्या भु्रण हत्या निषेध कानून, डाकन प्रथा कानून, मोटर वाहर अधिनियम, जन्म मृत्यु रजिट्रेशन अधिनियम, आदि के बारे में भी उपस्थित आम जन को जानकारी प्रदान की गई। साथ ही केम्प के दौरान उपस्थित ग्रामीणजन को कृषि विभाग द्वारा काश्तकारों के कल्याणार्थ योजनाओं के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया इसी के साथ प्राधिकरण सचिव ने रासायनिक खाद के उपयोग करने के स्थान पर देशी खाद, वर्मी कम्पोस्ट, का उपयोग करने की सलाह दी। रासायनिक कीटनाशक छिड़काव से होने वाले नुकसान के बारे में बारे में बताते हुए स्वयं कीटनाशक बनाकर उपयोग करने की सलाह दी ताकि खेती की लागती कम हो, उपज स्वास्थ्यकर होगी व कृषकों के स्वास्थ्य को खतरा पैदा नहीं होगा। साथ ही अपने काश्त की जमीन पर 600 घनमीटर का खड्डा खोदकर कच्ची तलाई बनाकर वर्षा का जल संचय करने पर 90,000/- रूपये तक का अनुदान दिया जाता है। इसके अलावा बताया कि स्थानीय धरियावद रोड़ स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, केन्द्र, प्रतापगढ़ द्वारा जिसमें निःशुल्क अगरबत्ती निर्माण एवं सिलाई प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें