बिहार : अकेले मैदान में उतरेगी लोजपा(रामविलास) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 जनवरी 2022

बिहार : अकेले मैदान में उतरेगी लोजपा(रामविलास)

ljp-ramvilas-will-fight-mlc-election
पटना : स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन कोटे से बिहार विधान परिषद की खाली 24 सीटों को लेकर सभी प्रमुख दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। आलाकमान से सन्देश मिलने के बाद चुनाव लड़ने वाले भाजपा, जदयू और राजद के तरफ से क्षेत्र में तैयारी भी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अब लोजपा (रामविलास) ने भी इस चुनाव में मैदान में उतरने का एलान कर दिया है। लोजपा के तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि लोजपा (रामविलास) बिहार संसदीय बोर्ड और प्रदेश इकाई के सुझावों के मद्देनजर लोजपा (रामविलास) केंद्रीय नेतृत्व में आगामी MLC चुनाव में कुछ सीटों पर अकेले लड़ने का फैसला लिया है और लोजपा (रामविलास) बहुत जल्द संभावित प्रत्याशियों की सूची साझा करेगी। बता दें कि, लोजपा ( रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अभी सिर्फ विधान परिषद चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने अभी तक या नहीं बताया है कौन सी सीट पर चुनाव लड़ा जाएगा। जबकि, इसके अलावा आप बिहार के तमाम राजनीतिक दलों द्वारा संभावित उम्मीदवारों की सूची आलाकमान को दे दी गई है। गौरतलब है कि, इससे पहले बिहार दौरे पर आए जुमुई सांसद और लोजपा ( रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा था कि लोजपा इस विधान परिषद चुनाव में अकेले मैदान में उतारने के बारे में विचार कर रही है, जिसके बाद अब लोजपा (रामविलास) के तरफ से ऐलान कर दिया गया है। इससे पहले इस बात की चर्चा तेज थी कि चिराग पासवान की पार्टी बिहार में राजद के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरेगी लेकिन सभी कयासों पर विराम लग गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: