मधुबनी : कोविड मृत्यु पर दिए जाने वाले अनुदान की समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 जनवरी 2022

मधुबनी : कोविड मृत्यु पर दिए जाने वाले अनुदान की समीक्षा

covid-death-meeting
मधुबनी, आज दिनांक 19 जनवरी 2022 को श्री अमित कुमार, भा. प्र. से. जिला पदाधिकारी, मधुबनी  मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में ऑनलाइन मध्यम से आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में शामिल हुए। बताते चलें कि यह बैठक राज्य के सभी जिलों में कोविड के कारण हुई मृत्यु पर दिए जाने वाले अनुग्रह अनुदान राशि के भुगतान की समीक्षा के संबंध में आयोजित की गई थी।  जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में लगभग 50 ऐसे मामले हैं जिनमें आश्रितों के दावों का विधि सम्मत निराकरण नहीं किया जा सका है। उन्हें सभी प्रमुख समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जल्द से जल्द उनके दावों का निपटारा किया जा सके।  जिलाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा इस महीने के अंत तक कोविड के कारण हुई मृत्यु पर अनुग्रह अनुदान के सभी लंबित मामलों को निष्पादित करने के स्पष्ट निदेश प्राप्त हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: