रविवार को 9.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले की तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर रविवार नौ जनवरी को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राजेश राम ने बताया कि जिले में आज 9.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। रविवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में सात मिमी, बासौदा में 9.8 मिमी, कुरवाई में 32.2 मिमी, सिरोंज मेंं सात मिमी, ग्यारसपुर में दो मिमी, गुलाबगंज में 12 मिमी, नटेरन मेंं 20 मिमी तथा पठारी में छह मिमी वर्षा दर्ज हुई है इसके अलावा शमशाबाद एवं लटेरी तहसील में वर्षा नगण्य रही।
ओलावृष्टि से हुई क्षति की प्रारंभिक जानकारी, सर्वे उपरांत प्रदाय की जायेगी सहायता राशि- कलेक्टर श्री भार्गव
आठ जनवरी 2022 की रात्रि में सिरोंज व लटेरी क्षेत्र में ओलावृष्टि से कुल 49 ग्रामों में फसलों को क्षति हुई है। फसलों को हुए नुकसान के संबंध में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने कहा है कि जिन ग्रामों में ओलावृष्टि अथवा बारिश से फसलों को क्षति पहुंची है। उन ग्रामों में शीर्घ अतिशीघ्र फसलों का सर्वे उपरांत नियमानुसार सहायता राशि प्रदाय की जाएगी। लटेरी एसडीएम तन्मय वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आठ जनवरी की रात्रि लटेरी तहसील के अंतर्गत ग्राम चमरउमरिया, झूकरउमरिया, सालरा, हैदरपुर, बनारसी, मुनीमपुर, महोटी, शेरगढ़, वापचा, सईदनगर, गोलाखेड़ा कलां, कोलापुरा, शाहपुरनौआबाद, खेरखेड़ीकलां, औखलीखेड़ा, उमरियामीना, चौपनानौआबाद, मेहमूदगंज, मढावता, मोहनपुरा खुर्द, अलीगंज सहित कुल 21 ग्रामों में ओलावृष्टि एवं अतिवर्षा से फसलों को 10 से 60 प्रतिशत तक की क्षति पहुंची है। उक्त जानकारी नेत्रांकन के आधार पर तैयार की गई है। जिसका सर्वे कराया जाएगा। इसके अलावा सिरोंज एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने जानकारी दी है कि आठ जनवरी 2022 की रात्रि में हुई ओलावृष्टि से सिरोंज तहसील के 28 ग्रामों में फसलें प्रभावित हुई हैं। उन्होंने बताया कि सिरोंज तहसील के हीरापुर, पंडेरा बुरहान, पिपलिया हाट, कंसी, बांसखेड़ी अस्पाल, कुन्दनखेड़ी, बाबुलखेड़ी, झंडवा, मूडराधर्मू, सरेखो, सांकल हवेली, अबुआढाना, मुजफ्फरगढ़, पैकोली, बांसखेड़ी गुगल, पारधा, सुगनयाई, पारधा, दीपनाखेड़ा, सांकला जगथर, प्याराखेड़ी, सनोटी, त्रिभुवनपुर, बुढे़ेना, डेंगरा, सालपुर कलां, रिनिया, करैयाहाट कुल 28 ग्रामों में गत रात्रि हुई ओलावृष्टि से फसलों को क्षति पहुंची है। उक्त ग्रामों में चने व बैर के आकार की ओलावृष्टि होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
मेडिकल कॉलेज के आर्थोपेडिक्स विभाग ने कम समय में 101 आपरेशन सफलता पूर्वक किए
टीएल बैठक आज
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक आज सोमवार को प्रातः 11 बजे से आयोजित की जायेगी।
साठ वर्ष से अधिक आयु के चिंहितों हेतु टीकाकरण आज से
राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार दस जनवरी 22 से कोविड-19 टीकाकरण का प्रिकॉशन डोज हेल्थ केयर वर्कर फ्रंट लाइन वर्कर, एवं 60 वर्ष से ऊपर गंभीर बीमारियों से ग्रस्त कमॉर्डिविटी वाले व्यक्तियों को लगाया जाना निर्धारित किया गया है। स्वास्थ्य विभागध्महिला बाल विकास के अधिकारी कर्मचारी हेल्थ केयर वर्कर की श्रेणी में तथा पुलिस विभाग,जेल, डिजास्टर मैनेजमेंट,राजस्व विभाग, नगरी प्रशासन, पंचायत विभाग,के फ्रंटलाइन वर्कर का बवअपक 19 अंबबपदंजपवद का प्रिकॉशन डोज जिले की चिन्हित स्वास्थ्य संस्थाओं में किया जाना निर्धारित किया गया है । विदिशा शहर में पांच स्थानों पर पूर्व उल्लेखितों का टीकाकरण किया जायेगा उनमें श्रीमंत माधव राव सिंधिया जिला चिकित्सालय विदिशा, अटल बिहारी वाजपेई शासकीय मेडिकल कॉलेज विदिशा, संजीविनी हॉस्पिटलध्पुराना जिला चिकित्सालय विदिशा, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करैया खेड़ा एवं अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहन गिरी के अलावा सभी विकास खंडों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगाया जाना निर्धारित किया गया है। इसके साथ साथ 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण यथावत जारी रहेगा।
शिविर में 110 वाहन चालकों एवं सहयोगियों के नेत्रों का परीक्षण हुआ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें