मधुबनी : जिलाधिकारी ने किया ईसहपुर का दौरा। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

demo-image

मधुबनी : जिलाधिकारी ने किया ईसहपुर का दौरा।

.com/img/a/
मधुबनी, जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने पंडौल प्रखंड के इसहपुर गांव का दौरा किया। बताते चलें कि पिछले दिनों दैनिक अखबारों में ईसहपुर गांव में स्थानीय लोगों द्वारा मिट्टी खुदाई के क्रम में पुरातात्विक महत्व की वस्तुओं के मिलने की खबर प्रकाशित हुई थी। जिलाधिकारी द्वारा इन खबरों का संज्ञान लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा स्थल पर पंहुच कर मिट्टी के बर्तन के अवशेषों और ईंट के टुकड़ों का अवलोकन किया गया। उन्होंने कहा कि मधुबनी की धरती की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि अत्यंत समृद्ध है। ऐसे में यहां खुदाई के दौरान पुरातात्विक महत्व की वस्तुओं का मिलना कोई अप्रत्याशित खबर नहीं है। जहां तक इसहपुर के अवशेषों की बात है। प्रथम दृष्ट्या कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इस संबंध में संबंधित विभाग को शीघ्र ही प्रतिवेदित किया जाएगा। उम्मीद करता हूं कि पुरातत्व की जानकारी रखने वाले लोग इस जगह में मिलने वाली वस्तुओं का आकलन कर करेंगे और उनके निर्णय के आधार पर इसकी पुष्टि की जा सकती है। मौके पर श्री अभिजीत कुमार चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंडौल, श्री नंदन कुमार, अंचल अधिकारी, पंडौल के साथ साथ स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *