बिहार : परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

बिहार : परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजन

debate-compitition
पटना/सीतामढ़ी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सीतामढ़ी के द्वारा आज 25 फ़रवरी को सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी प्रखण्ड स्थित आदर्श मध्य विधालय, मधुबन में अमृत महोत्सव के तहत कोविड 19 टीकाकरण, मिशन इन्द्रधनुष 4.0 एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डॉ. जनार्दन प्रसाद यादव, अपर चिकित्सा पदाधिकारी, सीतामढ़ी, डॉ. रवींद्र कुमार यादव, डीएमओ, सीतामढ़ी, डॉ. ए के झा , जिला प्रतिक्षण पदाधिकारी, डॉ. एपी झा, प्रभारी चिकित्सा डाधिकारी, बाजपट्टी, एन के राम, सहायक निदेशक, सामाजिक कोषांग, अभिषेक गौतम, जिला युवा पदाधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, अफजल अंसारी, प्रमुख, बाजपट्टी, अनुज कुमार, मुखिया, बनगाँव उत्तरी, नवीन कुमार श्रीवास्तव, यूनिसेफ़, राहुल कुमार, बीएम, केयर इंडिया, कामिनी सिंह,एलएस, ICDS, बाजपट्टी, मणिकांत झा, सामाजिक कार्यकर्ता तथा द्विजेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य आदर्श मध्य विद्यालय मधुबन, बाजपट्टी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया |  इससे पूर्व आदर्श मध्य विधालय, मधुबन,बाजपट्टी के छात्र-छात्राओं के बीच योग शिविर के बाद जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जो बाजपट्टी चौक से विद्यालय तक गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत दल नव सर्वोदय समाज कल्याण संस्थान, सारण द्वारा कोविड 19 टीकाकरण, मिशन इन्द्रधनुष 4.0 एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर आधारित गीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया |  इस कार्यक्रम का विषय प्रवेश करते हुए फील्ड आउटरीच ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अंसारी ने कहा कि 21 फरवरी, 2022 से पूरे सीतामढ़ी जिले में जागरूकता रथ के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में यहाँ परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है |  कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ जनार्दन प्रसाद यादव, अपर चिकित्सा पदाधिकारी, सीतामढ़ी ने कहा कि सीतामढ़ी जिले में अब तक कोविड टीकाकरण लगभग 34 लाख हो चुका है और 15 से 18 वर्ष के बच्चों के बीच लगभग 53 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। अतः  ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में जागरूकता लाने में हम सब सफल होंगे।


डीएमओ, सीतामढ़ी, डॉ. रवींद्र कुमार यादव ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष 4.0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना है। इसके माध्यम से भारत के सारे बच्चों को हर प्रकार के बीमारियों से बचाया जा सकता है, ऐसे कार्यक्रमों से टीकाकरण जागरूकता बढ़ाने में सफलता मिलेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. ए के झा , जिला प्रतिक्षण पदाधिकारी, सीतामढ़ी ने कहा कि टीकाकरण के बारे में इस तरह के जागरूकता अभियान का बहुत असर होता है, ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए, फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सीतामढ़ी का यह कार्यक्रम सराहनीय है | अफजल अंसारी, प्रमुख, बाजपट्टी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा यह जागरूकता अभियान बहुत ही अच्छा है। इससे ग्रामीण लोगों में जागरूकता लाने सफल हो सकते हैं। ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिये |  स्थानीय मुखिया अनुज कुमार ने भारत सरकार के द्वारा ऐसा कार्यक्रम पंचायत में करने के लिए धन्यवाद दिया तथा विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट किया। आदर्श मध्य विधालय, मधुबन, बाजपट्टी के प्राचार्य, द्विजेन्द्र कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों जागरूकता लाने में बहुत लाभ होता है और विद्यालय के बच्चों को भी भारत सरकार के योजनाओं के बारे में पता चलता है एवं अपने अधिकारों के प्रति सजग होते है |  इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया | इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अलतमस वहाब, विकास कुमार, असलम आजाद एवं जीविका दीदी आंगनबाड़ी सेविकाएं व आशा दीदी भी उपस्थित थीं | साथ ही फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सीतामढ़ी के गयास अख्तर, अर्जुन लाल, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे |

कोई टिप्पणी नहीं: