सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 25 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 जनवरी 2022

सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 25 जनवरी

संकल्प नशा मुक्ति केन्द में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस


सीहोर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में समाजसेवी गोपाल शशि विजयवर्गीय, युवा समाजसेवी मधुर विजयवर्गीय द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए केन्द्र के संचालक राहुल सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस का पर्व संकल्प वृद्धाश्रम और संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में आस्था के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 का पालन करते हुए सादगी के साथ आयोजन किया जाएगा। 


मतदान के अधिकार का उपयोग जिम्मेदारी एवं सूझबूझ से करे- कलेक्टर श्री ठाकुर

  • राष्ट्रीय मतदाता के अवसर पर कलेक्टर ने दिलाई शपथ, बारहवें मतदाता दिवस के अवसर पर नवीन मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र का वितरण

12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभाकक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ठाकुर ने युवा मतदाता को विशेष तौर पर संदेश दिया कि मताधिकार एक महत्वपूर्ण अधिकार होता है, जो आपको दिया गया है। कई देश इस अधिकार को देने में हमसे पीछे रह गए है। हम उस देश से है जहां 18 वर्ष के सभी नागरिकों को मताधिकार दिया जाता है। हमें बिना किसी धर्म, जाति, सम्प्रदाय एवं लिंग के भेद पर मत करने का अधिकार दिया गया है। इस अधिकार की जिम्मेदारी को हम समझे और मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि अपना मतदान सोच समझकर सही प्रत्याशी को दे। उन्होंने सभी नवीन मतदाता को बधाई दी और कहा कि अब वे भी इस देश की संचालन में सहभागिता कर सकेंगे। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर लेने वाले सभी मतदाताओं को मत के प्रति अपनी जिम्मेदारी एवं सूझबूझ के साथ मत का सही तरह से प्रयोग करने के लिए कहा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभागार में उपस्थित सभी मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में  मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई । इसके साथ ही कलेक्टर श्री ठाकुर ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन भी किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह एवं अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर को तहसीलदार श्री नरेन्द्र बाबू यादव ने मतदाता जागरूकता  बैच लगाए।

 
प्रशस्ति पत्र एवं नए मतदाताओं को परिचय पत्र का वितरण

मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान की अनिवार्यता विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आदित्य उपाध्याय, द्वितीय रिशा अली एवं तृतीय स्थान मैत्री गुप्ता ने प्राप्त किया। कलेक्टर श्री ठाकुर ने छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। तत्पश्चात 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र का वितरण किया गया। इससे पूजा राय, प्राची गौर, अभिषेक कुशवाहा, रोशन कुशवाहा आदि बहुत खुश नजर आए कि अब उन्हें मतदान करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर तहसीलदार श्री अमित सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री उदय उपेन्द्र भिड़े, डीपीसी श्री अनिल श्रीवास्तव, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री आदित्य कर्वे सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।



राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन पखवाड़े का आयोजन


     
आजादी के अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 30 जनवरी से 13 फरवरी 2022 तक कुष्ठ पखवाड़े में शासन द्वारा निर्धारित स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस पखवाड़े में समस्त जिले में कुष्ठ रोग के प्रति जनजागरूकता पैदा करने एवं मरीजो की पहचान एवं उपचार के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कुष्ठ पखवाड़े में चर्म रोग एवं पीओडी केम्प का आयोजन, कुष्ठ रोगियो की स्क्रीनिंग, फॉलोअप एवं ग्रुप मीटिंग, विद्यालयो-महाविद्यालयों के स्टॉफ की ग्रुप मीटिंग, ब्लाक स्तर पर समस्त ग्राम पंचायतो में 30 जनवरी को अपील का विमोचन करने जैसी गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा जिन ग्रामों में यूटी एवं आरएफटी मरीज पाये गये हो, उन ग्रामों के स्कूलों में सर्वे कर ग्रुप मीटिंग करना, जिलाध्यक्ष द्वारा जारी अपील को 30 जनवरी को प्रत्येक ग्रामसभा में सरपंच द्वारा पढ़कर सुनाया जाएगा। इसके साथ ही पंचायत द्वारा कुष्ठ उन्मूलन का संकल्प दिलाया जाएगा।



एम.पी.टास पोर्टल एक सप्ताह रहेगा चालू


      
जो विद्यार्थी एम.पी. टास पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2018-19, 2019-20 व 2020-21 में एटीकेटी या अनुत्तीर्ण होने या अन्य किन्हीं कारणों से एम.पी. टास पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति और आवास सहायता का फार्म नहीं भर पाये थे, ऐसे विद्यार्थियों के लिये एम.पी.टास पोर्टल प्रारंभ हो चुका है जो केवल एक सप्ताह तक चालू रहेगा। विद्यार्थियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपना नाम, प्रथम प्रवेश वर्ष, किस वर्ष का फार्म भरना है, उसका वर्ष, प्रोफाईल आईडी, एडमिशन आईडी, नामांकन क्रमांक आदि की जानकारी अपनी संस्था के माध्यम से सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग में जमा करें। इस जानकारी के आधार पर जिला कार्यालय द्वारा विद्यार्थी के आवेदन का अनुमोदन किया जायेगा। इसके बाद विद्यार्थी अपना आवेदन भर सकेंगे। सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यो से अनुरोध किया है कि वे अपनी संस्था में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को इस संबंध में अवगत कराये और संबंधित विद्यार्थी की जानकारी जिला कार्यालय को अनुमोदन के लिये उपलब्ध कराये ताकि विद्यार्थी ऑनलाईन अपना छात्रवृत्ति और आवास सहायता का आवेदन पत्र भर सकें।



पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के नवीनीकरण शीघ्र आवेदन करने की अपील

      
पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु संचालित मध्यप्रदेश पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप द्वितीय सत्र 2021-22 हेतु नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए नवीन छात्रवृत्ति करने से पूर्व सर्वप्रथम एमपीटास पोर्टल पर प्रोफाईल पंजीकरण करना होगा। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आधारकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, समग्र आईडी की आवश्यकता होगी। उक्त दस्तावेजों में हितग्राही का नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नम्बर इत्यादि सही हो एवं सभी में सामान हो। साथ ही समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय एवं आईटीआई संस्थाओं के पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति आवेदन अनिवार्य रूप से नियमानुसार एवं पात्रता अनुसार भरना सुनिश्चित करें।


खाद - बीज - दवाई की खरीदी

      

कृषि विभाग ने जिले के समस्त कृषकों से अनुरोध किया है कि खाद, बीज का क्रय जिन संस्थाओं से करते है, उसका पक्का बिल अवश्य लें। यदि कोई व्यापारी, दुकानदार पक्का बिल देने में आनाकानी करता है अथवा समय पर बिल नही देता है तो अविलम्ब इसकी जानकारी स्थानीय एसडीएम के संज्ञान में अवश्य लाएं। ताकि संबंधित विक्रेता के खिलाफ जांच पड़ताल कर कठोर कार्यवाही की जा सकें।


शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिये 27 फरवरी को होगी परीक्षा

      
अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। भोपाल सहित अन्य जिलों में संचालित इन विद्यालयों की कक्षा छठवीं में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश पत्र ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2022 है। प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी 2022 को होगी। यह परीक्षाएं समस्त जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएंगी। कक्षा पांचवी में अध्ययनरत विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in/ mptaasc के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क अथवा परीक्षा शुल्क नहीं लिया जायेगा। प्रवेश हेतु प्रत्येक विद्यार्थी कम से कम 3 विद्यालयों में प्रवेश हेतु प्राथमिकता क्रम दे सकता है। विद्यार्थियों के प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक एवं उनके द्वारा अंकित प्राथमिकता क्रम के आधार पर शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय आवंटित किए जाएंगे। मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्यूनतम योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने विकल्प के अनुसार विद्यालयों में रिक्त सीट के विरुद्ध चयन हेतु पात्र होंगे। प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में शिक्षण एवं आवासीय सुविधाएं नि:शुल्क है।



कृषि एवं औद्यौगिक प्रयोजन हेतु जल दर प्रकाशित की गई

      
कृषि एवं औद्यौगिक ईकाईयों द्वारा औद्यौगिक प्रयोजन के लिये जल दर प्रकाशित की है। इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन जल संसाधन विभाग का राजपत्र दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित आदेश में जिसमें औद्यौगिक ईकाई द्वारा यदि नैसर्गिक स्त्रोत पर स्व-निर्मित संरचना अर्थात् बांध खुला कुंआ, नलकूप भूजल स्त्रोत को नेसर्गिक स्त्रोत माना गया है से औद्यौगिक प्रयोजन के लिये जल लेने पर जल कर आधारित किया जाना है। कृषि प्रयोजन हेतु जल दर के लिये शासकीय स्त्रोतों से प्रवाह एवं कृषक द्वारा स्वयं के साधन से उद्वहन के लिये सिंचाई की दर निर्धारित की है। खरीफ फसल के तहत धान के लिये 380 रूपये प्रति हेक्टेयर कपास 335 रूपये, हरी घास वाली फसलें, मूंगफली खरीद ज्वार, मक्का खरीफ सोयाबीन, तिल, तुअर खरीफ उड़द 275 रूपये प्रति हेक्टेयर की जल दर निर्धारित की गई है। इस तरह रबी फसल के दौरान गैर फसल के लिये 350 रूपये प्रति हेक्टेयर, चना 200 रूपये, धान रबी 590, दलहनी, तिलहनी फसलों के लिये 350 रूपये, सब्जी फसलों के लिये 630 रूपये, फलदार फसलें केले, पान उद्यान, फसलें रबर के पौधे गन्ना 960 रूपये और बरसीम घास (फोडर क्रॉप) 480 रूपये प्रति हेक्टेयर की जल दर निर्धारित की गई है। औद्यौगिक प्रयोजन के लिये (वर्गीकरण) शासकीय स्त्रोतों से यथा जलाशय नहर नलकूप 1 जनवरी से प्रति वर्ष पांच प्रतिशत प्रतिशत वृद्धि सहित आठ रूपये की दर प्रति घनमीटर निर्धारित की गई है। इसी प्रकार नसर्गिक स्त्रोत से बहाव प्रणाली भू-जल यथा नदीं, झल नलकूप या अन्य प्राकृति संग्रह या उद्योग द्वारा निर्मित जलाशय से नैसर्गिक स्त्रोत पर स्व-निर्मित संरचना अर्थात बांध खुला हुआ, नलकूप आदि से तीन रूपये, नसर्गिंक जल स्त्रोत से सीधे जल लिया जाना तीन रूपये एक जनवरी से पांच प्रतिशत प्रतिशत की वृद्धि की है। शासकीय जल भंडारण योजनाओं तथा बांध, नहर, बेराज आदि से जल विद्युत परियोजनाओं की जनरेटिंग ईकाईयों को जल प्रदाय किये जाने के लिये जल की उपयोगिता के पश्चात् जल की पुर्नप्राप्ति 0.60 पैसे प्रति विद्युत इकाई (प्रति किलोवाट घंटा) दर 1 जनवरी 2022 से इसके उपरांत प्रतिवर्ष एक जनवरी से 02 पैसा प्रति विद्युत ईकाई (प्रति किलोवाट घंटा) की वृद्धि की जल दर निर्धारित की गई है।


सुकन्या समृद्धि योजना में 23 लाख खाते खोल मध्यप्रदेश बना नंबर वन

      

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संकल्प को पूरा करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को उपयोगी माना है। यह मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है कि योजना में मध्यप्रदेश पूरे देश में प्रथम है।उन्होंन कहा है कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए उनके स्वप्नों को साकार करना हम सभी का दायित्व है। मध्यप्रदेश ने सुकन्या समृद्धि योजना में अब तक करीब 23 लाख खाते खुलवाने की उपलब्धि अर्जित की है, जिसमें कुल 4238 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का संग्रहण हुआ है। निश्चित ही बेटियों में बचत की प्रवृत्ति का विकास हो रहा है। उनके सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयास होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में डाक विभाग के सहयोग से वर्तमान वित्त वर्ष में 5 लाख 68 हजार से ज्यादा सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए। मध्यप्रदेश ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। योजना ने प्रदेश की बेटियों के सशक्तिकरण को नई दिशा दी है। इसके लिए डाक विभाग भी बधाई का पात्र है। अभिभावकों और बेटियों ने योजना को भरपूर समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना के सफलतम 7 वर्ष भी पूर्ण हो गए हैं। बैंकों का भी सराहनीय सहयोग रहा है। निश्चित ही एक सार्थक योजना के सफल 7 वर्ष पूर्ण होना हम सभी के लिए संतोष का विषय भी है।

 
शुरू होगा बचत खाता खुशहाली का अभियान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में गाँव के आखिरी व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधाओं और उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध स्वावलंबी बनाने के लिये डाक विभाग "बचत खाता खुशहाली का" अभियान प्रारम्भ कर रहा है। यह एक अच्छी पहल है, जिसमें सभी जिले वित्तीय समावेशन को नई दिशा दे सकते हैं। बालिकाओं के सुकन्या खातों के साथ बालकों के लिए पीपीएफ खाता भी खोलने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य से ग्रामीण क्षेत्रों में परिवारों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ एवं स्वावलंबी बनाने में मदद मिलेगी।



अपराध के विरूद्ध आवाज उठाना साहस का कार्य - सचिव श्री दांगी

केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों में कानूनी जागरूकता के लिए वेबिनार आयोजित


प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री आरएन चंद के निर्देश पर केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों को विधिक जानकारी देने के उद्देश्य से कोविड-19 परिस्थितियों के चलते विधिक जागरूकता वेबिनार आयोजित किया गया। इस जागरूकता वेबिनार में 90 विद्यार्थी एवं शिक्षक वर्चुअल रूप से शामिल हुए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मुकेश कुमार दांगी ने शिविर में विद्यार्थियों एवं शाला के शिक्षकों को संविधान एवं कानून से प्रदत्त मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण का पालन करना चाहिए और अंधविश्वास में नहीं फंसना चाहिए। पॉक्सो अधिनियम के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पालकों एवं शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि बालकों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें, इससे वे आपको उनके साथ होने वाली बातें सहजता से बताएंगे। जिससे बालकों के विरूद्ध अपराधों को रोका जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आपसे किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या कोई घटना होती है, तो उसका विरोध करें और उसे प्राथमिक स्तर पर ही समाप्त कर दें नहीं तो किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है, इसलिए आपका साहसी होना आवश्यक है। आप अपने साहस से बड़े से बड़े अपराध को रोक सकते हैं और समाज को नई दिशा दे सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री दांगी ने गुड-टच एवं बेड-टच के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोशिश करें की टच ही नहीं हो तो गुड टच एवं बेड टच का प्रश्न ही समाप्त हो जाएगा। साईबर कानून के संबंध में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग ज्ञानवर्धन के लिए करें, बेवजह उपयोग करने या कोई गलत मैसेज या वीडियो किसी को भेजने से आप अपराध के भागीदार बन सकते हैं। शिविर में निःशुल्क विधिक सहायता योजना, मध्यप्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, बाल विवाह प्रतिषेध कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सचिव श्री दांगी ने शिविर के दौरान शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा कानून के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का जवाब देकर मार्गदर्शित किया गया। वेबिनार में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस उद्दनी अब्बासी एवं प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय श्री जीवन वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।



किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया, समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिए किसान पंजीयन तथा उपार्जन प्रक्रिया में बदलाव

 

रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिए किसानो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंजीयन एवं उपार्जन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए है। संशोधित प्रक्रिया में किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। किसान अब पंजीयन केन्द्रो पर लाइन लगाकर पंजीयन कराने के स्थान पर स्वयं के मोबाइल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। किसान स्वंय के मोबाइल तथा कम्प्यूटर से पंजीयन के लिए निर्धारित लिंक पर, ग्राम, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र पर जाकर तथा पूर्व की भांति सहकारी समिति द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर जाकर नि:शुल्क पंजीयन करवा सकते है। इसके अलावा किसान कियोस्क, साइबर कैफे एवं लोक सेवा केन्द्र पर 50 रूपये शुल्क देकर भी पंजीयन करा सकते है। राज्य शासन द्वारा ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालय में पंजीयन के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित करने के लिए कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर ने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें प्रशिक्षण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे को पंजीयन की कार्यवाही करने के पूर्व कलेक्टर, सक्षम प्राधिकारी से विधिवत अनुमति प्राप्त करना होगा। एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर पंजीयन हेतु शुल्क राशि प्राप्त करने के संबंध में कलेक्टर  निर्देश जारी करेंगे। केन्द्रों पर पंजीयन सुविधा एवं शुल्क राशि के संबंध में आवश्यक बैनर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उपार्जन के लिए किसान का पंजीयन कराने के पूर्व भूमि संबंधी दस्तावेज़ एवं किसान के आधार एवं अन्य फोटो पहचान पत्रों का समुचित परीक्षण कर उनका रिकार्ड रखा जाना अनिवार्य होगा। सिकंमी बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति, एसएचजी, एफपीओ, एफपीसी स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी। इस श्रेणी के शत-प्रतिशत किसानों का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा।


जिले मे 24 जनवरी को 90 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले


जिले में 24 जनवरी को देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट में 90 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 915 हो गई है। जिले में 24 जनवरी को 1255 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे।


राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मे शपथ एवं गूगल मीट पर सेमीनार आयोजित


शासकीय चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सेमीनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. उर्मिला सलूजा ने उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों को मतदान की अनिवार्यतः की शपथ दिलाई। इसके साथ ही गूगल मीट के माध्यम से सेमीनार का आयोजन किया गया।


कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस पर जिले के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दी


कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले के समस्त नागरिको को गणतंत्र दिवस की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति, देश प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। लोक कल्याण और जिले के समग्र विकास के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। कलेक्टर श्री ठाकुर ने जिले के सभी नागरिको से कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक टीकाकरण अवश्य कराए एवं कोविड गाइडलाइन का पालन करे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करे। गणतंत्र दिवस का यह पर्व कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं।



प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी का दौरा कार्यक्रम


लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी 26 जनवरी को प्रात: 07 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रात: 08 बजे सीहोर सर्किट हाउस पहुँचेंगे। प्रात: 8.50 बजे सर्किट हाउस से पुलिस लाईन ग्राउण्ड पहुंचेंगे तथा प्रात: 09 बजे ध्वजारोहण करेंगे। तत्पश्चात प्रात: 11.15 बजे वे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।


प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने गणतंत्र दिवस पर जिले के नागरिकों को दी शुभकामनाएं


लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिले के नागरिकों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा है कि यह दिन हमे राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने नागरिकों के सुखी एवं समृद्ध जीवन की कामना करते हुए उनसे जिले के समग्र विकास में योगदान का आह्वान किया है। उन्होंने संदेश में कहा है कि आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए सभी कृत संकल्पित होकर कार्य करेंगे और तिरंगे का मान बढ़ाएंगे।


देवी मंदिर सलकनपुर एवं गणेश मंदिर सीहोर को रोशनी से सजाया गया


आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत गणतंत्र दिवस के अवसर पर देवी मंदिर सलकनपुर और सीहोर गणेश मंदिर को तिरंगे के रंग में रोशन किया गया। दोनो मंदिरो को तिरंगे के रंगो के क्रमानुसार रोशनी से सजाया गया। दोनो ही मंदिर जिले के प्रसिद्ध स्थानों में से एक होने के साथ ही पर्यटको के आकर्षण का केन्द्र है।


मतदाता परिचय पत्र मिलने पर खुश हुए युवक-युवतियां


लोकतंत्र की मजबूती एवं देश की तरक्की के लिए मतदान आवश्यक है। मगर यह तभी संभव है जब युवा वर्ग लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर न सिर्फ अपने मताधिकार का प्रयोग करें, बल्कि इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक-युवतियो को मतदाता दिवस समारोह के दौरान फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र वितरित किए गए। मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने वाली पूजा राय, प्राची गौर, अभिषेक कुशवाहा, रोशन कुशवाहा बहुत खुश नजर आए कि अब उन्हें मतदान करने का अवसर मिलेगा। प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हम बेहद खुश है कि हमें भी वोट देने का अधिकार मिला हैं। अब हम भी एक अच्छा उम्मीदवार चुनकर राष्ट्र के हित एवं देश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे सकेंगे।



प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने गणतंत्र दिवस पर जिले के नागरिकों को दी शुभकामनाएं


लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिले के नागरिकों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा है कि यह दिन हमे राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने नागरिकों के सुखी एवं समृद्ध जीवन की कामना करते हुए उनसे जिले के समग्र विकास में योगदान का आह्वान किया है। उन्होंने संदेश में कहा है कि आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए सभी कृत संकल्पित होकर कार्य करेंगे और तिरंगे का मान बढ़ाएंगे।


देवी मंदिर सलकनपुर एवं गणेश मंदिर सीहोर को रोशनी से सजाया गया


आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत गणतंत्र दिवस के अवसर पर देवी मंदिर सलकनपुर और सीहोर गणेश मंदिर को तिरंगे के रंग में रोशन किया गया। दोनो मंदिरों को तिरंगे के रंगों के क्रमानुसार रोशनी से सजाया गया। दोनो ही मंदिर जिले के प्रसिद्ध स्थानों में से एक होने के साथ ही पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है।



मतदाता परिचय पत्र मिलने पर खुश हुए युवक-युवतियां


sehore news
लोकतंत्र की मजबूती एवं देश की तरक्की के लिए मतदान आवश्यक है। मगर यह तभी संभव है जब युवा वर्ग लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर न सिर्फ अपने मताधिकार का प्रयोग करें, बल्कि इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक-युवतियो को मतदाता दिवस समारोह के दौरान फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र वितरित किए गए। मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने वाली पूजा राय, प्राची गौर, अभिषेक कुशवाहा, रोशन कुशवाहा बहुत खुश नजर आए कि अब उन्हें मतदान करने का अवसर मिलेगा। प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हम बेहद खुश है कि हमें भी वोट देने का अधिकार मिला हैं। अब हम भी एक अच्छा उम्मीदवार चुनकर राष्ट्र के हित एवं देश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे सकेंगे।




कोई टिप्पणी नहीं: