मधुबनी, आज दिनांक-11 जनवरी 2022 को जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार, भाoप्रoसेo के अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2021-22 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला सभाकक्ष में आहूत की गई l इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मधुबनी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, मधुबनी, जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, मधुबनी जिला इत्यादि उपस्थित थे l बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी मधुबनी द्वारा जिला अंतर्गत प्रखंड वार धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गई, समीक्षा उपरांत बिस्फी, झंझारपुर एवं मधवापुर में न्यूनतम धान अधिप्राप्ति पाई गई। इसके परिप्रेक्ष्य में संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारीयों से कारण पृच्छा किया गया एवं उन्हें निर्देश दिया गया कि आगामी जिला टास्क फोर्स की बैठक से पहले निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति करवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त जिला सहकारिता पदाधिकारी, मधुबनी को निर्देश दिया गया कि धान अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि-15 फरवरी 2022 तक निर्धारित लक्ष्य 105000 मीट्रिक टन की अधिप्राप्ति करवाना सुनिश्चित करेंगे l जिला पदाधिकारी मधुबनी द्वारा सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में क्रय स्थलों का निरीक्षण करें एवं ससमय भुगतान करें l उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी गई कि जिले में कई किसान अपने धान को लेकर भटक रहे हैं। ऐसे में इन किसानों को चिन्हित कर उनसे ससमय धान अधिप्राप्ति कर तय समय सीमा में भुगतान करवाना सुनिश्चित करेंगे l
मंगलवार, 11 जनवरी 2022
मधुबनी : धान अधिप्राप्ति जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें