मधुबनी : सभी नागरिक जनहित में कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

मधुबनी : सभी नागरिक जनहित में कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें : डीएम

madhubani-dm-appeal-folow-covid-protocol
मधुबनी, आज दिनांक 11 जनवरी 2022 को श्री अमित कुमार, भा. प्र. से. जिला पदाधिकारी, मधुबनी पूरे दल बल के साथ आम नागरिकों के कोविड सुरक्षा अनुकूल व्यवहार के पालन की समीक्षा के क्रम में शहर की सड़कों पर पंहुचे। इस दौरान उनके साथ श्री सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी एवं श्री अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, मधुबनी भी मौजूद थे। बताते चलें कि थाना मोड़ और रेलवे स्टेशन चौक की व्यस्त सड़कों पर उन्होंने बगैर मास्क के आवागमन करने वाले लोगों को टोका और उन्हें दिशाबोध कराया कि उनके और उनके  परिवार के साथ साथ समूचे समाज के हित में भी कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान बिना मास्क के आवागमन करने वाले लोगों ने फाइन भी भरा और आइंदा से कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करने की प्रतिबद्धता प्रकट की।  जिलाधिकारी ने कहा कि यह समय पूरे समाज को अपनी जागरूकता दिखाने का समय है। मधुबनी जिला प्रबुद्ध लोगों का जिला है, ऐसे में उनसे जनहित में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए जाने की अपेक्षा है। जिस तेजी से कोरोना की तीसरी लहर का प्रसार हो रहा है, ऐसे में प्रत्येक प्रबुद्ध नागरिक स्वयं मास्क लगाएं, दो गज की दूरी अपनाए और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करे। तभी समाज सुरक्षित रहेगा और जीवन की खुशियां बरकरार रहेंगी। सभी का स्वस्थ और सुरक्षित रहना सबके हित में है।

कोई टिप्पणी नहीं: