मधुबनी, जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिले में विभिन्न विभागों द्वारा सड़क और भवन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने विंदुवार लंबित सभी मामलों पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से कार्य लंबित रहने के पीछे के कारण की जानकारी प्राप्त की। साथ ही साथ उनके द्वारा जहां कार्य के तकनीकी पहलुओं पर व्यापक निर्देश दिए, वहीं उन्होंने जानबूझकर कार्य को लंबित रखने वाले संवेदकों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य की बारीक जानकारी होने के बाद ही संवेदकों द्वारा संविदा हासिल की गई, और अब वे जल जमाव जैसे बहाने बनाकर कार्य को लंबित नहीं रख सकते। उन्होंने अगली बैठक में सभी लंबित योजनाओं पर की गई कार्रवाई पर विस्तृत प्रतिवेदन उपस्थापित करने के निर्देश भी दिए हैं। उक्त बैठक में श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, मधुबनी, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, मधुबनी, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण प्रमंडल, मधुबनी सहित तकनीकी कार्य में संलग्न जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
शनिवार, 19 फ़रवरी 2022
मधुबनी : जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें