पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर नई तारीख का एलान कर दिया है। अब यह परीक्षा आगामी 30 अप्रैल 2022, शनिवार को आयोजित की जाएगी। इसको लेकर परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम उपयुक्त समय पर आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दी जाएगी। जानकारी हो कि, इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को होना था। लेकिन कोरोना सक्रमण के कारण स्थगित कर दिया गया। अब यह परीक्षा अप्रैल में होंगी। इस परीक्षा में कुल 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या करीब 1.82 लाख है। इससे पूर्व इस परीक्षा को लेकर 28 दिसंबर 2021 को रिक्तियों की संख्या बढ़ाई थी। दरअसल,बिहार लोक सेवा आयोग में नियुक्ति के लिए एक विभाग से 4 पदों के रिक्तियों की अधियाचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद इसको वर्तमान वैकेंसी में शामिल कर दिया गया। वहीं, इन पदों को शामिल करने से कुल पदों की संख्या अब 798 हो गई है। इससे पूर्व में कुल 794 वैकेंसी थी। बता दे कि, इसको लेकर अभ्यर्थियों को पहले प्रारंभिक परीक्षा फिर मुख्य परीक्षा उसके उपरांत साक्षात्कार से गुजरना होता है,इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाती है। लेकिन, उससे पहले अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा में सफल होना होगा।
मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022
बिहार : 30 अप्रैल को आयोजित होगी BPSC 67वीं पीटी परीक्षा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें