नयी दिल्ली, 10 जनवरी, कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि महिलाओं की देश में आधी आबादी है और उन्हें उनका हक मिलना चाहिए। श्रीमती वाड्रा ने कहा, “ जब से मैंने महिलाओं के मुद्दे उठाए हैं, तब से दूसरी पार्टियां भी महिलाओं को महत्व देने की कोशिश कर रही हैं। महिलाएं आधी आबादी हैं और उनको उनका हक मिलना चाहिए। चुनाव का असली मुद्दा विकास है, पिछले दो-ढाई वर्ष के मुद्दे रहे हैं, उन पर जवाब दिए जाने चाहिए। ” कांग्रेस महासचिव ने एक निजी चैनल से खास बातचीत में कहा,“ हमने उत्तर प्रदेश में अपने संगठन को बनाने का काम किया, गांव-गांव जाकर संगठन बनाने का काम किया। जिला स्तर, ब्लाक स्तर और गांव स्तर पर संगठन ही नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर भी लगवाए हैं। ” उन्होंने कहा, “आज हमने 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं, प्रोग्राम की घोषणा की। इस प्रोग्राम के जरिए हम घर-घर तक पहुंच रहे हैं, हमने जो संगठन बनाया, वह उसको डोर-टू-डोर कैंपेन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से ले जा पा रहा, अगर आप पिछले अढ़ाई वर्ष का समय देखें तो कोई ये नहीं कह सकता कि कांग्रेस ने संघर्ष नहीं किया, कांग्रेस ने जनता के मुद्दे नहीं उठाए। ”
मंगलवार, 11 जनवरी 2022
महिलाओं को मिले उनका हक : प्रियंका गाँधी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें