ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास ही मेरा लक्ष्य है - विधायक शशांक भार्गव
जनजागरुकता का संदेश लेकर बाजार में पैदल निकले कलेक्टंर एसपी और जनप्रतिनिधिगण
- व्यापारियों व आम नागरिकों को मास्क वितरित किए, शहरवासियों से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने की अपील
- बिना मास्क दुकान पर आने वाले खरीददारों को सामग्री न देने की अपील
कोविड-19 की तृतीय लहर को दृष्टिगत रखते हुए आज मंगलवार को कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य श्री मुकेश टण्डेन, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला?, एसडीएम श्री गोपालसिंह वर्मा के अलावा व्यापारी व अन्य जनप्रतिनिधियों ने पैदल बाजार में निकलकर विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठान संचालित कर रहे व्यापारियों एवं बाजार में खरीददारी करने आने वाले आम नागरिकों से मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है। इस दौरान शहर के व्यापारियों से अपील की गई है कि वह दुकान पर कार्यरत लोगों और दुकानों पर पहुंचने वाले ग्राहकों को मास्क पहनने के लिए कहें और सोशल डिस्टेन्सिग का पालन कराएं। यदि कोई ग्राहक मास्कर पहनकर नहीं आए तो उसे किसी भी प्रकार की खरीददारी न करने दें। अधिकारीगणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा माधवगंज से लेकर बड़ा बाजार तक शहर के व्यापारियों एवं आम नागरिकों को जनजागरुकता का संदेश दिया गया है।
जनजागरुकता अभियान चलाएं, मास्क अवश्य पहनें- कलेक्टर श्री भार्गव
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव विदिशा शहर के समस्त व्यापारी बंधुओं से अपील की है कि कोरोना से बचने के लिए जनजागरुकता अभियान चलाना पड़ेगा। दुकानदार और दुकान पर आने वाले ग्राहक मास्क अवश्य लगाएं और सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करें। जो भी व्यक्ति बिना मास्क के बाजार में खरीददारी करने आए उन्हें सामग्री न दें। कलेक्टर श्री भार्गव ने वैक्सीनेशन से वंचित रह गए लोगों से कोविड-19 के पहले व दूसरे डोज लगवाने की अपील करने के साथ ही पालकों से अनुरोध किया है कि वह अपने बच्चे जिनकी उम्र 15 से 18 वर्ष है उनका टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि जो बच्चे पढ़ाई नहीं भी कर रहे हैं वह भी नजदीकी स्कूल के टीकाकरण में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद टीकाकरण कराएं।
कोरोना गाइडलाइन का पालन करें- श्री टण्डन
नगर के बड़ा बाजार में कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान जिला क्राईसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य श्री मुकश टण्डन ने शहर के व्यापारियों एवं आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी पूर्व की भांति जानते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर में व्यापारियों व आम नागरिकों ने किस प्रकार मास्क पहने थे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया था। उसी तरह इस बार भी सभी को पहले की तरह ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। ताकि कोरोना पर हमारी जीत हो सके। श्री टण्डन ने आमजनों से आग्रह किया है कि उनके घर-परिवार में यदि कोई व्यक्ति ने वैक्सीनेशन के पहला या फिर दूसरा डोज नहीं लगवाया है तो वह अवश्य ही वैक्सीन लगवाएं।
पुलिस, प्रशासन संयुक्तत रूप से करेगा चालानी कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने कहा कि मास्क पहनना है जरूरी इससे ही होगी कोरोना से दूरी। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि वह मास्क सिर्फ इसलिए न पहने कि वह चालान से बचे रहें। वह इसलिए मास्क अवश्य पहनें क्योंकि कोरोनारूपी बीमारी से बचने का एक मात्र उपाय मास्क ही है। और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल से मास्का न पहनने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही शुरू होगी। प्रशासन व पुलिस की टीम संयुक्त रूप से शहर में चालानी कार्यवाही करेगी। उन्हों ने नगर के बाजार में प्रतिष्ठापन संचालित कर रहे व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वह मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कल से चालानी कार्यवाही शुरू होगी। यदि किसी दुकान में दुकानदार या कर्मचारी मास्के पहने नजर नहीं आए तो दुकान सील करने की कार्यवाही भी की जा सकती है। व्यापार महासंघ के पूर्व महामंत्री घनश्याम बंसल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर हमारे सामने है। उन्होंने शहर के व्यापारियों एवं आम नागरिकों से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है, उन्होंने व्यारपारीबंधुओं से अपील की है कि कोई भी खरीददार बिना मास्क के दुकान पर आए तो उन्हें सामग्री न दें और उन्हें मास्क् पहनने के लिए जागरुक करें।
कलेक्टर द्वारा जायजा, व्यवस्थाओं के मद्देनजर आवश्यक निर्देश, माधव उद्यान व कलेक्ट्रेट पहुंच मार्ग का निरीक्षण
अब कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 14 हुई
कोरोना वायरस कोविड 19 के सेम्पलों की अद्यतन प्राप्त रिपोर्ट की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि सायंकाल तक प्राप्त चौथी रिपोर्ट अनुसार जिले में अब कोरोना पॉजिटिव सेम्पलों की कुल संख्या 14 हो गई है। गौरतलब हो कि सायं पांच बजे तक यह संख्या दस थी। जिले में आज प्राप्त 14 पॉजिटिव सेम्पलों की जानकारी इस प्रकार से है। सर्वाधिक सात बासौदा तहसील में प्राप्त हुए है उनमेंं वीजासन मंदिर बरेठ, वार्ड नम्बर 11, वार्ड नम्बर 8, गंजबासौदा, वार्ड नम्बर 13, एसडीएम बंगला के पास, विदिशा तहसील में युवराज क्लब, इन्दिरा काम्प्लेक्स, मोहनगिरी तथा रेल्वे क्वार्टर, विद्या बिहार कालोनी ओर पॉलीवाल कॉलोनी सिरोंज में पॉजिटिव सेम्पल प्राप्त हुए है।
ऑनलाईन फार्म की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2022
जिले के अंतर्गत शासकीय औद्योगिक शासकीय प्रशिक्षण संस्थान विदिशा संचालित ट्रेडो में प्रवेश के रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई गई है। जिसमें एक वर्षीय एक द्विवर्षीय एनसीव्हीचटी और एससीव्हीटी ट्रेडों में वर्ष 2021-2022 में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करने की दिनांक 01 जनवरी 2022 से 15 जनवरी 2022 तक कर दी गई है। एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर पूर्व से रजिस्ट्रेशन आवेदक नई च्वाईस फिलिंग कर अथवा ऐसे आवेदक जिनका एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं है वे आवेदक दिनांक 01 जनवरी 2022 से 15 जनवरी 2022 के मध्या एमपी ऑनलाईन पोर्टल से रिक्त सीटों की जानकारी प्राप्त कर स्पॉट रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग कर प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश हेतु च्वाईस फिलिंग उपरांत संबंधित संस्था के प्राचार्य द्वारा मैरिट अनुसार दोपहर दो बजे के बाद प्रवेश की कार्यवाही की जावेगी। प्रत्येक दिवस में नई च्विईस फिलिंग मान्य होगी। रिक्त सीटों की जानकारी अनुसार डीएमसी के लिए 17, वेल्डर के लिए 08, कोपा के लिए 10, एमएमव्ही के लिए 05, प्लम्बर के लिए 19 हैं। संस्था में रिक्त स्थान ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।
वाहन चालकों हेतु निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्स व के अंतर्गत व्यावसायिक वाहन चालकों हेतु निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा ने बताया कि परिवहन आयुक्तु मप्र के निर्देशानुसार स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश भर में 09 जनवरी 2022 को व्यवसायिक वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बस स्टै्ण्ड में श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के सहयोग से किया जा रहा है। संस्था ने यूनियन के वाहन चालकों को निर्धारित समय पर अधिक से अधिक संख्या में उक्त शिविर में भेजकर निःशुल्क परीक्षण कराने की अपील की गई है।
12 स्थलों पर एक साथ स्वरोजगार, रोजगार दिवसों का आयोजन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग में दिए गए निर्देशो के अनुपालन में विदिशा जिले में की गई तैयारियों की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी जनपद पंचायत, नगरीय निकाय क्षेत्रों में एक साथ स्वरोजगार, रोजगार दिवस का आयोजन 12 जनवरी को जनपद पंचायत मुख्यालयों पर किया जाएगा। कलेक्टर श्री भार्गव ने स्वरोजगार, स्वरोजगार दिवसों के आयोजन व उद्धेश्यों की प्राप्ति हेतु जनपद पंचायत, निकायवार, नोडल अधिकारी नियुक्ति के भी आदेश जारी कर दिए है। समस्त नोडल अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में स्थित शासकीय, निजी, बैंको एवं स्वरोजगार योजनाओं से जुडे़ समस्त विभागो से समन्वय कर आयोजन तिथि 12 जनवरी को जनपद पंचायत मुख्यालय पर स्थल का चयन कर स्वरोजगार, स्वरोजगार दिवस के आयोजन में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन इत्यादि योजनाओं के लाभांवित हितग्राहियों को स्वीकृति, वितरण पत्र स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरण कराना सुनिश्चित करेंगें। आयोजन स्थलों पर मुख्यमंत्री जी के संदेश का सीधा प्रसारण हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे साथ ही सम्पन्न हुई कार्यवाही का समुचित विवरण हितग्राहियों के लाभांवित होने की जानकारी सहित कार्यक्रम के जिला समन्वयक, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक श्री पीडी वंशकार को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक जनपद के लिए स्थानीय जनपद सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार निकाय क्षेत्रों में स्थानीय मुख्य नगरपालिका अधिकारी को जबकि नगर पंचायतों में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को नोडल अधिकारी के दायित्व सौंपे गए है। जनपद पंचायत क्रमशः गंजबासौदा, ग्यारसपुर, सिरोंज, लटेरी, कुरवाई, नटेरन तथा नगरपालिका परिषद गंजबासौदा, सिरोंज के अलावा नगर पंचायत क्रमशः ग्यारसपुर, लटेरी, कुरवाई एवं शमशाबाद में उपरोक्त आयोजन एक साथ नियत तिथि को सम्पादित होगा।
औद्योगिक भू-खण्डो के ई नीलामी से आवंटन हेतु आवेदन आमंत्रित
विदिशा जिले के औद्योगिक क्षेत्र कंजना, तहसील बासौदा में औद्योगिक भू-खण्ड आवंटन हेतु उपलब्ध भू-खण्डो की ई नीलामी के माध्यम से आवंटन प्रक्रिया पांच जनवरी से पोर्टल पर प्रारंभ होगी कि जानकारी देते हुए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री पीडी वंशकार ने बताया कि भू-खण्ड हेतु ई-नीलामी की प्रमुख शर्ते पोर्टल https://mptenders.gov.in पर उपलब्ध है। भू-खण्डो का आवंटन मध्यप्रदेश एमएसएमई औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2021 के तहत किया जाएगा। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री वंशकार ने बताया कि प्रत्येक भू-खण्ड हेतु आवेदन शुल्क पांच हजार रूपए, जिसमें जीएसटी पृथक से देय होगी। आवेदन शुल्क वापिस नही की जाएगी। आवेदन शुल्क के अतिरिक्त आवेदित भूमि हेतु आवेदन दिनांक को प्रचलित प्रब्याजी की 25 प्रतिशत अग्रिम राशि ऑन लाइन जमा करनी होगी। जो आवंटन के समय समयोजन योग्य होगी। नीलामी के लिए बेस प्राईस भूखण्ड की प्रब्याजी तथा विकास शुल्क का योग होगा। ई-नीलामी में भाग लेने के लिए क्लास थ्री डिजिटल सिग्नेचर होना आवश्यक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें