मधवापुर : सीएचसी प्रभारी के विरोध में सरपंच पंचों का मौन जुलूस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

मधवापुर : सीएचसी प्रभारी के विरोध में सरपंच पंचों का मौन जुलूस

madhwapur-sarpanch-panch-protest-chc-incharge
मधवापुर/मधुबनी (प्रभु मिश्रा) सीएचसी प्रभारी डॉ कामेश्वर महतो के विरोध में मधवापुर सरपंच बलराम कुमार झा के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर ग्राम कचहरी के सदस्यों द्वारा मौन जुलूस का प्रदर्शन किया गया। ग्राम कचहरी से निकले मौन जुलूस प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न चौक और चौराहों से होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर में आकर समाप्त हुआ । इसी कड़ी में सरपंच झा के द्वारा बीडीओ राजेश कुमार के अनुपस्थित रहने पर मनरेगा पीओ सतीश कुमार को एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया। साथी अनुरोध किया गया की मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी डॉक्टर के ऊपर अभिलंब कार्रवाई हो। कहा गया कि प्रशासन के द्वारा मामले में अगर शिथिलता बरती गई तो हम आगे और सशक्त आंदोलन करने को बाध्य होंगे। एवं अपने ग्राम कचहरी कार्य को बहिष्कार करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा की मुखिया राजेश कुमार के ऊपर से झूठा मुकदमा जल्द वापस हो और दारूबाज सीएचसी प्रभारी डॉ कामेश्वर महतो को पद से हटाया जाय एवं गिरफ्तारी हो। मौके पर सरपंच बलराम कुमार झा,उपसरपंच अतिबुल रहमान,वार्ड पंच क्रमशः आशा देवी,विमला देवी,अशोक साह,सोनी खातून,गुलाब देवी,सोनाबती देवी,सुधा देवी,संगीता देवी सहित अन्य वार्ड पंच मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: