तिरुवनंतपुरम, आठ जनवरी, केरल में कोविड-19 और इसके नये स्वरूप ओमीक्रोन के मामलों की बढ़ती संख्या के बीच राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार की पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है। मंत्री ने कहा कि पूर्ण लॉकडाउन से राज्य में सामान्य जीवन प्रभावित होगा। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘हमारे राज्य में आर्थिक गतिविधियों को अब बाधित नहीं किया जा सकता है। राज्य में पूर्ण लॉकडाउन से बचने के लिए हमें मिलकर काम करना चाहिए। हम अभी किसी भी लॉकडाउन की योजना नहीं बना रहे हैं।’’ जॉर्ज ने कहा कि विदेश से आने वालों के लिए पृथकवास प्रोटोकॉल केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर तय किया गया है। लगभग एक महीने के बाद केरल में कोविड-19 मामलों की संख्या कल 5,000 पार कर गई। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,296 नये मामले सामने आए थे और आज यह संख्या बढ़कर 5,944 हो गई।
शनिवार, 8 जनवरी 2022
केरल में अभी पूर्ण लॉकडाउन नहीं : जॉर्ज
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें