पटना : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। बिहार में अगामी पांच से सात दिनों के लिए सख्त पाबंदियां लागू की जा सकती हैं। इसके संकेत सीएम नीतीश कुमार ने दिए हैं। सोमवार को 15 से 18 साल के किशोरों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में सीएम नीतीश ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है। हालांकि उन्होंने कहा कि, अभी लंबा लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता लेकिन 5 से 7 दिन सख्ती करके संक्रमण को रोकने की कोशिश की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन बेहद जरूरी है। इधर, केस बढ़े हैं। वहीं, बिहार में लॉकडाउन लागू किए जाने की सम्भावनाओं पर नीतीश ने कहा कि वह इस बारे में कल निर्णय लेंगे। सीएम ने कहा कि कल बैठक में इसकी समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि रविवार को 110 डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी सहित कुल 229 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में अब कुल सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 634 हो गई है।
सोमवार, 3 जनवरी 2022
बिहार : कोरोना पर अगले 24 घंटे में नीतीश लेंगे अहम निर्णय
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें