बिहार : MLC चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने की समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

बिहार : MLC चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने की समीक्षा बैठक

ec-bihar-meeting-for-mlc-election
पटना : स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन कोटे से खाली बिहार विधान परिषद की खाली 24 सीटों को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में बैठक हुई, जिसमें बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की। मालूम हो कि जिला परिषद और प्रखंड पंचायत समितियों के चुनाव संपन्न होने के बाद स्थानीय निकाय प्राधिकार कोटे से खाली विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव की तैयारी शुरू है। त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधि इसके वोटर होते हैं। इसको लेकर महागठबंधन और एनडीए अपने-अपने अनुसार तैयारी कर रही है। इस चुनाव को लेकर राजद कई उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर चुकी है। हालांकि, अभी तक इसका औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। वहीं, एनडीए में अभी तक इसको लेकर आपस में बातचीत जारी है। जल्द ही सार्थक निर्णय लिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक राजद कांग्रेस को 4 सीट और भाकपा को एक सीट देने के लिए तैयार है। वहीं, जदयू संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 24 में से 10 सीट पर भाजपा 10 सीट पर जदयू बाकी चार सीट पर मुकेश सहनी और जीतन राम मांझी की पार्टी चुनाव लड़े।

कोई टिप्पणी नहीं: