यूक्रेन से 219 छात्रों का पहला जत्था मुंबई पहुंचा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 फ़रवरी 2022

यूक्रेन से 219 छात्रों का पहला जत्था मुंबई पहुंचा

first-flight-from-ukrain-to-india-reach-mumbai
मुंबई 26 फरवरी, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में फंसे 219 छात्रों का पहला जत्था विशेष विमान के द्वारा शनिवार को मुंबई पहुंच गया। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के कारण यूक्रेन से छात्रों को निकालना मुश्किल है इसलिए पहले छात्रों को पड़ोसी देश रोमानिया ले जाया गया और वहां से एयर इंडिया के विमान से छात्रों को आज मुंबई लाया गया। जब भारतीय छात्र मुंबई पहुंचे तो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने खुद उनकी अगवानी की और हालचाल जाना। श्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुरुआत से ही इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाई तथा विदेश मंत्रालय और दूतावासों के जरिये सैकड़ों भारतीय छात्र सुरक्षित आ चुके हैं, जिनमें ज्यादातर लड़कियां हैं। जल्द ही और बच्चे वापस आएंगे, जब तक सारे भारतीय छात्र वापस नहीं आ जाते, ये मिशन चलता रहेगा। मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा,“हमारे बच्चे सुरक्षित स्वदेश पहुंच गए हैं। बृहन्नमुंबई (बीएमसी) ने उनकी सुविधा के लिए सभी इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों के अस्थायी तौर पर रहने-खाने, कोरोना टेस्टिंग समेत सभी तरह के इंतजाम बीएमसी करेगी और उसका खर्च भी उठाएगी।” रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से सुरक्षित लाए गए भारतीय छात्रों ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की प्रशंसा की। उनका कहना है कि उनका अच्छे से ख्याल रखा गया, हालांकि अभी भी बहुत से भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं और गोलाबारी के बीच बंकरों में शरण लिए हुए हैं। भारत सरकार उन सभी की सुरक्षित वापसी में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: