- नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक का आयोजन
पटना, 25 फ़रवरी, आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिसर और उत्प्रवासी संरक्षी विभाग क्षेत्रीय कार्यालय पटना के संयुक्त तत्वाधान में (21 से 27 तक) आयोजित कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के आज पांचवे दिन 25 फरवरी को तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रथम आयोजन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना द्वारा 75 पासपोर्ट आवेदकों को पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में डाक विभाग एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के हाथों पासपोर्ट वितरित किया गया। मौके पर विदेश मंत्रालय की ओर से क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ताविशी बहल पांडेय द्वारा पुलिस एवं डाक विभाग के अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। दूसरा कार्यक्रम डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र, गोपालगंज के परिसर में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया और तीसरा कार्यक्रम नालंदा विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने 21 फरवरी को कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा प्रतिदिन कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित किये जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें