पटना, बिहार के राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री. दीपक प्रसाद एवं प्रधान सचिव , पंचायती राज विभाग, अरविन्द कुमार चौधरी द्वारा पंचायती राज संस्थान पर किया गया विशेष आवरण का विमोचन 24 फरवरी से 27 फरवरी तक चल रहे राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी बिहार डिज़ीपेक्स-2022 के अंतर्गत आज के द्वितीय कार्यक्रम में डाक विभाग द्वारा पंचायती राज्य संस्थान पर एक विशेष आवरण का विमोचन किया गया l इस अवसर पर दीपक प्रसाद, राज्य निर्वाचन आयुक्त ,बिहार मुख्य अतिथि के रूप में एवं अरविन्द कुमार चौधरी, प्रधान सचिव , पंचायती राज विभाग, बिहार तथा दया निधान पांडेय, सचिव , समाज कल्याण विभाग, बिहार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे l डाक महाध्यक्ष अदनान अहमद ने सभी अतिथियों को पौधे और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l अतिथियों ने पंचायती राज्य संस्थान को हमारे समाज में एक विशेष कड़ी के रूप में बताया l इस अवसर पर “जलकाग ( Cormorant) पक्षी ” पर एक ऑडियो पोस्टकार्ड का अनावरण किया गया जिसमे एक QR कोड दिया गया है जिसको स्कैन करने पर जलकाग ( Cormorant) की आवाज सुनाई देती है l डाक विभाग द्वारा विलुप्त होती जा रही जलकाग ( Cormorant) की आवाज लोगों तक पहुचानें की एक अनूठी पहल की गयी है l
शनिवार, 26 फ़रवरी 2022
बिहार : डाक विभाग द्वारा पंचायती राज संस्थान पर हुआ विशेष आवरण का विमोचन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें