पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेत्री राबड़ी देवी ने राज्य के वर्तमान मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। राबड़ी ने कहा कि नीतीश कुमार आजादी से पहले पैदा हुए थे। दरअसल, बिहार के मुखिया नीतीश कुमार इन दिनों राज्य के अलग – अलग जिलों में जाकर शराबबंदी, दहेज प्रथा के रोकथाम को लेकर एक कार्यक्रम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को समाज सुधार अभियान की संज्ञा दी गई है। इसी समाज सुधार अभियान के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि किसी को भी कुछ जानकारी नहीं है, बस यूं ही बोलते रहते हैं। जिसके बाद अब उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि लगता है नीतीश कुमार आजादी से पहले पैदा हुए हैं, इसलिए उनको सबकुछ मालूम है। उनको सबसे अधिक जानकारी भी इसी कारण है। इसके अलावा राबड़ी ने विशेष राज्य के दर्जें की मांग को लेकर कहा कि बिहार को जल्द से जल्द विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। इससे शायद बिहार में कुछ विकास हो। राबड़ी ने कहा कि मैंने अपने शासनकाल में ही केंद्र से विशेष राज्य के दर्जें की मांग की थी और मैं अभी भी इस स्टैंड पर कायम हूं। गौरतलब है कि, सीएम नीतीश अपने कार्यक्रम में कहा था कि जब भी कोई काम होगा तो कुछ न कुछ लोग गड़बड़ करते ही हैं। शराबबंदी में भी यही बात लागू हुई है। इसलिए दारू पीने वाले मेरा विरोध करते हैं। कुछ लोग गड़बड़ होते ही हैं। लेकिन हिककत यह है कि उन लोगों में से किसी को भी कुछ मालूम नहीं है।
सोमवार, 3 जनवरी 2022
बिहार : नीतीश कुमार आजादी से पहले पैदा हुए थे : राबड़ी देवी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें