पटना : नालंदा में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत के बाद बिहार की सत्ता में काबिज एनडीए के घटक दल भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच उठी विवाद कम होती नजर नहीं आ रही है। इसी बीच अब राजद के तरफ से भी शराबबंदी कानून को लेकर जदयू पर हमला बोला गया है। राजद के तरफ से कहा गया है कि वह बिहार में लागु शराबबंदी कानून को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाएगा। जानकारी हो कि, इससे पहले राज्य सरकार के तरफ से भी शराबबंदी कानून को लेकर बड़ा संशोधन करने की तैयारी कर रही है। दरअसल, राजद के तरफ से विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि राजद बिहार विधानसभा बजट सत्र में शराबबंदी कानून को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि राजद के तरफ से पहले यह देखा जाएगा कि राज्य सरकार शराबबंदी कानून को लेकर क्या संशोधन करती है। इस संशोधन को देखने के बाद ही इस पर रणनीति तय होगी। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून से लगातार गरीबों को जेल भेजा जा रहा है। अमीर लोग आराम से अपने घर में शराब मंगाकर पी रहे हैं। उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यह शराबबंदी कानून जनता के हक में नहीं है। मालूम हो कि, इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार NDA केंकड़ों के झुंड की तरह है जो लगातार एक दूसरे से गुत्थमगुत्था करते रहेंगे, लड़ते रहेंगे, एक दूसरे की टाँग खींचते रहेंगे, पर आपसी स्वार्थ के लिए एक ही टोकरे में पड़े रहेंगे। ना बिहार हित में किसी विषय पर आगे बढ़ेंगे और ना ही बिहार को आगे बढ़ने देंगे। इसके अलावा राजद ने एक भी वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कुछ केंकड़े नजर आ रहे है। राजद ने एनडीए को सिर्फ सत्ता के लिए साथ में बने रहने वाला समूह कहा है। दरअसल, एक अन्य ट्वीट में राजद ने शराबबंदी कानून पर भाजपा और जदयू को घेरा है। राजद ने दोनों दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और जदयू शराब के अवैध कारोबार का साझीदार है। राजद ने कहा कि भाजपा और जदयू में अवैध शराब से हो रही कमाई को लेकर ठन गई है। असली विवाद यही है। बाकी सब तो बहानेबाजी है। मालूम हो कि, बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के गिरिः जिलें में जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत हो गयी ,जिसके बाद इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के तरफ से नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला गया। जिसके बाद से यह मामला तुल पकड़ा।
मंगलवार, 18 जनवरी 2022
बिहार : शराबबंदी कानून को लेकर लाएंगे राजद अविश्वास प्रस्ताव
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें