- •ऑन स्पॉट भी होगी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था
- •प्रत्येक प्रखंड में एक-एक टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं
मधुबनी/2 जनवरी, कोरोना टीकाकरण के पांचवें चरण में अब किशोरों का टीकाकरण आज से किया जाएगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। इसको लेकर पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधन के अलावा टीकाकरण केंद्रों पर भी निबंधन की सुविधा किशोरों को दी जाएगी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया शिक्षा विभाग के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को जिले के सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सूची उपलब्ध करा दी गई है। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या से अवगत करा दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जिले में 15 से 18 साल 1 लाख 60 हजार को पंजीकृत बताया गया है इधर राज्य सरकार द्वारा मधुबनी जिले में 15 से 18 वर्ष के बीच उम्र के 3 लाख 48 हजार 830 किशोरों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिन्हें कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर ओमीक्रोन से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाएगा।जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस.के. विश्वकर्मा ने बताया 15 से 18 वर्ष के बीच वाले किशोरों को 3 जनवरी से टीकाकरण किया जाएगा पहले चरण में 3 जनवरी से सभी प्रखंड मुख्यालय में एक एक टीकाकरण केंद्र बनाया गया है तथा जिला स्तर पर दो से तीन टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा। जहां किशोरों का टीकाकरण किया जाएगा इसके लिए सभी पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है।
केंद्र पर भी होगा टीकाकरण के लिए निबंधन:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस.के. विश्वकर्मा ने बताया, 03 जनवरी से 15 से 18 आयुवर्ग के सभी युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। जिसको लेकर करीब-करीब सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। इसके अलावा हर हाल में निर्धारित समय पर वैक्सीनेशन कार्य शुरू कराने को लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य स्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। वहीं उन्होंने बताया, 01 जनवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इच्छुक युवा पूर्व की भाँति कोविन-एप पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा सभी सेशन साइटों पर ऑन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। ताकि युवाओं को रजिस्ट्रेशन कराने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो और सभी युवा सुविधाजनक तरीके से वैक्सीन ले सके। साथ ही अधिकाधिक लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके।
युवाओं को सिर्फ लगाया जाएगा को-वैक्सीन का टीका :
यूनिसेफ एसएमसी प्रमोद कुमार झा ने बताया 15 से 18 आयु वर्ग सभी युवाओं को सिर्फ को-वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा और पहला डोज लेने के बाद 28 दिनों के अंतराल पर दूसरा डोज भी दिया जाएगा। इसको लेकर अभी से तैयारियाँ शुरू कर दी गई है। ताकि हर हाल में निर्धारित समय पर युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू हो सके और सभी लाभार्थी सुविधाजनक तरीके से वैक्सीनेशन करा सके।
किशोरों के लिए निर्धारित लक्ष्य:
अंधराठाढ़ी 14,995
बाबूबरही 16,867
बासोपट्टी 13,539
बेनीपट्टी 28,056
बिस्फी 24,627
घोघरडीहा 14,990
हरलाखी 15,299
जयनगर 14,797
झंझारपुर 15,950
कलुआही 9,138
खजौली 11,255
खुटौना 16,515
लदनिया 13,681
लखनौर 13,069
लौकही 16,233
मधेपुर 20,463
मधवापुर 10,507
पंडोल 19,484
फुलपरास 13,002
राहिका 18,816
राजनगर 19,718
सदर हेड क्वार्टर 7,830
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें