रायपुर, तीन जनवरी, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर दो इनामी माओवादियों समेत छह नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के अरनपुर थाने में नक्सली गुंडा हेमला (32) और महिला नक्सली भिंडे हेमला (23) समेत छह नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया। अधिकारियों ने बताया कि नक्सली गुंडा हेमला दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन का अध्यक्ष है जबकि महिला नक्सली भिंडे चेतना नाट्य मंडली की अध्यक्ष है। दोनों के सर पर एक—एक लाख रुपए का इनाम है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर तथा माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर हत्या और अन्य नक्सली गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की घर वापसी के लिए थाना, शिविरों और ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों का नाम चस्पा कर उनसे आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने लिए आह्वान किया जा रहा है। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक जिले में 123 इनामी नक्सलियों समेत 486 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया है।
सोमवार, 3 जनवरी 2022
छह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें