मधुबनी, आज दिनांक 12 फरवरी 2022 को श्री रामप्रीत मंडल, माननीय लोकसभा सदस्य की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, मधुबनी के तत्वावधान में जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति, दिशा, मधुबनी की बैठक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, मधुबनी परिसर स्थित विकास भवन के सभागार में आयोजित हुई। इस बैठक के दौरान जिले के विभिन्न विभागों के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर गहन चर्चा की गई। जिसमें सड़क, स्वास्थ्य, मनरेगा, आवास, पेंशन, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, विद्युत आदि जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे। श्री रामप्रीत मंडल, माननीय लोकसभा सदस्य सह अध्यक्ष, जिला अनुश्रवण समिति (दिशा) के अध्यक्षीय उद्बोधन के बाद बैठक की शुरुआत करते हुए श्री अमित कुमार, भा. प्र. से. सदस्य सचिव, दिशा सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय पर की गई कारवाई के बारे में जानकारी दी गई। इसमें प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना, प्रधान मंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना, सामुदायिक शौचालयों के रख रखाव, नए बायपास सड़कों के निर्माण, पुरानी सड़कों का रखरखाव, सड़कों पर पुल पुलिया निर्माण, योजनाओं के ससमय क्रियान्वयन करने वाली एजेंसी को पुरस्कृत करना व अकारण विलंब कर सरकारी राशि के दुरुपयोग करने वाली एजेंसी पर कड़े कदम उठाए जाने आदि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर न केवल कार्य प्रगति की समीक्षा की गई बल्कि गंभीर और सारगर्भित चर्चा भी की गई। तदनुरूप सदन में उपस्थित सदस्यों द्वारा बारी बारी से विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में सुझाव प्रस्तुत किए गए। जिसे कलमबद्ध कर कार्य आरंभ करने के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। बैठक के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन करते हुए श्री अशोक कुमार यादव, उपाध्यक्ष, दिशा सह माननीय लोक सभा सदस्य ने कहा कि कोरोना की दुरूह परिस्थिति में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी और जिलाधिकारी, मधुबनी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग सहित समस्त जिला प्रशासन ने जिस प्रकार बेहतर भूमिका अदा की है, इसके लिए ये धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जनप्रतिनिधि अथवा सरकारी लोक सेवक सभी जनता के सेवक हैं। ऐसे में ये सभी लोग यदि जिम्मेवारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तो जिले की दशा दिशा में अपेक्षित सुधार लाया जा सकता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बैठक संपन्न हुई, अब निर्णयों पर क्रियान्वयन की आवश्यकता है, ताकि जनता को इनसे मिलने वाले लाभ को सुनिश्चित किया जा सके। उक्त बैठक में श्रीमती शीला मंडल, माननीय परिवहन मंत्री, बिहार सरकार, श्री समीर महासेठ, माननीय सदस्य, बिहार विधान सभा, श्री सुधांशु शेखर, माननीय सदस्य, बिहार विधान सभा, श्रीमती बिंदु गुलाब यादव, अध्यक्ष, जिला परिषद, मधुबनी, श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी सहित नगर पंचायतों के मुख्य पार्षदगण, पंचायत समितियों के प्रमुखगण, जिला परिषद, मधुबनी के सदस्यगण एवं जिले के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारीगण मौजूद थे।
शनिवार, 12 फ़रवरी 2022
मधुबनी : दिशा मधुबनी की बैठक का हुआ आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें