भारत सदैव ही आत्मनिर्भरता को चरितार्थ करता रहा है- डॉ. संगीता भटनागर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

भारत सदैव ही आत्मनिर्भरता को चरितार्थ करता रहा है- डॉ. संगीता भटनागर

  • *स्वयं की प्रतिभा को उभारते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें- नेहा शर्मा, निरीक्षक*

self-depend-india
आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत युवाओं के उन्मुखीकरण  कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय दतिया के सभागार में खेल एवं युवा कार्य मंत्रालय के निर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र दतिया के तत्वावधान में आयोजित किया गया। आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती नेहा शर्मा निरीक्षक महिला थाना दतिया विशिष्टअतिथि डॉ. संगीता जैन प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ. रानू सक्सेना प्रोफेसर, डॉ. हरेंद्र भार्गव प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय पीतांबरा पीठ दतिया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. संगीता भटनागर प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय दतिया ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर अतिथियों द्वारा किया गया तदोपरांत अतिथियों का स्वागत क्रमशः बलबीर पांचाल, डॉ. सजन खत्री सहायक प्राध्यापक,  मैथिलीशरण त्रिपाठी क्रीड़ा अधिकारी, गिर्राज वर्मा  आयुष राय, अभय दांगी, पीयूष राय, अशोक कुमार शाक्य आदि द्वारा किया गया।  मुख्यअतिथि की आसंदी से विचार व्यक्त करते हुए श्रीमती नेहा शर्मा ने स्वयं के कौशल को उभारने व निरंतर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने की अपील की जिससे हम आत्मनिर्भर बन सकें, अन्य किसी पर आश्रित न रहे। अध्यक्षता कर रहे डॉ. संगीता भटनागर द्वारा पुरातन काल से प्रचलित आत्मनिर्भर भारत व आत्मनिर्भरता के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक जानकारी देते हुए हमें  स्वयं को विभिन्न कौशल में पारंगत करने की बात कही साथ ही प्राप्त अवसरों का भरपूर उपयोग करने की बात की। जिला युवा अधिकारी कपिल सेन द्वारा कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आत्मनिर्भर भारत के संदर्भ में व्यापक चर्चा की।  जिला सलाहकार समिति (युवा कार्यक्रम) सदस्य रामजीशरण राय द्वारा आत्मनिर्भरता के प्रति सजग रहने हेतु प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया युवा युवाओं की आत्मनिर्भर भारत में भूमिका को स्पष्ट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मनोहर लाल कुशवाहा अतिथि प्राध्यापक ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं छात्राओं द्वारा अतिथि वक्ताओं से आत्मनिर्भर भारत अभियान पर परस्पर संवाद करते हुए आवश्यक प्रश्न किए, जिनके समाधान अधिवक्ताओं द्वारा सरलता से किए। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त बलवीर पांचाल युवा मंडल सेंमई द्वारा किया गया। उक्त जानकारी युवा मंडल भर्रोली के सरदार सिंह गुर्जर द्वारा दी गई। इस अवसर पर कु. रमा शर्मा, कृतिका पटेल, गौरीशंकर शर्मा लेखाधिकारी, रामसिंह रायकवार, प्रियंका झा, नीलू कुशवाहा, दिव्या बघेल, नैंसी अहिरवार, रागिनी चौधरी, मंजू यादव, अंकिता नामदेव, संजना साहू, कीर्ति कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: