शनिवार को 13.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले की तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शनिवार आठ जनवरी को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राजेश राम ने बताया कि जिले में आज 13.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। शनिवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 12 मिमी, बासौदा में 13.2, कुरवाई में 11 मिमी, सिरोंज में 8 मिमी, लटेरी में 11 मिमी, ग्यारसपुर में 25 मिमी, गुलाबगंज में 18 मिमी, नटेरन में 24 मिमी, शमशाबाद में 9 मिमी एवं पठारी तहसील में में 18 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
वाहन चालकों की आंखों की जांच हेतु शिविर आज
परिवहन आयुक्त, द्वारा दिए गए निर्देशानुसार स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर ष्आजादी का अमृत महोत्सवष् कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक जिलों में जनवरी माह के द्वितीय रविवार को व्यवसायिक वाहन चालकों की आंखों की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया जाना है। जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरिजेश वर्मा ने बताया कि इस तारतम्य में परिवहन विभाग द्वारा दिनांक नौ जनवरी 2022 की प्रातः 11 बजे से बस स्टैंड, विदिशा में श्री सद्गुरु सेवा संस्थान ट्रस्ट,आनंदपुर के सहयोग से एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में व्यवसायिक वाहन चालकोंध्परिचालकों की निःशुल्क आंखों की जांच की जाएगी। जिले के बस,ऑटो रिक्शा, ट्रक, पिकअप वाहन आदि चलाने वाले समस्त व्यावसायिक वाहन चालकों से विभाग के अधिकारी द्वारा अपील कि गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ उठाएं।
अंकुर अभियान को सफल बनाने के निर्देश
अंकुर अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत विदिशा जिले में भी पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट के द्वारा विभागों को निर्देशित किया गया है कि वह अंकुर अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कराएं एवं पौधरोपण कराने के पश्चात फोटो एप पर अपलोड कराएं। जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षा केंद्र कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, जन अभियान परिषद, नोडल उच्च शिक्षा कन्या महाविद्यालय, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, लोक निर्माण विभाग एवं जिला आयुष अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वह अंकुर अभियान के अंतर्गत लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कराएं एवं लोगों को प्रेरित भी करें पौधरोपण कराने के पश्चात फोटो एप पर अपलोड कराएं।
आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन
35 सेम्पल पॉजिटिव प्राप्त हुए
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार आठ जनवरी को 35 पॉजिटिव सेम्पल विदिशा जिला मुख्यालय के प्राप्त हुए है। गौरतलब हो कि जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव सेम्पलों की कुल संख्या 136 हो गई है।
साढ़े 5 हजार से अधिक किशोर किशोरियों का टीकाकरण हुआ
विदिशा जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण कार्य जारी 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण अभियान के तहत आज शनिवार को संपन्न हुए टीकाकरण अभियान अंतर्गत आज 5716 किशोर - किशोरियों का टीकाकरण कार्य सांय 6 बजे तक किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखंड प्रताप सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की संस्थावार सांय 6 बजे तक संपन्न हुए कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान के तहत प्रदाय जानकारी अनुसार ग्यारसपुर में 737, बासौदा और त्योंदा में 1398, कुरवाई में 10, लटेरी में 285, सिरोंज में 616, शमशाबाद और नटेरन में 719 और विदिशा और पीपलखेड़ा में 1951 का टीकाकरण किया गया है।
मास्क पर जोर अभियान का संचालन जारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें