बिहार : बिहार के प्रसिद्ध मगही पान पर हुआ विशेष आवरण का विमोचन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

बिहार : बिहार के प्रसिद्ध मगही पान पर हुआ विशेष आवरण का विमोचन

  • मगही पान का माला पहनाकर डाक महाध्यक्ष एवं  अन्य अधिकारीयों को किया गया सम्मानित 

maghi-paan-by-postal
पटना, 25 फ़रवरी, राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘बिहार डिज़ीपेक्स-2022’ (BIHAR DIGIPEX-22)  के  आज दूसरे दिन के प्रथम कार्यक्रम में बिहार के प्रसिद्ध मगही पान पर विशेष आवरण का विमोचन किया गया। वर्ष 2018 में जी आई टैग प्राप्त बिहार का प्रसिद्ध औषधियों गुणों से भरपूर मगही पान पर विशेष आवरण जारी करने का मुख्य उद्देश्य इसे विश्व स्तर पर एक बड़ी पहचान देना है l  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. अरुण कुमार, कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर एवं नन्द किशोर, निदेशक, बागवानी विभाग, बिहार, सावन कुमार, निदेशक, कृषि विभाग, बिहार, एस वि सिंह , क्षेत्रिय निदेशक, कृषि अनुशंधान संस्थान , मीठापुर , पटना  एवं डॉ. आर. नगाराजा रेड्डी, वरीय वैज्ञानिक एवं नोडल अघिकारी, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटिंग युनिट, भा. कृ.अनु.प.-औषधीय.सुगंधिय पादप एवं पान परियोजना, बोरिआवी, आनंद (गुजरात) विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। सभी अतिथियों को डाक महाध्यक्ष अदनान अहमद द्वारा विशेष पौधा देकर सम्मानित किया गया तथा मगही पान उत्पादक कल्याण समिति के अध्यक्ष सुभाष चौरसिया एवं सचिव. रंजित चौरसिया ने डाक महाध्यक्ष को पान का माला पहनाकर सम्मानित किया l इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने मगही पान का आनंद लिया l  


“महिला सशक्तिकरण” एवं “बालिका शिक्षा” विषय पर हुआ विशेष आवरण का विमोचन

बिहार डिज़ीपेक्स-2022 कार्यक्रम के दौरान “महिला सशक्तिकरण” एवं “बालिका शिक्षा” विषय पर विशेष आवरण का विमोचन किया गया l “महिला सशक्तिकरण” जो बिहार के भागलपुर के धरहरा गाँव जहाँ हर बेटी के जन्म पर दस पौधे लगाने की प्रथा है एवं पश्चिमी चंपारण के वगहा गाँव जहाँ बेटियों के विवाह के अवसर पर पोखर दान देने की प्रथा है  तथा “बालिका शिक्षा” पर  विशेष आवरण का विमोचन किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में प्रवीण कुमार सिंह, प्रधान महालेखाकार, पटना, बिहार, सतीश चन्द्र झा , विशेष सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, मिथिलेश मिश्रा, अपर सचिव, वित्त विभाग, बिहार, ताविशी बहल पांडेय, क्षेत्रीय पासर्पोट अधिकारी, पटना विशिष्ट अतिथि थे। इस कार्यक्रम में धरहरा एवं वगहा गाँव के सरपंच एवं मुखिया ऑनलाइन जुड़े रहे l  इस अवसर पर बबिता देवी को पटना के स्वच्छता में अनुकरणीय कार्य हेतु एवं तनु प्रिया को महिला सशक्तिकरण पर विशेष आवरण के प्रारूप बनाने के लिए डाक विभाग द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l 27 फ़रवरी तक चलने वाले राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘बिहार डिज़ीपेक्स-2022’  का विधिवत उद्घाटन  बिहार  के  राज्यपाल  फागू  चौहान के  कर कमलों  द्वारा  24 फरवरी को किया गया था l 

कोई टिप्पणी नहीं: