पटना : स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन कोटे से खाली बिहार विधान परिषद की खाली 24 सीटों को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में बैठक हुई, जिसमें बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की। मालूम हो कि जिला परिषद और प्रखंड पंचायत समितियों के चुनाव संपन्न होने के बाद स्थानीय निकाय प्राधिकार कोटे से खाली विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव की तैयारी शुरू है। त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधि इसके वोटर होते हैं। इसको लेकर महागठबंधन और एनडीए अपने-अपने अनुसार तैयारी कर रही है। इस चुनाव को लेकर राजद कई उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर चुकी है। हालांकि, अभी तक इसका औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। वहीं, एनडीए में अभी तक इसको लेकर आपस में बातचीत जारी है। जल्द ही सार्थक निर्णय लिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक राजद कांग्रेस को 4 सीट और भाकपा को एक सीट देने के लिए तैयार है। वहीं, जदयू संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 24 में से 10 सीट पर भाजपा 10 सीट पर जदयू बाकी चार सीट पर मुकेश सहनी और जीतन राम मांझी की पार्टी चुनाव लड़े।
मंगलवार, 11 जनवरी 2022
बिहार : MLC चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने की समीक्षा बैठक
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें