केप टाउन, 13 जनवरी, युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (नाबाद 100) के शानदार शतक से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य रख दिया जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम ने स्टंप्स तक दो विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 111 रन की जरूरत है जबकि भारत की दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सीरीज जीत दर्ज करने के लिए आठ विकेट निकालने हैं। भारत की दूसरी पारी गुरूवार को तीसरे दिन चायकाल से पहले 67.3 ओवर में 198 रन पर समाप्त हुई। भारत को पहली पारी में 13 रन की बढ़त हासिल थी। पंत ने अपना चौथा टेस्ट शतक बनाया। उन्होंने यह शतक ऐसी पिच पर बनाया जिस पर बल्लेबाजी काफी मुश्किल मानी जा रही थी। पंत ने 139 गेंदों पर नाबाद 100 रन में छह चौके और चार छक्के लगाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एड न मारक्रम को 23 के स्कोर पर गंवाया। मारक्रम को मोहम्मद शमी ने स्लिप में लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। मारक्रम ने 22 गेंदों में चार चौकों की मदद से 16 रन बनाये। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को पगबाधा कर दिया था। अम्पायर ने भी आउट का इशारा कर दिया था लेकिन डीआरएस में गेंद स्टंप्स के ऊपर से जाती नजर आ रही थी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इसके बाद अपना गुस्सा डीआरएस पर स्टंप्स माइक्रोफोन पर कुछ कहते हुए निकाला। आखिर जसप्रीत बुमराह ने दिन के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर एल्गर को पंत के हाथों कैच करा दिया। एल्गर ने 96 गेंदों पर 30 रन बनाये। उनके आउट होते ही दिन का खेल समाप्त हो गया। स्टंप्स के समय कीगन पीटरसन 61 गेंदों में 48 रन बनाकर क्रीज पर थे। इससे पहले पंत के बाद भारत की दूसरी पारी का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर कप्तान विराट कोहली का था जिन्होंने 143 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों की मदद से 29 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 10 रनों का योगदान दिया। भारत की पारी में तीसरा सबसे बड़ा योगदान 28 अतिरिक्त रनों का रहा। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसन ने 36 रन देकर चार विकेट लिए जबकि कैगिसो रबादा और लुंगी एनगिदी को तीन-तीन विकेट मिले।
शुक्रवार, 14 जनवरी 2022
पंत का नाबाद शतक, टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें