सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 जनवरी 2022

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जनवरी

वार्षिक परीक्षाओं और खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी एवं खिलाडिय़ों सहित एनसीसी गार्ड हुए सम्मानित

  • युवा पीढ़ी में थी गहन आस्था वे स्वयं भी थे युवा युवाओं को स्वामी जी का करना चाहिए अध्यायन-गौरव सन्नी महाजन

sehore news
सीहोर। बुधवार को सौभाग्य पेलैश में स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा उत्सव के रूप में मनाते हुए प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गौरव सन्नी महाजन सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को दो सत्रों में कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों सहित खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवा प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों और एनसीसी गार्डस को गौरव सन्नी महाजन के द्वारा शीड स्मृति चिंह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी और माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर गौरव सन्नी महाजन के द्वारा किया गया। विद्यार्थियों खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए श्री महाजन ने कहा की भारतीय नवजागरण के अग्रदूत, भारतीय सभ्यता संस्कृति धर्म और अध्यात्म की अनमोल विरासत को विश्व पटल पर सम्मानित करने वाले महान चिंतक स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति के सर्वाधिक प्रेरक पुंज और अनुकरणीय आदर्श थे उन्होंने सनातन हिन्दू धर्म के सच्चे व वास्तविक स्वरूप को उसकी पवित्रता और शुचिता को दुनिया के सामने प्रखरता के साथ प्रस्तुत किया। स्वामी विवेकानंद की भारत की युवा पीढ़ी में गहन आस्था थी और वे स्वयं भी युवा थे युवाओं को स्वामी जी का अध्यायन करना चाहिए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में निजी और शासकीय स्कूलों के बच्चों को आमंत्रित किया गया था। सभी सम्मानित होले वाले विद्यार्थियों के नाम भी शीड एवं सम्मान पत्र पर उल्लेखित किए गए है। श्री महाजन के द्वारा सभी सम्मानित हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई। 


कार्यकर्ताओं ने मानवता के लिए किया रक्तदान एनएसयुआई ने मनाई स्वामीविवेकानंद की जयंती


sehore news
सीहोर। एनएसयुआई कार्यकर्ताओं ने मानवता के लिए स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान किया। जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को एनएसयुआई जिला उपाध्यक्ष मनीष मेवाड़ा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की स्वामी विवेकानंद केवल भारत के हीं नहीं दुनिया के संत योगी पुरूष थे। उन्होने अंग्रेजों को भी अपना शिष्य बनाया था। भारत की शिक्षा दीक्षा को समृद्र पार तक पहुंचाया था। एनएसयुआई जिला महासचिव प्रमोद वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उन्होने कहा की स्वामी विवेकानंद एैसे संत थे जिन्होने दुनिया में भारतीय संरुकृति का प्रसार किया। स्वामीजी ने भक्ति के साथ युवा शक्ति को भी एकत्रित किया। विद्यार्थियों के लिए स्वामी विवेकानंद महत्वपूर्ण व्यक्तित्व है। रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से पार्षद विवेक राठौर,एनएसयुआई जिलाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, तुलसी राठौर, गौरव सक्सेना, सुमित नर्रे, सोनू विश्वकर्मा, यश यादव, तनिष त्यागी, अभिषेक लोधी, सिद्धांत राय, राहुल भावसार, अमित धनवरे, अभिलाभ मेवाड़ा, आनंद वर्मा, रवि पाटीदार, हरिओम वर्मा, दीपेश मेवाड़ा, र्सौरभ मीणा, सीताराम गौर, रोमी यादव, शुभव पुरविया, तरूण चौरसिया,ऋषि स्वामी, राजू ठाकुर, विशाल राठौर, हर्षित बैरागी, गब्बर मीना आदि उपस्थित रहे।


खंगराले के प्रयासों से जाटव समाज के शमशान घाट मेें लगेगा हेंडपंप


सीहेार। थुना पचामा मुरली ग्राम के पास स्थित जाटव समाज के शमशान घाट में सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले एवं क्षेत्रीय पार्षद आरती खंगराले के द्वारा जाटव समाज के तत्कालीन अध्यक्ष के द्वारा जिले के कलेक्टर को दह संस्कार में शामिल होने वाले नागरिकों की परेशानी को देखते हुए नवीन हेडपंप खनन तथा पुराने चालू बोर को आसामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थर मिटटी डाल कर बंद कर दिया था जिस को सफाई कर पुन: बोर मोटर डालकर चालू कराए जाने की मांग की जा रही थी उक्त समस्या को देखते हुए सीहेार जिले के लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एमसी अहिरवार के द्वारा उपयंत्री एनआर अहिरवार राजेंद्र वर्मा, हेंडपंप मेकेनिक गणेश सोनी को शमशान स्थल भेजकर कार्ययोजना बनाने के निेर्दश दिए। कार्य योजना के बाद नवीन हेंडपंप लगाए जाने तथा पुराने बोर की सपुाई कराए जाने पुन: बोर चालू कराए जाने की कार्ययोजना तैयार की गई। इस मौके पर धनश्याम जाटव, राजकुमार मेकेनिक, प्रदीप करगईया, पन्नालाल खंगराले, मनोहर मंगरोलिया, भवंरलाल मंगलोरिया, धन्नालाल परचौले, मुन्नालाल निरंजन, रतन दिवान रज्जू जाटव, रामदयाल कचनेरिया, मनोज फरेला, अर्जुन जाटव, चुद्रशेखर टिमरई, विनोद ठेकेदार, चंचल महोबिया, नवीन महोबिया आदि मौजूद रहे। 


बुजुर्गो को चुप नहीं बैठना चाहिए सभा में द्रोपती चिल्लाती रहीं भीष्मपिता भी चुप रहे जिससे महाभारत हो गया-पंडित रविशंकर तिवारी

  • भारतीय संस्कृति में नारी को देवी माना गया है लेकिन सर्वाधिक नारी का अपमान 

सीहोर। भारतीय संस्कृति में नारी को देवी माना गया है लेकिन सर्वाधिक नारी का हीं हर जगह अपमान अत्याचार हो रहा है। नारियों पर अत्याचार हो तो घर के बुजुर्गो को चुप नहीं बैठना चाहिए द्रोपती भरी सभा में चिल्लाती रहीं दुशासन ने चीरहरण कर दिया भीष्मपिता भी चुप रहे जिससे भीषण महाभारत हो गया। नारी का अपमान किया तो महाभारत होना निश्चित है उक्त विचार भागवत भूषण पंडित रविशंकर तिवारी ने हनु़मान फाटक पर आयोजित श्रीमदभागवत कथा के दूसरे दिन बुधवार को श्रद्धालुओं के मध्य  शुकदेव परिक्षित श्राप महाभारत प्रसंग के दौरान व्यक्त किए। हनुमान फाटक मंदिर परिसर में भावसार समाज महिला मंडल के द्वारा सात दिवसीय संगीतमय कथा का आयोजन कराया जा रहा है। यजमानों के द्वारा भागवत जी की विधिवत पूजा अर्चना कराई गई। समस्त देवी देवताओं को कथा श्रवण के लिए आहवान किया गया। कथा प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक सुनाई जा रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रह है। पंडित रवि शंकर तिवारी ने बताया की गुरुवार श्री वामन अवतार, रामजन्म श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, शुक्रवार को श्रीकृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा शनिवार छप्पन भोग, महा रासलीला और रविवार को रुकमणी मंगल,विवाहोत्सव होगा इसी प्रकार सोमवार को सुदामा चरित्र, राजा परिक्षित मोक्ष की कथा श्रद्धालुओं के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। 


फौजी की स्मृति में महोडिय़ा में निकाली गई तिरंगा झंडा यात्रा कैंडलजलाकर दी ग्रामवासियों ने दिवांगत मोरसिंह को श्रद्धांजली

  • महोडिय़ा के बेटे फौजी मोर सिंह को शहीद का दर्जा देने की मांग 

sehore news
सीहोर। महोडिय़ा में तिरंगा झंडा यात्रा निकाली गई। ग्रामवासयिों ने गांव के बेटे दिवांगत फौजी मोरसिंह की स्मृति में श्रद्धाजंली कार्यक्रम का आयोजन किया। कैंडल जलाकर सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरूषों और बच्चों ने मोरसिंह के चित्र के समक्ष विन्रम श्रद्धांजली अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत और छुटटी पर गांव पहुंचे भारतीय सेवा के वीर जवानों का सम्मान भी किया गया। ग्रामवासियों द्वारा सेना हेडक्वाटर और केंद्र सरकार से महोडिय़ा के बेटे फौजी मोर सिंह को शहीद का दर्जा देने की मांग की गई। गांव के श्रीराम मंदिर से मंगलवार की रात युवा नेता अंकित धनगर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और देश भक्त ग्रामवासियों के द्वारा भगवान की पूजा अर्चना कर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। तिरंगा यात्रा गांव के प्रमुख मार्गो से होकर श्रद्धांजली कार्यक्रम स्थल देवनारायण मंदिर परिसर पहुंची। तिरंगा यात्रा में बच्चे कैंडिल और तिरंगे लेकर चल रहे थे भारत माता की जय और जय जवान जय किसान के नारे लगाए जा रहे थे। अनेक ग्रामीणों के द्वारा वीर सैनिक मोर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पंजाली अर्पित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता अंकित धनगर ने कहा की मीर सिंह धनगर का जन्म सीहेार जिले के ग्राम महोडिय़ा में हुआ था जिस के बाद वह पढ़ाई के लिए अपने मामा के यह शाजापुर जिले के ग्राम रनायल चले गए थे। चार वर्ष पहले हीं मोर सिंह भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। अरूणाचल प्रदेश में हुए सड़क हादसे में डयूटी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी लेकिन सेना  और केंद्र सरकार ने उनको शहीद घोषित नहीं किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रानू व्यास,राम सिंह, सुनील राय, लाल सिंह, राजमल धनगर, हेमराज सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल रहे।


कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बनाई 21 फीट की स्वामी विवेकानंद रंगोली


sehore news
सीहोर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय कलामंच के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानंद की 159 वीं जन्म जयंती बुधवार को हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर मंत्री हर्षित मेवाड़ा के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद कॉलेज परिसर में 21 फीट की स्वामी विवेकानंद जी की रंगोली सजाई गई। कॉलेज प्राचार्य और कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्राचार्य योगेश शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की विद्यार्थियों को स्वामी जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए स्वामी जी का जीवन प्रेरणादायक है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री हर्षित मेवाड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की स्वामीजी की तरह हम सभी को लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए हम इधर उधर की बातों में अपने लक्ष्य से भटक जाते है। स्वामी जी का पूरा जीवन हीं विद्यार्थियों के लिए खुली किताब है हमें उनसे सीखने की जरूरत है। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष विशाल यादव,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आकाश शर्मा, सौरभ ,हरीश, अनुराग ,हरमेश, अजय , आदि शर्मा , विशाल , समय पारिक, संस्कार,जतीन , विनय , नीरज ,मोहित पलक अभिषेक , हेमंत, रितीश  नगर छात्रा प्रमुख अभिलाषा जोशी , स्नेहा ,तिथि , अदिति , नैंसी , पलक , नैना , तनु, काजल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे


टीकाकरण अभियान के तहत 2820 लोगों ने लगवाया कोविड टीका


जिले में टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को कुल 2820 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। सुबह 08 बजे से ही लोग कोविड का टीका लगवाने टीकाकरण केंद्र पहुंचे। स्वास्थ्य अमले द्वारा घर-घर जाकर भी टीकाकरण किया गया।


जिले में जनपदवार टीकाकरण की स्थिति

जिले में कुल 2820 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए जिले में कुल 104 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए। आष्टा में 505, बुधनी में 578, इछावर में 337, नसरूल्लागंज में 424, श्यामपुर में 588 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 388 नागरिकों का टीकाकरण किया किया गया।


रोजगार मेले में आए 444 युवक-युवतियो का प्रारंभिक चयन कर 74 को मिली नौकरी


उद्यम क्रान्ति रोजगार दिवस के अवसर पर टाउन हॉल परिसर में रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में 15 कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 444 युवक-युवतियो का प्रारंभिक चयन किया गया एवं 74 आवेदकों को ऑफर लेटर प्रदान किये गये। टाउन हॉल परिसर में आयोजित रोजगार मेले में शिवशक्ति बायो प्लांटेक भोपाल ने 16 युवक-युवतियो का प्रारंभिक चयन कर 10 युवक-युवतियो को ऑफर लेटर प्रदान किए। इसी प्रकार सेल मेन्‍युफेक्‍चरिंग कंपनी मेहतवाडा ने 07 का प्रारंभिक चयन कर 07 को,  ट्राईडेट ग्रुप बुदनी ने 13 का प्रारंभिक चयन कर 06 को, वर्धमान फेब्रिक्‍स बुदनी ने 12 का प्रारंभिक चयन कर 06 को, लॉयन फेब्रिक्स प्राईवेट लिमिटेड सीहोर ने 09 का प्रारंभिक चयन कर 09 को, सेनापति सिक्योरिटी सर्विसेस सीहोर ने 32 का प्रारंभिक चयन कर 07 को, भारतीय जीवनबीमा निगम ने 51 का प्रारंभिक चयन कर 01 को, वेल्सपन इण्डिया प्रा.लि. भोपाल ने 16 का प्रारंभिक चयन कर 02 को, मारूति नंदन आईटी एकेडमी सीहोर ने 30 का प्रारंभिक चयन कर 06 को, नेक्सटजी प्रा.लि. ने 11  का प्रारंभिक चयन कर 04 को, आइसेक्ट रोजगार मंत्र वाल्वो आयशर प्लांट भोपाल ने 37 का प्रारंभिक चयन कर 08 को, बेस्टिज प्राइवेट लिमिटेड सीहोर ने 120 का प्रारंभिक चयन कर 08 युवक-युवतियो को रोजगार प्रदान किया गया। यह रोजगार मेला जीएमडीआईसी श्री अशोक श्रीवास्तव एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम कुमार धुर्वे द्वारा आयोजित किया गया।


जिले में 11 जनवरी को 19 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले

जिले में 11 जनवरी को 1266 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें 19 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 55 हो गई है।


रोजगार मेले में आए कम्पनियों के स्टॉलों का किया निरीक्षण


sehore news
नगर के टाउन हॉल परिसर में 12 जनवरी को स्वरोजगार-रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले में अनेक कम्पनियों द्वारा स्टॉल लगाए गए।  कम्पनियों द्वारा युवाओं का पंजीयन किया गया तथा प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, आष्टा विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह ने रोजगार मेले में आई कम्पनियों के कर्मचारियों से युवक-युवतियो को रोजगार देने के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और उन्हें जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कहा।


अंकुर अभियान के तहत किया गया पौधारोपण


रोजगार मेले के अवसर पर सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, आष्टा विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय एवं कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर ने टाउन हॉल परिसर में अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण किया। पौधारोपण के साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।


रोजगार दिवस के अवसर पर स्वरोजगार-रोजगार मेला आयोजित, जिले के 6875 हितग्राहियों को 36 करोड़ 75 लाख रुपए ऋण स्वीकृत


sehore news
रोजगार दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय स्वरोजगार-रोजगार मेला टाउन हॉल में आयोजित किया गया। मेले में 100 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। जिले 6875 हितग्राहियों को 36 करोड़ 75 लाख 21 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया। रोजगार मेले का शुभारंभ सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर तथा सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह ने किया। इस अवसर पर सीहोर विधायक श्री राय तथा आष्टा विधायक श्री मालवीय ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में नए क्षेत्र तथा नए अवसरों की तलाश  के साथ ही कई नई योजनाएं बनाकर युवाओं को रोजगार-स्वरोजगार उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोजगार दिवस के अवसर पर जिले के 6875 हितग्राहियों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के माध्यम से युवा स्वयं का रोजगार स्थापित कर दूसरे लोगों को भी रोजगार देने वाले बने। विधायक श्री राय तथा श्री मालवीय ने हितग्राहियों को स्वरोजगार योजनाओं के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए। कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह ने कहा कि जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पूरी गंभीरता से जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। रोजगार दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन सीधा प्रसारण देखा तथा सुना गया। इस अवसर पर श्री सीताराम यादव, श्री राजकुमार गुप्ता एवं श्री कमलेश कटारे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।


6875 युवाओं को स्वरोजगार-रोजगार

जिले के 6875 हितग्राहियों को 36 करोड़ 75 लाख 31 हजार रूपये की  राशि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण स्वीकृत की गई। इसमें मुद्रा योजना के तहत 5094 हितग्राहियों को 24 करोड़ 64 लाख रुपए, पीएम स्वनिधि योजना के तहत 610 हितग्राहियों को 83 लाख 40 हजार, एनआरएलएम के 420 समूहों को 8 करोड़ 5 लाख 12 हजार,  यूएलएम के तहत 71 हितग्राहियों को 94 लाख 50 हजार, एनयूएलएल के 35 समूहों को 54 लाख 56 हजार, सीएम स्ट्रीट वेंडर्स योजना के तहत 594 हितग्राहियों को 59 लाख 40 हजार तथा प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के तहत फाइव वन हितग्राहियों को एक करोड़ 14 लाख 33 हजार रुपए ऋण राशि स्वीकृत की गई है।


रोजगार मेले का आयोजन

जिला रोजगार कार्यालय द्वारा अप्रैल 2021 से दिसंबर 2021 तक 72 रोजगार मेले आयोजित किए गए। इन मेलों में 4582 युवक-युवतियों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया तथा 2842 युवक-युवतियों को ऑफर लेटर प्रदान किया गया। इसी तरह स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 3612 युवक-युवतियों को 11 करोड़ 5 लाख 61 हजार रुपए ऋण राशि स्वीकृत की गई। इसमें 10 करोड़ 75 लाख 59 हजार रूपये की  ऋण राशि वितरित की गई।


निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश, सीईओ श्री सिंह ने किया बुधनी के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण


जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह ने बुधनी के ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होने ग्रामीण क्षेत्रो में चल रहे निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीईओ श्री सिंह ने ग्राम वासियों से चर्चा कर हितग्राही मूलक योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को ग्राम वासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान श्री सिंह ने ग्राम मालीबाँया में निर्माणाधीन सीएलएफ भवन का निरीक्षण किया तथा कार्य को समय-सीमा में पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री सिंह द्वारा जनपद पंचायत बुधनी में ग्रामीण विकास विभाग के उपयंत्रियों,  एडीईओ,  पीसीओ के कार्यों समीक्षा भी की गई। समीक्षा के दौरान अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराने तथा अपूर्ण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान श्री सिंह ने सभी को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संतुष्टि पूर्ण बंद कराने के निर्देश दिए। सीईओ श्री सिंह ने सतरामऊ ग्राम में सड़क पर फैल रहे पानी की उचित निकासी के लिए पंचायत को नाली निर्माण कराने के निर्देश दिए। सीईओ श्री सिंह ने ग्राम पंचायत सनखेड़ी के ग्राम समनापुर स्थित दिगंबर धाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण यथाशीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने ग्राम पंचायत डोबी में निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण भी किया तथा कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान श्री सिंह साथ जनपद पंचायत बुधनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश सराठे , सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, क्षेत्रीय उपयंत्री तथा सेक्टर प्रभारी भी मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं: