मधुबनी, जिला पदाधिकारी मधुबनी द्वारा जिला विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र के माध्यम से विधिवत रूप से अहर्ता प्राप्त अभिभावकों को एक छह माह की बच्ची सुपुर्द की गई। बताते चलें कि बैंगलोर निवासी श्रीमती शिल्पी और श्री श्रीधुन के द्वारा विधिवत रूप से जिला विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, मधुबनी में पल रही छह माह की बालिका आस्था को गोद लिया गया है। दंपति ने जानकारी देते हुए कहा कि हमें एक चार वर्षीय पुत्र है और एक पुत्री की कामना हमेशा से थी। ऐसे में आज हमारी मनोकामना पूर्ण हुई है। जिलाधिकारी ने भी इस मौके पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बालिकाओं के प्रति चाहत से समाज में नारी के विशिष्ट महत्व को समझा जा सकता है। इस परिप्रेक्ष्य में ये दंपति एक उदाहरण के समान हैं। मौके पर श्रीमती शोभा सिन्हा, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, मधुबनी, श्री गोपाल कुमार सिंह, बाल संरक्षण पदाधिकारी, मधुबनी, श्री प्रेम कुमार, समन्वयक, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
बुधवार, 16 फ़रवरी 2022
मधुबनी : छह माह की बालिका आस्था को गोद लिया गया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें