प्रतापगढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार श्री शिवप्रसाद तम्बोली द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित वन स्टॉप सेन्टर का आज औचक निरीक्षण किया गया। दौराने निरीक्षण उपस्थित दिव्या उच्छाना, काउंसलर ने बताया कि कोई महिला अभी सेन्टर में नहीं है। दौराने निरीक्षण सचिव ने उपस्थित कर्मचारी को निर्देश दिये की वन स्टॉप सेन्टर की मंशा के अनुरूप समस्त कर्मचारी तत्परता एवं निष्ठा से पीडित महिलाओं की सहायता करें एवं उनकी समस्याओं का त्वरित रूप से निस्तारण का प्रयास करें। सेन्टर पर सुविधाओं के बारे में पुछने पर जाहिर आया कि पीडित महिलाओं के खाने-पीने हेतु कोई सुविधा महिला के आ जाने के पश्चात् विभाग द्वारा करवायी जाती है। बिस्तर, पलंग आदि की सुविधा होना बताया गया। पीडित महिला को चिकित्सा सहायता विधिक सहायता व परामर्श व सेन्टर में पांच दिन तक आश्रय प्रदान किया जाना बताया गया । उपस्थित स्टॉफ द्वारा वेतन के संबंध में बताया गया कि काफी समय से तीनों काउन्सलरों को वेतन नहीं मिला है इस संबंध में महिला एवं अधिकारिता विभाग, प्रतापगढ से पत्राचार किया जायेगा।
शनिवार, 5 फ़रवरी 2022
Home
Unlabelled
प्रतापगढ़ : अपर सेशन न्यायाधीष ने किया वन स्टॉप सेन्टर का औैचक निरीक्षण
प्रतापगढ़ : अपर सेशन न्यायाधीष ने किया वन स्टॉप सेन्टर का औैचक निरीक्षण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें