पटना, 2 फरवरी।आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ललित नारायण मिश्र की 100वीं जयन्ती मनायी गयी।जयन्ती समारोह की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने की। इस अवसर पर ललित बाबू के प्रति श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव श्री तारिक अनवर डा0 ने कहा कि ललित बाबू विकास पुरूष थे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के सदस्य के रूप में उन्होंने स्वतंत्रता से पहले उपेक्षित कोशी एवं मिथिला क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये अनेक कार्यक्रम चलाये। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने कहा कि ललित बाबू के प्रयास से मिथिला पेंटिंग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति और स्थान मिला। रेल एवं सड़क मार्ग के विकास के लिये ललित बाबू ने कोशी एवं मिथिलांचल क्षेत्र में कई योजनाएँ कार्यान्वित कीं। उन्होंने कहा कि आज कृतज्ञ राष्ट्र, ललित बाबू के योगदान को स्मरण कर, उनकी स्मृति को शत-शत नमन करती है। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव श्री तारिक अनवर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा के अलावे कार्यकारी अध्यक्ष डा0 समीर कुमार सिंह, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रजेश पाण्डेय, मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, मुन्ना शाही, कुमार आशीष, ऋषि मिश्रा, गुंजन पटेल, चुन्नू सिंह, अशोक गगन, अरविन्द लाल रजक, शशि कांत तिवारी, मृणाल अनामय, सुधा मिश्रा, ब्रज किशोर सिंह कुशवाहा, उदय शंकर पटेल, वसी अख्तर, मृगेन्द्र सिंह, निरंजन कुमार, निधि पाण्डेय, रूमा सिंह, आयुष भगत, राम बाबू यादव, ग्यासुद्दीन,देवेन्द्र कुमार यादव, संजय कुमार सिंह, प्रफुल्ल कुमार सिंह, रिक्की सिंह, एवं उपस्थित नेताओं ने भी ललित बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
बुधवार, 2 फ़रवरी 2022
बिहार : ललित बाबू की 100वीं जयन्ती मनायी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें