रंगई के पट्टाविहीन परिवारों को न्याय मिलेगा- विधायक शशांक भार्गव
विदिशाः-आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विधायक शशांक भार्गव प्रशासनिक अमले के साथ ग्राम रंगई,बेरखेड़ी, पड़रिया माफ़ी की आम जनता के बीच पहुंचे मूलभूत समस्याएं सुनीं और यथासंभव निराकरण करवाया। ग्राम रंगई में विगत दिनों बेतवा पुल निर्माण की वजह से कुछ परिवारों के घर तोड़ दिए गए थे, इसके बाद गणेश मंदिर के पीछे कच्चे-पक्के मकान बनाकर रह रहे 27 परिवारों को तहसीलदार द्वारा 19 जनवरी को शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए गए थे। नोटिस में 17 फरवरी तक का समय दिया गया था अन्यथा कब्जा हटाए जाने तक पांच सौ रुपए प्रतिदिन के मान से अर्थदंड लगाने का उल्लेख किया गया था।जबकि ये परिवार विगत 30-35 वर्षों से मकान बनाकर इस शासकीय भूमि पर रह रहे हैं और इनमें से 2 परिवारों के मकान प्रम आवास योजना से बने हैं। इन नोटिसों के वितरण से ग्राम वासियों में दहशत का माहौल था। उन्होंने अपनी समस्या से विधायक शशांक भार्गव को अवगत कराया विधायक भार्गव ने आज रंगई पहुंचकर ग्रामवासियों से चर्चा की मौके पर मौजूद पटवारी ने जानकारी लेने पर बताया वरिष्ठ अधिकारी ही इस संबंध में निर्णय ले सकते हैं।विधायक भार्गव ने जिला कलेक्टर को फोनकर समस्या से अवगत कराया।कलेक्टर महोदय ने शीघ्र ही सर्वे करवाकर उसी जगह पर पट्टे वितरण करवाने का आश्वासन दिया।इस तरह विधायक भार्गव के प्रयासों से 27 गरीब परिवार अवसविहीन होने से बचे।ये खबर सुनते ही ग्रामवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई उन्होंने विधायक भार्गव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। ग्राम रंगई में पेयजल संकट को देखते हुए नवीन हैंडपंप उत्खनन के निर्देश दिए साथ ही गांव का नाम नलजल योजना में नाम जुड़वाने का आश्वासन दिया। ग्राम बेरखेड़ी में विधायक निधि से विद्युत ट्रांसफार्मर की स्वीकृति दी।रंगई से बेरखेड़ी सड़क डामरीकरण कार्य के सर्वे के निर्देश दिए। ग्राम पड़रिया माफी में विधायक निधि से विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित करने एवं विधायक निधि की राशि से घाट सुधार कार्य को स्वीकृति दी।शासकीय गोहा सीमांकन के निर्देश पटवारी को दिए। ग्राम रंगई में चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि सरकार का काम गरीबों को आवास देना है आवास छीनना नहीं लेकिन विदिशा में मुख्यमंत्री महोदय के मोह के कारण उल्टी गंगा बह रही है।यहां गरीबों के आशियाने उजाड़े जा रहे हैं। नगरपालिका की अनुमति से एक बेरोजगार युवा दुग्ध संघ पार्लर बनाता है लेकिन भाजपा के भूमाफिया नेताओं की इस जगह पर नजर पड़ने के कारण नगरपालिका अमला जेसीबी से पार्लर तोड़ने आ जाता है।यही हाल रंगई में हैं मंदिर की आड़ में भूमाफिया गरीबों के आवास तोड़कर शासकीय भूमि पर कब्जा करना चाहता है।इस तरह की दमनपूर्ण कार्यवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।रंगई के रहवासियों को न्याय दिलाना मेरी जिम्मेदारी है। पूर्व सरपंच नंदकिशोर शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष दीवान किरार ने कहा हर शोषित-पीड़ित परिवार के साथ विधायक महोदय और पूरी कांग्रेस पार्टी सदैव खड़ी मिलेगी। इस अवसर ग्राम चौपालों को उदयपाल चंदेल, असंगठित कामगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय कटारे,जिनेश जैन,वीरेंद्र कुशवाह,धर्मेंद्र सक्सेना,वीरेंद्र राजपूत,चंदर सिंह राजपूत,हरिसिंह मीणा, परमाल सिंह,रामराज दांगी,सुमित मोतियानी,संयोग जैन,सुनील रघुवंशी,अभिषेक यादव आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सरपंच सुशील वर्मा,तरुण भंडारी,निरंजन दांगी,सुरेंद्र दांगी,ओपी सोनी,दशरथ सेन,अमित चौहान, अनिल जैन,संतोष गौड़,भोलाराम अहिरवार, संजीव प्रजापति,हरिओम किरार,लोकेंद्र मीणा, विपिन यादव,गोलू शर्मा, अभिषेक कुशवाह,दीपक दुबे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
सिंगल क्लिक से बीमा राशि का वितरण आज
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान के द्वारा 12 फरवरी 2022 दिन शनिवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 की बीमा राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से बैतूल जिले में आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा। मुख्यमंत्री जी के लाईव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने, सुनने के प्रबंध जिले में सुनिश्चित किए गए हैं। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि ततसंबंधी कार्यक्रम जिला मुख्यालय परएसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागार में आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत दावा राशि वितरण का सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दोपहर 12 बजे से बेव लिंक या टीवी पर देखा व सुना जा सकेगा। उन्होंने जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों के माध्यम से कृषकों को उक्त कार्यक्रम का प्रसारण दिखाने, सुनाने के लिए ग्राम पंचायतों के सचिवों को अपने स्तर पर पृथक से निर्देश जारी करने के निर्देश जनपदों के सीईओ को दिए हैं।
कलेक्टर श्री भार्गव ने गिरदावरी सहित अन्य कार्यों का जायजा लिया
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने शुक्रवार को गिरदावरी सहित अन्य राजस्व कार्यों का भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने मोतीपुरा, बेरखेड़ी किरार, रूसल्ली गांव का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने स्कूली छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में जानकारियां प्राप्त की। इसके अलावा शैक्षणिक गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु किए गए प्रबंधों से अवगत हुए हैं। उन्होंने शिक्षकों द्वारा सही ढंग से पढ़ाने, समय पर स्कूल खोलने, ड्रेस सायकल वितरण आदि पर चर्चा की है। कलेक्टर श्री भार्गव ने छात्राओं से संवाद कर उनका हौसला अफजाई करते हुए पढ़ाई-लिखाई की ही जानकारी प्राप्त नहीं की बल्कि भविष्य में क्या बनने का लक्ष्य है और उस लक्ष्य की पूर्ती कैसे करोगे पर भी मार्गदर्शन दिया है। कलेक्टर श्री भार्गव ने फसल गिरदावरी का मौके पर निरीक्षण ही नहीं किया बल्कि पंजियों में दर्ज जानकारी का भी अवलोकन किया है। ततसंबंध में उन्होंने संबंधितों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गिरदावरी में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। यदि किन्हीं कारणों से गलत जानकारी अंकित हो गई है तो अभी उसमें सुधार कर लें। इसके बावजूद भी यदि जांच पड़ताल में यदि त्रुटि परिलीक्षित होती है तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री भार्गव को स्थानीय ग्रामीणजनों ने ट्रांसफार्मर की समस्या से अवगत कराया। निदान हेतु मौके पर उर्जा विभाग के अधिकारियों को उन्होंने मोबाइल पर संपर्क कर आवश्यक निर्देश देते हुए शीघ्र-अतिशीघ्र ट्रांसफार्मर की समस्या का निदान कर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री भार्गव ने रूसल्ली गांव में नहर से माइनर नहर अधूरी होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जल संसाधन विभाग की कार्यपालन यंत्री श्रीमती प्रतिभा सिंह को मौके पर पहुंचकर समाधान करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री भार्गव ने आंगनबाड़ी केन्द्रों से मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त की। खासकर बच्चों को पोषण आहार समय पर वितरित हो रहा है कि नहीं आंगनबाड़ी के उन्नयन हेतु जनप्रतिनिधि व अधिकारी गोद लें ताकि समय-समय पर वे स्वयं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपस्थित होकर बच्चों को ओर बेहतर क्या सुविधाएं दी जा सकती हैं के सहभागी बनें। निरीक्षण भ्रमण के दौरान तहसीलदार श्री हर्ष विक्रम सिंह के अलावा राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
सफलता की कहानी : प्रगतिशील कृषक थानसिंह दूसरों के लिए प्रेरणा के सूत्र बनें
- उद्यानिकी और आधुनिक खेती कर हासिल कर रहे हैं अच्छा मुनाफा, जैविक खेती के प्रतीक बने कृषक थानसिंह
विदिशा जिले के उदयगिरी स्थित ग्राम सुनपुरा ग्रंट के कृषक श्री थानसिंह यादव जिले के प्रगतिशील कृषकों में अग्रणी हैं। उद्यानिकी और आधुनिक खेती कर अच्छा मुनाफा हासिल कर रहे हैं। कृषक थानसिंह कहते हैं कि उन्होंने रासायनिक खेती की जगह जैविक कृषि को ज्यादा महत्व दिया है। जैविक खादों का इस्तेमाल कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाले प्रग्रतिशील कृषक श्री थानसिंह ने बताया कि वह अपनी 30 बीघा जमीन पर पहले परंपरागत खेती करते थे। जिसमें उतना मुनाफा नहीं हुआ जो अब आधुनिक खेती में हो रहा है। उन्होंने 5 वीघा में उद्यानिकी खेती शुरू की है। अब किसान उद्यानिकी खेती कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। उद्यानिकी फसल के उत्पादन में सालाना ढाई से तीन लाख रूपये की आमदनी होती है। वहीं गेहूं फसल के उत्पादन में सालाना तीन से चार लाख रूपये का फायदा होता है। इसके अलावा कृषक थानसिंह पशुपालन की और भी अग्रषित हैं। कृषक के पास 12 गाय हैं जिनमें 2 गाय जर्सी, 10 जायसवाल हैं। जिनसे सालाना सवाल लाख रूपये की आमदनी होती है।
उद्यानिकी खेती मुनाफे का स्त्रोत-
कृषक थानसिंह यादव का कहना है कि उन्होंने उद्यानिकी खेती ने मुनाफे के स्त्रोतों में वृद्धि की है नगद राशि हर रोज मिलती है। वह अपनी साढ़े तीन बीघा जमीन पर अमरूद की खेती शुरू की। जिसमें 350 पेड़ लगाए गए। जिसमें अमरूद के इलाहबादी सफेदा, लखनउ 49 एवं व्हीएनआर और ललित किस्म के पौधे लगाए थे। इसके अलावा टमाटर के पौधे भी लगाए गए हैं। टमाटर के पौधों की सिंचाई के लिए ड्रिप ऐरिगेशन टपक सिंचाई का उपयोग किया जाता है। जिससे टमाटर की अच्दी पैदावार होती है और मुझे हर वर्ष अच्दी आमदनी होती है।
शासन की योजनाओं से लाभान्वित-
कृषक श्री थानसिंह यादव ने बताया कि वह खेती के लिए शासन की योजनाओं का लाभ भी मिला है। जिनमें कृषि विभाग की योजनाओं में स्प्रिंगलर पाईप, उद्यानिकी विभाग की योजनाओं में ड्रिप एरिगेशन एवं मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजनांतर्गत किसान को महिन्द्रा कंपनी का ट्रेक्टर फायनेन्स के माध्यम से मिला है। जिसमें ट्रेक्टर की कीमत 7 लाख 30 हजार थी। कृषक को शासकीय अनुदान पर 2 लाख रूपये का अनुदान भी दिया गया है। कृषक थानसिंह यादव ने बताया कि उन्हें शासन की योजनाओं के सहयोग से खेती किसानी में काफी सहायता मिली है। और अब वह कृषि के क्षेत्र में एक उन्नत कृषक हैं।
पुरस्कृत-
कृषक थानसिंह ने बताया कि वे महाराष्ट्र, गुजरात, करनाल, दिल्ली, रायपुर (छत्तीसगढ़) और पूसा नई दिल्ली भी कृषक सम्मेलन के दौरान भ्रमण कर चुके हैं। जहां उन्हें उन्नतशील कृषक के लिए सम्मान भी मिला है। उन्होंने बताया कि सन् 2014 में उन्हें तत्कालीन कृषि मंत्री श्री राधमोहनसिंह के द्वारा दिल्ली में सम्मानित किया था। इसके अलावा वे देश में एक मात्र कृषक हैं जो भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पंजीकृत करनाल में सदस्य हैं। उन्होंने कई किसानों के लिए रास्ते भी निकाले हैं।
आंगनबाड़ी गोद ली-
प्रगतिशील कृषक थानसिंह के द्वारा कृषि ही नहीं बल्कि अन्य सामाजिक सरोकारों के साथ-साथ शासन के अन्य कार्यों में अपना योगदान निस्वार्थ भाव से दे रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन की पहल पर स्वयं आगे बढ़कर ग्राम माधोपुरा की आंगनबाड़ी केन्द्र को गोद लिया है। उनका कहना है कि आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए जो भी आवश्यकताए होंगी उनकी पूर्ति में में पीछे नहीं रहूंगा।
अपरेंटिस ड्राइव का आयोजन
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आईटीआई अधीक्षक श्री एपी श्रीवास्तव ने बताया कि शासकीय औद्योगिक संस्था विदिशा में 15 फरवरी 2022 की प्रातः 9 बजे वोल्वो आयसर भोपाल का अपरेंटिस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। उक्त अपरेंटिस ड्राइव में आईटीआई पास उम्मीदवार जिन्होंने फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मोटर मैकेनिक, डिजल मैकेनिक ट्रडों से आईटीआई किया हुआ है या वे अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके हैं जिनका अंतिम वर्ष का परिणाम आना शेष है तथा जिनकी आयु 25 वर्ष से अधिक ना हो ऐसे उम्मीदवार सम्मिलित हो सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने साथ शैक्षणिक योग्यता के समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति एवं मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा एवं कोविड-19 संबंधी शासन की गाईडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।
सहायक उपकरण परीक्षण हेतु शिविर आज
सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा शनिवार 12 फरवरी को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में प्रातः 11 बजे से वयोश्री योजनांतर्गत वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण आवश्यकता के अनुसार प्रदाय करने हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजन शामिल हो सकेंगे। पंजीयन के लिए वरिष्ठजन अपने साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज की एक फोटो, समग्र परिवार आईडी, बीपीएल राशनकार्ड, आय प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत का प्रमाणीकरण इत्यादि प्रमाण पत्र लेकर उपस्थित हो सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें