पटना : स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन कोटे से बिहार विधान परिषद की खाली 24 सीटों को लेकर सभी प्रमुख दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। आलाकमान से सन्देश मिलने के बाद चुनाव लड़ने वाले भाजपा, जदयू और राजद के तरफ से क्षेत्र में तैयारी भी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अब लोजपा (रामविलास) ने भी इस चुनाव में मैदान में उतरने का एलान कर दिया है। लोजपा के तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि लोजपा (रामविलास) बिहार संसदीय बोर्ड और प्रदेश इकाई के सुझावों के मद्देनजर लोजपा (रामविलास) केंद्रीय नेतृत्व में आगामी MLC चुनाव में कुछ सीटों पर अकेले लड़ने का फैसला लिया है और लोजपा (रामविलास) बहुत जल्द संभावित प्रत्याशियों की सूची साझा करेगी। बता दें कि, लोजपा ( रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अभी सिर्फ विधान परिषद चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने अभी तक या नहीं बताया है कौन सी सीट पर चुनाव लड़ा जाएगा। जबकि, इसके अलावा आप बिहार के तमाम राजनीतिक दलों द्वारा संभावित उम्मीदवारों की सूची आलाकमान को दे दी गई है। गौरतलब है कि, इससे पहले बिहार दौरे पर आए जुमुई सांसद और लोजपा ( रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा था कि लोजपा इस विधान परिषद चुनाव में अकेले मैदान में उतारने के बारे में विचार कर रही है, जिसके बाद अब लोजपा (रामविलास) के तरफ से ऐलान कर दिया गया है। इससे पहले इस बात की चर्चा तेज थी कि चिराग पासवान की पार्टी बिहार में राजद के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरेगी लेकिन सभी कयासों पर विराम लग गया है।
गुरुवार, 13 जनवरी 2022
बिहार : अकेले मैदान में उतरेगी लोजपा(रामविलास)
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें