उदय अधिकारी 'इंडिया एसएमई एक्सीलेंस अवार्ड-2021' से सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

उदय अधिकारी 'इंडिया एसएमई एक्सीलेंस अवार्ड-2021' से सम्मानित

  • 'इंडिया एसएमई एक्सीलेंस अवार्ड-2021' अवार्ड से 'अल-अज़ीज़ प्लास्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड' राजभवन,मुंबई में सम्मानित

uday-adhikar-honored
मुंबई। राजभवन, मुंबई में 13 फरवरी 2022 को 'एसएमई चैंबर्स ऑफ इंडिया महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल एंड एम्पोवरिंग एसएमई फ़ॉर ग्लोबल कॉम्पीटीटीवनेस इकोनॉमिक डेवलोपमेन्ट एसोसिएशन' द्वारा एकसाथ मिलकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें 'अल -अज़ीज़ प्लास्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड' के चेयरमैन उदय काशीनाथ अधिकारी को 'इंडिया एसएमई एक्सीलेंस अवार्ड-2021' से 'एसएमई ऑफ दी ईयर -इनोवेशन एंड इंवेंशन्स' कैटगरी के तहत राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा सम्मानित किया गया। जिसके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें 'अल -अज़ीज़ प्लास्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड' के चेयरमैन उदय अधिकारी व एमडी सागर अधिकारी ने सभी को धन्यवाद दिया। वैसे अल -अज़ीज़ प्लास्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड' की शुरूआत 1988 में हार्डवेअर इंडस्ट्री में नई क्रांति लाने के लिए किया गया था। इनका मुख्य उद्देश्य है कि हमेशा नई तकनीकों की खोज और उसमें नवीकरण करना। बिजली, पानी और गैस के छेत्र में हमेशा नई खोज करते हैं, जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे और तकनीकी छेत्र में क्रांति आती रहे।देश विदेश में कंपनी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

कोई टिप्पणी नहीं: