विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 जनवरी 2022

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जनवरी

ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास ही मेरा लक्ष्य है - विधायक शशांक भार्गव


vidisha news
विदिशा:- आपका विधायक-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विदिशा विधानसभा क्षेत्र की गुलाबगंज तहसील के 6 ग्रामों में प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे विधायक शशांक भार्गव। इस दौरान चौपाल लगाकर ग्रामीण नागरिकों की समस्याएं सुनी और मोके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित समस्या निराकरण करने के निर्देश दिए। विधायक भार्गव ने गांवों में चल रहे विकास कार्याे का निरीक्षण भी किया। इस दौरान ग्राम चकपाटनी में ग्रामीणों ने गांव में लाइट के लिए ट्रांसफार्मर, सड़क और पेयजल के लिए हेण्डपंप की मांग की विधायक भार्गव ने विभागीय मदों से शीघ्र ही कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। विधायक भार्गव ने ग्राम सिमरहार में विधायक निधि से टैंकर प्रदाय करने की मांग मानी,सिमरहार में बंद पड़ी नल-जल योजना को शीघ्र सुचारू रूप से शुरु करने के निर्देश पीएचई अधिकारियों को दिए। साथ ही राजस्व अमले को सिमरहार में लंबित सीमांकन, बंटवारा जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। ग्राम चाठौली के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी को लेकर शिकायत दर्ज कराई।हालात ये थे गांव के चार में से दो ट्रांसफार्मर जले पड़े थे वहीं पिछले डेढ़ माह से नलजल योजना का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण ग्रामीण परेशान थे और आश्चर्य की बात ये है कि विद्युत विभाग के एई को इसकी जानकारी नहीं थी विधायक भार्गव ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी से ड्यूटी करने की नसीहत देते हुए तत्काल पेयजल योजना का ट्रांसफार्मर चालू करने के निर्देश दिए।देर शाम प्राप्त जानकारी के अनुसार चाठोली में पेयजल योजना का ट्रांसफार्मर ठीक कर दिया गया है। ग्राम घोंसुआ में ग्रामीणों ने शमशान घाट पहुंच मार्ग पर पुलिया निर्माण की मांग की विधायक भार्गव ने अगले वित्तीय वर्ष में विधायक निधि से पुलिया निर्माण की स्वीकृति दी। वहीं ग्रामीणों ने गांव में अवैध शराब बिक्री बंद करवाने की मांग की विधायक भार्गव ने मौके पर मौजूद ए.एस.आई. को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम हाटखेडा में मोटरपंप खराब होने के कारण पेयजल आपूर्ति बंद होने की समस्या बताई विधायक भार्गव ने मौके पर मौजूद पी.एच.ई. अधिकारियों को एक सप्ताह की अवधि में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्राम चक रघुनाथपुर में विधायक भार्गव ने बताया कि जनपद निधि से सम्पवेल बनाकर पेयजल आपूर्ति की जाएगी। गांव के युवाओं ने खेल मैदान पर अतिक्रमण हटाने की मांग की जिसे लेकर विधायक भार्गव ने राजस्व विभाग के आर.आई. और पटवारी को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक भार्गव ने कहा कि विदिशा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास ही मेरा लक्ष्य है। कोरोना महामारी के कारण वे विलंब से ग्रामीण जनता के बीच पहुंच पाए हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों के विकास को लेकर किए गए प्रयास आज धरातल पर दिखने लगे हैं। जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कटारे ने कहा कि कांग्रेस को सरकार चलाने के लिए लगभग 1 साल का समय मिला। इस अवधि में कांग्रेस सरकार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन 300 रु से बढ़ाकर 600 रु की, 100 रु में 100 यूनिट बिजली दी, कृषि पम्पों को आधी दरों पर बिजली दी, गौशाला को सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए गौशालाओं का निर्माण करवाया। चौपालों को वरिष्ठ कांग्रेस नेता नंदकिशोर शर्मा, बाबूलाल वर्मा, अजय कटारे, दीवान किरार, जसवंत दांगी, किशन सिंह दांगी, ब्लॉक अध्यक्ष गौरव दांगी, देवेंद्र दांगी, विनीत दांगी ने भी संबोधित करते हुए ग्रामीण इलाकों के विकास के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रमों के दौरान संतोष गुर्जर,शेरा मालवीय,भूपेंद्र रघुवंशी,प्रकाश दांगी,थान सिंह दांगी,संतोष शर्मा,शैलेंद्र दांगी,नवीन श्रीवास्तव,गणेश दांगी,मुआज़ कामिल,अशोक राजपूत, किशोर रघुवंशी,यशपाल रघुवंशी,राजकुमार डिडोत,दीपक दुबे सहित स्थानीय सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। आपका विधायक-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विधायक शशांक भार्गव जी 5 जनवरी बुधवार को प्रातः 10ः30 बजे - ग्राम वन, 11ः30 बजे - ग्राम सौजना, 12ः30 बजे - ग्राम धनियाखेड़ी, 01ः30 बजे - ग्राम धनौरा, 02ः30 बजे - ग्राम सुमेर स्टेशन, 04ः30 बजे - सुमेर गांव पहुंचकर आम जनता की समस्याएं सुनेंगे।


जनजागरुकता का संदेश लेकर बाजार में पैदल निकले कलेक्टंर एसपी और जनप्रतिनिधिगण

  • व्यापारियों व आम नागरिकों को मास्क वितरित किए, शहरवासियों से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने की अपील
  • बिना मास्क दुकान पर आने वाले खरीददारों को सामग्री न देने की अपील

vidisha news
कोविड-19 की तृतीय लहर को दृष्टिगत रखते हुए आज मंगलवार को कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य श्री मुकेश टण्डेन, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला?, एसडीएम श्री गोपालसिंह वर्मा के अलावा व्यापारी व अन्य जनप्रतिनिधियों ने पैदल बाजार में निकलकर विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठान संचालित कर रहे व्यापारियों एवं बाजार में खरीददारी करने आने वाले आम नागरिकों से मास्क  पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है। इस दौरान शहर के व्यापारियों से अपील की गई है कि वह दुकान पर कार्यरत लोगों और दुकानों पर पहुंचने वाले ग्राहकों को मास्क पहनने के लिए कहें और सोशल डिस्टेन्सिग का पालन कराएं। यदि कोई ग्राहक मास्कर पहनकर नहीं आए तो उसे किसी भी प्रकार की खरीददारी न करने दें। अधिकारीगणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा माधवगंज से लेकर बड़ा बाजार तक शहर के व्यापारियों एवं आम नागरिकों को जनजागरुकता का संदेश दिया गया है।


जनजागरुकता अभियान चलाएं, मास्क अवश्य पहनें- कलेक्टर श्री भार्गव

कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव विदिशा शहर के समस्त व्यापारी बंधुओं से अपील की है कि कोरोना से बचने के लिए जनजागरुकता अभियान चलाना पड़ेगा। दुकानदार और दुकान पर आने वाले ग्राहक मास्क अवश्य लगाएं और सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करें। जो भी व्यक्ति बिना मास्क के बाजार में खरीददारी करने आए उन्हें सामग्री न दें। कलेक्टर श्री भार्गव ने वैक्सीनेशन से वंचित रह गए लोगों से कोविड-19 के पहले व दूसरे डोज लगवाने की अपील करने के साथ ही पालकों से अनुरोध किया है कि वह अपने बच्चे  जिनकी उम्र 15 से 18 वर्ष है उनका टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि जो बच्चे पढ़ाई नहीं भी कर रहे हैं वह भी नजदीकी स्कूल के टीकाकरण में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद टीकाकरण कराएं। 


कोरोना गाइडलाइन का पालन करें- श्री टण्डन

नगर के बड़ा बाजार में कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान जिला क्राईसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य श्री मुकश टण्डन ने शहर के व्यापारियों एवं आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी पूर्व की भांति जानते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर में व्यापारियों व आम नागरिकों ने किस प्रकार मास्क पहने थे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया था। उसी तरह इस बार भी सभी को पहले की तरह ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। ताकि कोरोना पर हमारी जीत हो सके। श्री टण्डन ने आमजनों से आग्रह किया है कि उनके घर-परिवार में यदि कोई व्यक्ति ने वैक्सीनेशन के पहला या फिर दूसरा डोज नहीं लगवाया है तो वह अवश्य ही वैक्सीन लगवाएं।  


पुलिस, प्रशासन संयुक्तत रूप से करेगा चालानी कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने कहा कि मास्क पहनना है जरूरी इससे ही होगी कोरोना से दूरी। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि वह मास्क सिर्फ इसलिए न पहने कि वह चालान से बचे रहें। वह इसलिए मास्क अवश्य पहनें क्योंकि कोरोनारूपी बीमारी से बचने का एक मात्र उपाय मास्क ही है। और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल से मास्का न पहनने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही शुरू होगी। प्रशासन व पुलिस की टीम संयुक्त रूप से शहर में चालानी कार्यवाही करेगी। उन्हों ने नगर के बाजार में प्रतिष्ठापन  संचालित कर रहे व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वह मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कल से चालानी कार्यवाही शुरू होगी। यदि किसी दुकान में दुकानदार या कर्मचारी मास्के पहने नजर नहीं आए तो दुकान सील करने की कार्यवाही भी की जा सकती है। व्यापार महासंघ के पूर्व महामंत्री घनश्याम बंसल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर हमारे सामने है। उन्होंने शहर के व्यापारियों एवं आम नागरिकों से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है, उन्होंने व्यारपारीबंधुओं से अपील की है कि कोई भी खरीददार बिना मास्क के दुकान पर आए तो उन्हें सामग्री न दें और उन्हें मास्क् पहनने के लिए जागरुक करें। 


कलेक्टर द्वारा जायजा, व्यवस्थाओं के मद्देनजर आवश्यक निर्देश, माधव उद्यान व कलेक्ट्रेट पहुंच मार्ग का निरीक्षण


vidisha news
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने मंगलवार की प्रातः सवा सात बजे अचानक माधव उद्यान में पहुंचकर भ्रमण कर रहे नागरिकों से संवाद कर माधव उद्यान में और क्या व्यवस्थाएं कराए जाना आवश्यक है तथा उपलब्ध व्यवस्थाओं के उपयोगिता के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया है। कलेक्टर श्री भार्गव ने मौके पर मौजूद मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह को उद्यान में साफ सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। माधव उद्यान प्रभारी श्री बिहारी ने माधव उद्यान के सौंदर्यीकरण हेतु संपादित किए गए कार्यो से अवगत कराया है। कलेक्टर श्री भार्गव ने सौंठिया अण्डर ब्रिज से नवीन कलेक्ट्रेट तक पहुंच मार्ग के अधूरे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को उपरोक्त मार्ग शीघ्रतिशीघ्र पूर्ण कराए जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए है। 


अब कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 14 हुई


कोरोना वायरस कोविड 19 के सेम्पलों की अद्यतन प्राप्त रिपोर्ट की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि सायंकाल तक प्राप्त चौथी रिपोर्ट अनुसार जिले में अब कोरोना पॉजिटिव सेम्पलों की कुल संख्या 14 हो गई है। गौरतलब हो कि सायं पांच बजे तक यह संख्या दस थी। जिले में आज प्राप्त 14 पॉजिटिव सेम्पलों की जानकारी इस प्रकार से है। सर्वाधिक सात बासौदा तहसील में प्राप्त हुए है उनमेंं वीजासन मंदिर बरेठ, वार्ड नम्बर 11, वार्ड नम्बर 8, गंजबासौदा, वार्ड नम्बर 13, एसडीएम बंगला के पास, विदिशा तहसील में युवराज क्लब, इन्दिरा काम्प्लेक्स, मोहनगिरी तथा रेल्वे क्वार्टर, विद्या बिहार कालोनी ओर पॉलीवाल कॉलोनी सिरोंज में पॉजिटिव सेम्पल प्राप्त हुए है।


ऑनलाईन फार्म की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2022


जिले के अंतर्गत शासकीय औद्योगिक शासकीय प्रशिक्षण संस्थान विदिशा संचालित ट्रेडो में प्रवेश के रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई गई है। जिसमें एक वर्षीय एक द्विवर्षीय एनसीव्हीचटी और एससीव्हीटी ट्रेडों में वर्ष 2021-2022 में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करने की दिनांक 01 जनवरी 2022 से 15 जनवरी 2022 तक कर दी गई है। एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर पूर्व से रजिस्ट्रेशन आवेदक नई च्वाईस फिलिंग कर अथवा ऐसे आवेदक जिनका एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं है वे आवेदक दिनांक 01 जनवरी 2022 से 15 जनवरी 2022 के मध्या एमपी ऑनलाईन पोर्टल से रिक्त सीटों की जानकारी प्राप्त कर स्पॉट रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग कर प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश हेतु च्वाईस फिलिंग उपरांत संबंधित संस्था  के प्राचार्य द्वारा मैरिट अनुसार दोपहर दो बजे के बाद प्रवेश की कार्यवाही की जावेगी। प्रत्येक दिवस में नई च्विईस फिलिंग मान्य  होगी।   रिक्त सीटों की जानकारी अनुसार डीएमसी के लिए 17, वेल्डर के लिए 08, कोपा के लिए 10, एमएमव्ही के लिए 05, प्लम्बर के लिए 19 हैं। संस्था में रिक्त स्थान ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।


वाहन चालकों हेतु निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर


स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्स व के अंतर्गत व्यावसायिक वाहन चालकों हेतु निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा ने बताया कि परिवहन आयुक्तु मप्र के निर्देशानुसार स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश भर में 09 जनवरी 2022 को व्यवसायिक वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बस स्टै्ण्ड में श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के सहयोग से किया जा रहा है। संस्था ने यूनियन के वाहन चालकों को निर्धारित समय पर अधिक से अधिक संख्या  में उक्त  शिविर में भेजकर निःशुल्क परीक्षण कराने की अपील की गई है।


12 स्थलों पर एक साथ स्वरोजगार, रोजगार दिवसों का आयोजन


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग में दिए गए निर्देशो के अनुपालन में विदिशा जिले में की गई तैयारियों की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी जनपद पंचायत, नगरीय निकाय क्षेत्रों में एक साथ स्वरोजगार, रोजगार दिवस का आयोजन 12 जनवरी को जनपद पंचायत मुख्यालयों पर किया जाएगा। कलेक्टर श्री भार्गव ने स्वरोजगार, स्वरोजगार दिवसों के आयोजन व उद्धेश्यों की प्राप्ति हेतु जनपद पंचायत, निकायवार, नोडल अधिकारी नियुक्ति के भी आदेश जारी कर दिए है। समस्त नोडल अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में स्थित शासकीय, निजी, बैंको एवं स्वरोजगार योजनाओं से जुडे़ समस्त विभागो से समन्वय कर आयोजन तिथि 12 जनवरी को जनपद पंचायत मुख्यालय पर स्थल का चयन कर स्वरोजगार, स्वरोजगार दिवस के आयोजन में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन इत्यादि योजनाओं के लाभांवित हितग्राहियों को स्वीकृति, वितरण पत्र स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरण कराना सुनिश्चित करेंगें। आयोजन स्थलों पर मुख्यमंत्री जी के संदेश का सीधा प्रसारण हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे साथ ही सम्पन्न हुई कार्यवाही का समुचित विवरण हितग्राहियों के लाभांवित होने की जानकारी सहित कार्यक्रम के जिला समन्वयक, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक श्री पीडी वंशकार को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक जनपद के लिए स्थानीय जनपद सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार निकाय क्षेत्रों में स्थानीय मुख्य नगरपालिका अधिकारी को जबकि नगर पंचायतों में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को नोडल अधिकारी के दायित्व सौंपे गए है। जनपद पंचायत क्रमशः गंजबासौदा, ग्यारसपुर, सिरोंज, लटेरी, कुरवाई, नटेरन तथा नगरपालिका परिषद गंजबासौदा, सिरोंज के अलावा नगर पंचायत क्रमशः ग्यारसपुर, लटेरी, कुरवाई एवं शमशाबाद में उपरोक्त आयोजन एक साथ नियत तिथि को सम्पादित होगा।


औद्योगिक भू-खण्डो के ई नीलामी से आवंटन हेतु आवेदन आमंत्रित


विदिशा जिले के औद्योगिक क्षेत्र कंजना, तहसील बासौदा में औद्योगिक भू-खण्ड आवंटन हेतु उपलब्ध भू-खण्डो की ई नीलामी के माध्यम से आवंटन प्रक्रिया पांच जनवरी से पोर्टल पर प्रारंभ होगी कि जानकारी देते हुए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री पीडी वंशकार ने बताया कि भू-खण्ड हेतु ई-नीलामी की प्रमुख शर्ते पोर्टल https://mptenders.gov.in  पर उपलब्ध है। भू-खण्डो का आवंटन मध्यप्रदेश एमएसएमई औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2021 के तहत किया जाएगा। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री वंशकार ने बताया कि प्रत्येक भू-खण्ड हेतु आवेदन शुल्क पांच हजार रूपए, जिसमें जीएसटी पृथक से देय होगी। आवेदन शुल्क वापिस नही की जाएगी। आवेदन शुल्क के अतिरिक्त आवेदित भूमि हेतु आवेदन दिनांक को प्रचलित प्रब्याजी की 25 प्रतिशत अग्रिम  राशि ऑन लाइन जमा करनी होगी। जो आवंटन के समय समयोजन योग्य होगी। नीलामी के लिए बेस प्राईस भूखण्ड की प्रब्याजी तथा विकास शुल्क का योग होगा। ई-नीलामी में भाग लेने के लिए क्लास थ्री डिजिटल सिग्नेचर होना आवश्यक है।

कोई टिप्पणी नहीं: