111 देशों में देखी गई विदिशा की रामलीला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 जनवरी 2022

111 देशों में देखी गई विदिशा की रामलीला

  • 14 जनवरी 2014 से 29 जनवरी 2022 तक का गूगल एनालिटिक्स की रिपोर्ट देखें तो अब तक 111 देशों में देखि गई विदिशा की अनोखी रामलीला

vidisha-ramlila-in-111-nation
कोरोना सक्रमण के चलते भले ही मेला प्रांगण की चार दीवारों में गिने चुने दर्शकों के बीच रामलीला हो रही हो लेकिन ऑनलाइन  विदिशा की श्री रामलीला का लाइव  प्रसारण  किया जा रहा  है प्रसारण रामलीला समिति की वेबसाइट ( www.ramleelavidishamp.org ) पर दुनिया के कई देशों में देखा जा रहा है  , वेबसाइट को 2014 में नि:शुल्क बनाने बाले ई- सुविधा कंपनी के संचालक इंजीनियर बलराम साहू ने बनाया है जिसका उद्धघाटन 2014 में उस समय के तत्कालीन कलेक्टर एवं श्री रामलीला मेला समिति के अध्यक्ष ऐम. बी ओझा ने किया था , वेबसाइट के माध्यम से भारत सहित अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस, बांग्लादेश, बुल्गारिया, बहरीन, बोलीविया, ब्राज़िल, स्विट्ज़रलैंड, चिली,चीन, कोलंबिया, कोस्टा रिका, साइप्रस, चेकिया, डेनमार्क, डोमिनिकन गणराज्य, एलजीरिया, इक्वेडोर,एस्तोनिया, मिस्र, स्पेन, इथियोपिया, फिनलैंड,फ्रेंच गयाना, घाना, जिब्राल्टर यूनान, ग्वाटेमाला, क्रोएशिया हंगरी आदि देशों में देखि गई है


इस साल पकिस्तान सहित 21 देशों में देखि गई  हमारी रामलीला

गूगल एनालिटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार ये पिछले एक वर्ष में देखि गई देशों की संख्या है , यंहा तक की पकिस्तान के लाहौर में भी रामलीला देखि जा रही है  वेबसाइट के माध्यम से भारत सहित क़तर , नेपाल , इंडोनेशिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, हॉगकॉग, जर्मनी, आयरलैंड, फ्रांस, कनाडा, स्वीडन, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, जापान, यूक्रेन, आज़रबाइजान, बेल्जियम, दक्षिण कोरिया, नेपाल, पोलैंड,  आदि सहित 21 देशों में रामलीला देखि जा रही है शहर की यह ऐतिहासिक रामलीला संभवत: देश की एकलौती रामलीला है जंहा करीब एक माह तक चलने बाली लीलाओं की प्रस्तुति मंच की बजाह विशाल मैदान में चलित रूप से दी जाती है

कोई टिप्पणी नहीं: