पटना. असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा श्री राहुल गांधी जी पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री गुंजन पटेल के नेतृत्व में हिमंता बिस्वा सरमा का आज पटना के कारगिल चौक पर पुतला दहन किया गया. दर्जनों की संख्या में उपस्थित युवा आक्रोशित थे और श्री हिम्नता बिस्वा सरमाके पुतले को जूते-चप्पल की माला पहनाकर महिलाओं का अपमान बंद करो, हिमंता बिस्वा सरमा शर्म करो, इस्तीफा दो के नारे लगा रहे थे. प्रदर्शन के बाद संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि अपने आकाओं को खुश करने के लिए और बेरोजगारी-महँगाई जैसी सुलगती मुद्दों से ध्यान हटाने और पद पर बने रहने के लिए असम के मुख्यमंत्री के द्वारा एक ऐसी महिला पर अभद्र टिप्पणी की गई, जिन्होंने प्रधानमंत्री तक के पद को ठुकरा दिया. श्री पटेल ने असम के मुख्यमंत्री पर संवैधानिक पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खोने का आरोप लगाकर इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि यह केवल भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी का अपमान नहीं बल्कि भाजपा के नेताओं का महिलाओं के प्रति गंदी मानसिकता को भी दर्शाता है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक का सुबूत मांगते हैं.हमने कभी पूछा कि वह राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं? एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए हिमंता बिस्वा ने कहा था कि राहुल गांधी एक तरह से आधुनिक समय के जिन्ना हैं.लगता है जिन्ना की आत्मा उनमें घुस गई है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तैयार किए पारिस्थितिकी तंत्र के लोग देश के खिलाफ चीजों को सहन कर सकते हैं, लेकिन वे गांधी परिवार के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उक्त अवसर पर पटना महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री मुकुल यादव, चौधरी चरण सिंह,पूनम यादव, निधि पाण्डे, अभिषेक राज निशांत, विशाल कुमार, मुकेश कुमार, ऋष्भ सहित दर्जनों की संख्या में युवा कांग्रेसजन उपस्थित थे.
बुधवार, 16 फ़रवरी 2022
बिहार : पटना के कारगिल चौक पर पुतला दहन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें