नयी दिल्ली, 06 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बुधवार को हुई चूक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी से आज फोन पर बात की और इस मामले में उनसे विस्तृत जानकारी मांगी। सूत्रों के मुताबिक, श्रीमती गांधी ने श्री चन्नी से कहा कि नरेंद्र मोदी पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं। सुरक्षा मे चूक के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और इस पूरे मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। श्रीमती गांधी के सख्त रुख को देखते हुए श्री चन्नी ने इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन कर दिया है और समिति से तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। समझा जाता है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर केंद्र सरकार के कड़े रुख को देखते हुए श्रीमती गांधी ने श्री चन्नी से फोन पर बात की। श्री चन्नी ने कल इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया था। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला एक कदम आगे निकले और उन्होंने घटना को बहुत ही हल्के में लेते कहा था कि रैली में भीड़ नहीं जुटी इसलिए मोदी लौट आए और सुरक्षा चूक का बहाना बनाया। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी आज इसी अंदाज़ मे घटना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की लेकिन शाम होते-होते कांग्रेस अध्यक्ष ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री से फोन पर बात की और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया।
शुक्रवार, 7 जनवरी 2022
सोनिया ने मोदी के सुरक्षा मामले में किया चन्नी से जवाब तलब
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें