प्रतापगढ़, आज दिनांक 09.02.2022 को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जारी एक्शन प्लान निर्देशानुसार सम्प्रेक्षण गृह, उपेक्षित गृह एवं शिशु गृह का निरीक्षण कर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। सम्प्रेक्षण गृह में दौराने निरीक्षण 6 बालक विधि से संघर्षरत, 5 बालक उपेक्षित एवं शिशुओं की संख्या शुन्य पाई गई। उपेक्षित बालकों में से 2 बालक स्कुल जाना पाए गए। उपस्थित सभी बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया और अपराध से दूर रहने के बारे में समझाईश की गई। गृह प्रभारी को यह निर्देशित किया गया कि गम्भीरतम अपराध से संबंधित बच्चे जिनकी उम्र 17 वर्ष है उन्हें प्लेस ऑफ सेफ्टी में जेजे एक्ट के अंतर्गत रखा जाना सुनिश्चित करावें। साफ-सफाई एवं बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में वांछित निर्देश प्रदान किये गए एवं राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईडलाईन की सख्ती से पालना करने के संबंध में निर्देश प्रदान किये गए। बच्चों के पुनर्वास के संबंध में यह निर्देशित किया गया कि सीडब्ल्युसी के माध्यम से बच्चों का पुनर्वास किया जावे इस संबंध में जानकारी दी गई।
गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022
प्रतापगढ़ : राजकीय बाल सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें